आखिर क्यो पानी में ज्यादा देर तक रहने पर हमारे हाथ सिकुड़ जाते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आज मैं आपको एक Interesting Fact के बारे में बताने वाला हूं। अक्सर आप कभी ना कभी तो गर्मी के मौसम में तालाब या नदी या फिर समंदर में डुबकी लगाने का मजा लेने जरूर गए होंगे। अगर आप नहीं गए तो कोई बात नहीं।  घर में भी हम इन दिनों लंबे समय तक नहाते रहते हैं। अकसर बच्चों को हमने ऐसा करते अकसर देखा होगा कि जब वे अपने हाथ को पानी से भरे टब या बाल्टी में डाले रहते हैं। तब पानी में ज्यादा लंबे समय तक रहने पर हमारी उंगलियों की त्वचा क्यों सिकुड़ जाती है?

कभी न कभी आप सभी ने ऐसा होते हुए देखा होगा कि पानी में हमारी उंगलियां सिकुड़ने लगती है। क्या आपने कभी इस बात को जानने की कोशिश की है ऐसा क्यों होता है?

जानिए पानी में क्यों सिकुड़ती है उंगलियां!

पानी में उंगलियां इस लिए सिकुड़ जाती है क्योंकि इससे पानी के अंदर किसी भी चीज को पकड़ने में आसानी होती है। किसी भी चीज पर हमारी ग्रिप अच्छी बनती है। जैसे ही पर्यावरण में परिवर्तन होता है हमारा शरीर उस अनुसार खुद को ढ़ालने लगता है ताकि हम अच्छे से Survive कर सकें। यह एक विकासवादी प्रतिक्रिया है जो कि हमारे Nervous System के कारण होता है।

यह भी पढ़े :- अंटार्कटिका को रेगिस्तान क्यों कहते हैं , नहीं सुना होगा पहले।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इस विषय पर कई शोध भी हो चुके हैं जिससे यह बात साबित हो गई है कि पानी में बहती हुई या डुबी हुई वस्‍तुओं को हम सूखी उंगलियों की तुलना में सिकुड़न वाली उंगलियों से 12 प्रतिशत तेजी से पकड़ सकते हैं। यानी गीली उंगलियों से हम ज्यादा अच्छे तरीके से गीले वस्तुओं को उठा सकते हैं।

आपको ये Interesting Fact के बारे में जानकार कैसा लगा मुझे Comment Section में जरूर बताएं और ऐसे ही Amazing Fact जानने के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए |


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

1 thought on “आखिर क्यो पानी में ज्यादा देर तक रहने पर हमारे हाथ सिकुड़ जाते हैं”

Leave a Comment

error: Content is protected !!