Yashasvi Jaiswal Double Century ने बनाया टेस्ट  क्रिक्रेट में ‘महा रिकॉर्ड’, 214 की पारी ने मचाया तहलका

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Yashasvi Jaiswal Double Century: तीसरे टेस्ट मैच में जयसवाल के बल्ले से जोरदार डबल हंड्रेड आई। लेकिन अब दोहरे शतक के बाद तो जयसवाल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। क्रिकेट में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था जो जयसवाल ने करके दिखा दिया।

Yashasvi Jaiswal Double Century

दरसल क्रिकेट इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के अब जयसवाल के नाम हो चुके हैं। एक सीरीज में अब जयसवाल ने 22 छक्के जड़ दिए और अभी सीरीज जारी है। 1870 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेला गया था और अब तक ऐसा नहीं हुआ है। 147 सालों में पहली बार 22 छक्के एक खिलाड़ी ने एक सीरीज में लगाए हैं। 

अभी 2,530 टेस्ट मैच जारी है और इससे पहले कभी भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया। भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के भी एक पारी में जयसवाल के नाम हो चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर डबल सेंचुरी के दौरान जयसवाल के बल्ले से 12 छक्के निकले। 

इसके अलावा उन्होंने वसीम अकरम के 12 छक्कों की रिकॉर्ड की बराबरी की है। वसीम अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 छक्के एक पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में लगाए थे। एक सीरीज में दो डबल हंड्रेड लगाने वाले वह भारत के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। जयसवाल से पहले इस लिस्ट में विराट कोहली और वीनू मांकड़ का नाम शामिल है। 

इसके अलावा 22 साल की उम्र में एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन भी अब जैसवाल के नाम हो चुके हैं। जयसवाल से पहले 22 साल की उम्र में यह कारनामा द ग्रेट सुनील गावस्कर ने किया था। तो चमत्कार कर दिया है। जयसवाल ने 214 रनों की पारी में जो 12 छक्के लगाए वह भी रिकॉर्ड बना और एक सीरीज में टेस्ट क्रिकेट जब से शुरू हुआ अब तक किसी भी खिलाड़ी ने 22 छक्के नहीं लगाए थे और वह अब जयसवाल के नाम हो चुके हैं। 

तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो जयसवाल ने 236 गेंदों पर 14 चौके और 12 छक्कों की मदद से 214 रन बनाए हैं और यह उनका टेस्ट क्रिकेट में अब सर्वाधिक स्कोर भी बन चुका है। इसके अलावा इंग्लैंड और भारत की सीरीज में जयसवाल का प्रदर्शन देखें तो तीन मैच की तीन पारियों में 545 रन बना चुके हैं। 108 के ऊपर का औसत है। दो सेंचुरी बल्ले से आई है और एक हाफसेंचुरी। 

214 उनका सर्वाधिक है जो राजकोट के मैदान पर आया चौके वह 50 लगा चुके हैं और 22 छक्के जयसवाल के बल्ले से अभी तक आए हैं। तो जयसवाल जो अब टेस्ट के परफेक्ट ओपनर बन चुके हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। चाहे वह एंडरसन हो, चाहे वह रूट हो, चाहे वह कोई भी हो। जयसवाल के आगे कोई भी गेंदबाज जो था वह टिक नहीं पाया। जो बेसबॉल की अकड़ थी वह चेस्ट बॉल ने पूरी ठिकाने लगा दी है। 

यह भी पढ़े:

तो अब देखना होगा कि जयसवाल और कितने नए नए कीर्तिमान बनाते हैं। लेकिन अब 147 सालों में ऐसा कारनामा जो कोई नहीं कर पाया वह सिर्फ जयसवाल ने कर दिखाया। एक पारी में 12 छक्के और एक सीरीज में अभी तक 22 छक्के जो सबसे ज्यादा जयसवाल के बल्ले से निकले हैं। 


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!