पीयूष बंसल का जीवन परिचय | Peyush Bansal Biography In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

पीयूष बंसल का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, जाति, उम्र(Peyush Bansal Biography In Hindi, Wiki, Lifetsyle, Girlfriend, Father, Career, Education, Age, Height, Caste, Family, Wife, Networth, Income, Salary, Shark Tank Judge)

पीयूष बंसल के बारे में कौन नहीं जानता है। पियूष बंसल लेंसकार्ट/ Lenskart के CEO और फिलहाल के समय में शार्क टैंक रियलिटी शो के जज भी हैं। पियूष बंसल भारत देश के एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं जिन्होंने लेंसकार्ट कम्पन की खोज की और फिलहाल के समय में यह बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियों के पार्टनरशिप में भी है और यह बहुत से बिजनेस में भी साझेदारी किए हुए हैं। पियूष बंसल जब चर्चित होने लगे थे। जब यह शार्क टैंक में जज के तौर पर काम करने लगे। इसके बाद लोगों ने इनको अधिक प्यार और सम्मान दिया और इसके बाद यह बहुत ही फेमस होने लग गए। पियूष बंसल ने अपने बिजनेस लाइफ के करियर में बहुत सी ऐसी चीजें करी जो कि बहुत ही अनोखी थी अगर आप भी पियूष बंसल की पूरी बायोग्राफी के बारे में जानना चाहते हैं, पूरे परिवार के बारे में जानना चाहते हैं और उनके पूरे करियर की लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े हमने पीयूष बंसल के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी है।

Table of Contents

पीयूष बंसल का जीवन परिचय(Peyush Bansal Biography In Hindi)

Peyush Bansal Biography In Hindi
पूरा नामपीयूष बंसल
उपनामपीयूष
जन्म तिथि26 अप्रैल 1985
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
उम्र(2023)37 साल
राशिमकर राशि
पेशा बिजनेसमैन और लेंसकार्ट कंपनी के फाउंडर
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितिविवाहित
भाषाहिंदी और इंग्लिश
होम टाउननई दिल्ली, भारत

कौन है पीयूष बंसल(Who is Peyush Bansal)

पियूष बंसल भारत के बहुत ही बड़ी कंपनी लेंसकार्ट के सीओ/CEO है। लेंसकार्ट एक ऑनलाइन कंपनी है जो कि ऑनलाइन चश्मे बेचती है इसी के साथ साथ पियूष बंसल Sonyliv के Shark Tank रियलिटी टीवी शो के जज भी है और यह उस शो में अपना काम बहुत ही अच्छा कर रहे हैं जिनके बाद इन्हें बहुत ही प्रशंसा और प्यार मिल रहा है।

पीयूष बंसल का जन्म और परिवार(Peyush Bansal Family Details)

पिताबाल किशन बंसल(चार्टेड अकाउंटेंट)
माताकिरन बंसल(गृहणी)
पत्नीनिमिशा बंसल
बच्चेएक बेटा है।
भाई-बहनएक बड़ा भाई और एक बहन नेहा बंसल है।

पीयूष बंसल का जन्म 26 अप्रैल 1985 को दिल्ली में हुआ था इनके परिवार की बात करें तो उनके परिवार में इनके माताजी पिताजी,बहन और भाई है। इनके पिता का नाम बाल किशन बंसल है इनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं जो कि किसी फर्म के लिए काम किया करते थे। इनके माता का नाम किरण बंसल है जो की एक सिंपल House Wife है और इनकी बहन का नाम नेहा बंसल है। पियूष बंसल का एक भाई भी है पर उनका नाम अभी तक डिस्क्लोजर नहीं किया हुआ है इसलिए हम उनका नाम नहीं बता पाएंगे।

यह भी पढ़े: गौतम अडानी का जीवन परिचय

शारीरिक विशेषताएं(Physical Status)

शरीर का आकारफिट
आंख का रंगकाला
लंबाई5 फीट 9 इंच
बालो का रंगकाला
वजन78 किलोग्राम

पीयूष बंसल की शिक्षा(Peyush Bansal Education)

शैक्षिक योग्यतामैकगिल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री(2002-2006) और आईआईएम बंगलौर से MPEFB(2008-2009)
स्कूल नामडॉन बॉस्को स्कूल, दिल्ली
कॉलेज नाममैकगिल यूनिवर्सिटी ,कनाडा
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM), बेंगलुरु

पीयूष बंसल की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई और शुरुआत की पढ़ाई Don Bosco School से की थी। यहां तक की पूरी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद पीयूष बंसल ने आगे की पढ़ाई कंप्लीट करने के लिए मैकगिल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जो कि कनाडा में है। कनाडा की इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद पीयूष बंसल ने वहां से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की और वहां से ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने बेंगलुरु के IIM कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करी।

पीयूष बंसल की पसंदीदा और प्यारी चीजें(Peyush Bansal Favourite Things)

फेवरेट रंगनीला
फेवरेट क्रिकेटरज्ञात नही
फेवरेट चश्मे की ब्रांडलेंसकार्ट
फेवरेट इंडियन एक्टरज्ञात नहीं
फेवरेट इंडियन एक्ट्रेसज्ञात नही
फेवरेट फूडभिंडी
फेवरेट खेलक्रिकेट 
शौकघूमना, लिखना, किताबे पढ़ना

पीयूष बंसल की सबसे महंगी चीजे(Peyush Bansal Most Expensive Things)

पीयूष बंसल का आलीशान घर(Peyush Bansal House)

पीयूष बंसल का दिल्ली में एक आलीशान बंगला है। इस घर का इंटीरियर बहुत ही आलीशान है इसमें लगे हुए झूमर, फर्नीचर और भी अन्य चीजे इस घर को अच्छा और खूबसूरत बनाती है। इस घर कीमत करोड़ों में है।

पीयूष बंसल कार कलेक्शन(Peyush Bansal Car Collection)

BMW 7 Seriesकीमत 1.70 करोड़ रुपए
Custom-Made BMW Sedanकीमत मार्केट प्राइस से अधिक है।

यह भी पढ़े: मुकेश अंबानी की सफलता की कहानी

पीयूष बंसल का करियर(Peyush Bansal Career)

पीयूष बंसल ने अपनी पूरी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद वह अपने करियर की शुरुआत करने में लग गए। पियूष बंसल ने अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद सबसे पहले नौकरी अमेरिका में की थी जो कि एक माइक्रोसॉफ्ट प्रोग्राम मैनेजर की नौकरी थी। कुछ दिनों तक तो ठीक चल रहा था लेकिन उसके बाद जैसे ही पियूष बंसल ने वहां की नौकरी छोड़ी। उसके बाद पीयूष बंसल सीधे उस नौकरी को छोड़कर भारत वापस आ गए और उन्होंने अब यह सोच लिया था कि उन्हें अब नौकरी नहीं करनी है उन्हें अब कोई बिजनेस करना है

2007 में SearchMyCampus को पहले व्यावसायिक पोर्टल के रूप में पेश किया। यह एक छात्र Classified प्लेटफॉर्म था जिसमें आवास के अलावा Accommodation, Books, Parttime Jobs, Carpooling और internship के अवसर आदि चीज़ो से जुड़ी जानकारियां शामिल थी। इस स्टार्टअप को शुरू करने का यही मकसद था की छात्रों को उनकी किसी भी समस्या में मदद की जा सके। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे कुछ टाइम बाद अपनी एक कंपनी खोली जिसका नाम लेंसकार्ट है और आप आज उसके बारे में जान सकते हैं कि लेंसकार्ट कितनी बड़ी कंपनी बन चुकी है।

Lenskart की शुरूआत

Lenskart का नाम जिस तरह आज के समय पर चल रहा है ऐसा शुरू से नहीं था पियूष बंसल ने अपनी इस कंपनी को बड़ा करने के लिए बहुत मेहनत और बहुत समय भी लगाया है। पियूष बंसल जैसे ही अमेरिका से नौकरी छोड़ कर आए थे उन्होंने यह ठान लिया था कि उनको अब नौकरी तो करनी नहीं है उन्हें अब कोई बिजनेस करना है और जैसे ही पियूष बंसल ने अपनी लेंसकार्ट कंपनी की खोज करी थी तो उन्होंने पहले दिन से ही सोच लिया था कि उनको कुछ बड़ा करना है लेकिन वह बड़ा उनको Step by Step करना है अच्छे तरीके से करना है।

जिस समय पियूष बंसल ने अपने लेंसकार्ट कंपनी को स्टार्ट किया था सबसे पहले शुरू में वह सिर्फ चश्मे के लेंस ही बेचा करते थे और इसी काम से उन्होंने लेंसकार्ट कंपनी को शुरू किया था। जैसे जैसे दिन बीते पियूष बंसल ने लेंस के साथ-साथ चश्मा बेचना भी शुरू कर दिया था और उनकी वेबसाइट और फेमस होने लग गई और इसी को देखके पीयूष बंसल ने सोचा कि हमें और भी वैरायटी निकालनी चाहिए इसके बाद अब lenskart स्टाइलिश चश्मे, फैंसी चश्मे, पार्टी वियर चश्मे इन सब चीजों को बेचना शुरू कर दिया था।

जिसके बाद जब भी कोई ऑनलाइन चश्मे खरीदने की सोचता तो सबसे पहले लेंसकार्ट का नाम ही आता क्योंकि इन्होंने उस समय इतना नाम बना लिया था जो कि इनके काम के हिसाब से बहुत बढ़िया था। वर्तमान समय की देखें तो लेंसकार्ट के पास इस समय 5000 से ज्यादा चश्मो की वैरायटी है और यही एक कारण है कि लेंसकार्ट इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है।

लोगों का लेंसकार्ट के प्रति इतना प्यार यूं ही नहीं मिला क्योंकि लेंसकार्ट ने इसी प्यार के साथ-साथ चश्मो की वैरायटी भी निकाली थी अगर आप कोई एक चश्मा खरीदते हैं तो कम से कम आप को उसके साथ 45 तरह की प्रोडक्ट और एसेसरी देखने को मिलती है और यह काम सिर्फ फिलहाल के समय में मार्केट में लेंसकार्ट कर पा रहा है यही एक कारण है लेंसकार्ट कंपनी का इतना बड़ा होने का और पियूष बंसल के इतने बड़ा विजन होने का तो अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हमने पीयूष बंसल की लाइफ के बारे में और भी कुछ इस आर्टिकल में बताया है।

Lenskart के उत्पाद और सेवाएं

Lenskart क्या है आपको पता ही है हमें बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है कि लेंसकार्ट क्या करता है और क्या नहीं सभी अच्छे से जानते हैं कि जब भी कोई ऑनलाइन चश्में खरीदने की बात आती है तो सबसे पहले लेंसकार्ट का ही नाम आता है। लेंसकार्ट के पास वर्तमान समय में 5000 से ज्यादा अधिक वैरायटी के चश्मे है और यह अपने कस्टमर को एक सेटिस्फेक्शन देता है। लेंसकार्ट बहुत से तरह के चश्मे बेचता है जैसे कि धूप के चश्मे, स्टाइलिश चश्मे, पार्टीवियर चश्मे। आप जिस तरह के चश्मे लेना चाहते हैं ले सकते है। लेंसकार्ट बहुत से चश्मो पर कुछ दिनों का फ्री ट्रायल भी देता है जिसमें अगर आपको चश्मे पसंद ना आए तो आप उस चश्मे को आसानी से वापस करवा सकते हैं और अपनी अमाउंट को वापस ले सकते हैं लेंसकार्ट इसी के साथ-साथ होम ट्रायल भी देता है जिसमें लेंसकार्ट के बंदे आपके घर पर चश्मा लेकर आएंगे और आप की फिटिंग को देखेंगे जिससे कि आप घर बैठे अपना चश्मा मंगवा सकते हैं।

वैसे तो ऑनलाइन जब भी आप लेंसकार्ट से चश्मे खरीदते हैं तो आपको एक स्क्रीन मॉडलिंग के जरिए आसानी से अपना साइज़ पता चल जाता है जिससे कि आपको बाद में चश्मे की साइज को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती और अगर होती भी है तो लेंसकार्ट उसको रिटर्न कर देता है अगर आप किसी भी वैरायटी का चश्मा लेते हैं तो उस वैरायटी में भी 45 से अधिक वैरायटी उस चश्मे के लिए लेंसकार्ट प्रदान करता है अगर आप उनको लेना चाहे तो आसानी से ले सकते हैं। Lenskart के पास इतनी वैरायटी है की आपको अपनी पसंद की जो डिजाइन है या फिर स्टाइल है आपको आसानी से मिल जाएगी।

लेंसकार्ट ने किया इन स्टार के साथ काम

लेंसकार्ट ने बहुत से बड़े बड़े बॉलीवुड और अन्य स्टार ks साथ Ad शूट की है। उन्होंने बहुत से बड़े बड़े स्टार के साथ काम किया है। लेंसकार्ट ने कैटरीना कैफ के साथ एक AD किया था। उसने कैटरीना कैफ लेंसकार्ट के प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही थी। उसके बाद इन्होंने अभी कियारा आडवाणी को पार्टनर बनाया है। कियारा ने भी लेंसकार्ट के लेंस की Ad की है। हाल ही में लेंसकार्ट ने करण जौहर के साथ एक Ad बनाया है। जिसमे लेंसकार्ट की 3 Day Delivery के बाते में बताया गया है।

Lenskart 3 Day Delivery

Lenskart ने हाल ही में एक करण जोहर अभिनेता के साथ एक ad बनाया है जिसमे पीयूष बंसल और करण जोहर लेंसकार्ट की 3 Day Delivery के बारे में बात कर रहे होते है। 3 Day Delivery का मतलब यह कि अब लेंसकार्ट से आप जो भी ऑर्डर करेंगे उसकी डिलिवरी आपको 3 दिन के अंदर मिल जाएगी अगर यह डिलिवरी आपको 3 दिन के अंदर नही मिलती है तो आपको आपके इस प्रोडक्ट के पैसे नहीं देने होंगे। वह प्रोडक्ट आपको फ्री की मिल जायेगा।

यह भी पढ़े: Bata कैसे बनी India की No. 1 Brand?

पीयूष बंसल शार्क टैंक इंडिया शो के जज

पियूष बंसल लेंसकार्ट के सीईओ होने के साथ-साथ फिलहाल के समय में Shark Tank  रियलिटी टीवी शो के जज भी है यह शो sonyliv पर आता है। Shark Tank  शो के जज पीयूष बंसल इस समय बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं जिनके बाद इन्हें और भी ज्यादा प्रशंसा और प्यार मिल रहा है।

पियूष बंसल इस शो में आने के बाद बहुत ही फेमस होने लग गए थे यही उनकी एक बहुत बड़ी वजह है कि लोग उन्हें इस वजह से और ज्यादा जानने लगे हैं कि वह Shark Tank जैसे बड़े शो के जज हैं।

Shark Tank एक रियलिटी टीवी शो है जो कि Sonyliv पर आता है इस शो में बिजनेस रिलेटेड बात होती है। इसमें नए-नए जो यूथ होते हैं वह अपने बिजनेस मॉड्यूल को लेकर आते हैं और जिस भी जज को उनका बिजनेस मॉडल पसंद आता है वह उसमें इन्वेस्ट करते हैं और इससे उन कंटेस्टेंट को फायदा होता है जो कि नए रहते हैं और अपने बिजनेस के लिए किसी भी स्पॉन्सर को ढूंढते हैं क्योंकि उनके पास इतना फंड नहीं रहता कि वह अपना बिजनेस शुरू कर पाए इसलिए उनको बहुत आसानी हो जाती है अपना बिजनेस शुरू करने में इसी के साथ साथ जो शो के जज रहते हैं उन्हें भी उसी कंपनी में पार्टनरशिप मिल जाती है जो कि भविष्य में एक बड़ी कंपनी होने वाली होती है।

पीयूष बंसल की बात करें तो यह Shark Tank  के सीजन 2 के सबसे अमीर जजों में से एक है क्योंकि इनकी टोटल नेटवर्थ 600 करोड रुपए से भी अधिक है और यह लगातार बढ़ती जा रही है इसी कारण यह सबसे अमीर जजों में से एक है। पीयूष बंसल ने शो के इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने पैसे तो लेंसकार्ट से कमा लिए थे लेकिन उनको उनकी पहचान और इतना प्यार इस शो में आने के बाद से ही मिला है क्योंकि उनको पहले इतना प्यार नहीं देखने को मिलता था क्योंकि उनका सारा प्यार सिर्फ लेंसकार्ट को मिलता था उनको थोड़ा कम लोग जाना करते थे पर जब से उन्होंने इस शो के जज की कुर्सी संभाली है वह अधिक चर्चा में आने लग गए।

पीयूष बंसल की कुल संपत्ति(Peyush Bansal Networth)

सैलरी50 करोड़ रुपए से अधिक
महीने की इनकम3 से 4 करोड़ रुपए
शार्क टैंकएक एपिसोड की 7 लाख रुपए फीस
पीयूष बंसल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए
लेंसकार्ट नेटवर्थलगभग 37,000 करोड़ रुपए

पीयूष बंसल की सफलता के तीन कारण

पीयूष बंसल का एक बड़े बिजनेसमैन बनने के पीछे का यही कारण है कि उन्होंने कभी हार नही मानी और हमेशा मेहनत करते रहे।

  • पीयूष बंसल का कहना है कि आप अपने काम को पूरी मेहनत से करोगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
  • कोई भी काम को करने से पहले उसका बैकअप प्लान जरूर बनाए रखना है। अगर वो आइडिया काम नही करता तो आप कैसे और किस आइडिया पर काम करे।
  • दूसरो की बातो पर ध्यान मत दे अपना काम ध्यानपूर्वक करे और किसी को छोटा बड़ा न समझे।

पीयूष बंसल पुरस्कार(Peyush Bansal Award)

2012एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर
2014मार्केटिंग शेरपा ईमेल पुरस्कार
2015इंडिया टीवी युवा पुरस्कार
2019फॉर्च्यून इंडिया के सर्वश्रेष्ठ 40 अंडर 40 उद्यमियों में भी सूचीबद्ध किया गया था।

पीयूष बंसल सोशल मीडिया अकाउंट(Peyush Bansal Social Media Account)

Instagram 748K फॉलोअर
Facebook Lenskart 1.5 मिलियन फॉलोअर
Twitter 176K फॉलोअर

Peyush Bansal Social Media Account Link

InstagramClick Here
FacebookClick Here
TwitterClick Here

यह भी पढ़े: कपिल शर्मा की सफलता की कहानी

FAQ(Peyush Bansal Biography In Hindi)

पीयूष बंसल की उम्र कितनी है?

37 साल

पीयूष बंसल की पत्नी का क्या नाम है?

निमिशा बंसल।

पीयूष बंसल की नेटवर्थ क्या है?

83 मिलियन डॉलर इंडियन रुपए में 600 करोड़ रुपए है।

पीयूष बंसल के पिता कोन है?

पीयूष बंसल के पिता का नाम बाल किशन बंसल है इनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं जो कि किसी फर्म के लिए काम किया करते थे।

निष्कर्ष(Peyush Bansal Biography In Hindi)

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने पीयूष बंसल का जीवन परिचय, उम्र, लाइफस्टाइल, नेटवर्थ, करियर, फैमिली और भी अन्य जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आपको यह पोस्ट अच्छी अच्छी लगी होगी यदि अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी साइट TheHindiFact का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
धन्यवाद।

HomepageClick Here
Follow Google NewsClick Here
Join Telegram ChannelClick here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!