दोस्तो आज के इस लेख में हम Pattabhiraman नाम के इस व्यक्ति के बारे में बताने वाले है कैसे इस व्यक्ति को इंग्लिश लेक्चरर की नौकरी छोड़ के रिक्शा चलाना पड़ा(How to Become an English Lecturer Auto Driver). दोस्तो ये कहानी है बेंगलुरु के रहने वाले 74 साल के Pattabhiraman की। जिन्हे किस्मत ने English Lecturer से ऑटो ड्राइवर बना दिया।
कैसे बना English Lecturer एक Auto Driver
कुछ साल पहले Pattabhiraman को M.A और M.Ed की डिग्री होने के बावजूद भी कर्नाटक में कही पर भी नौकरी नहीं मिली और उनकी यही मायूसी उन्हें मुंबई तक ले आई जहा वो एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में अंग्रेजी पढ़ाने लगे लेकिन उनकी सैलरी काफी कम थी और प्राइवेट नौकरी के कारण उन्हें पेंशन भी नही मिल रही थी। लेकिन फिर भी उन्होंने रिटायरमेंट तक मुंबई में ही नौकरी की।
इसके बाद नौकरी छूट गई तो वो वापस बेंगलुरु आ गए और अब वो बेंगुलूर में 14 साल से ऑटो रिक्शा चला रहे है दोस्तो किस्मत भी बड़ी गजब की चीज है कब कहा किसकी किस्मत बदल जाए किसी को पता नही होता। जैसा की आपने Pattabhiraman की स्टोरी में पढ़ा।
यह भी पढ़े : 15 साल का ये भारतीय लड़का बना यूक्रेन में मसीहा
दोस्तो आपकी क्या राय है इसमें हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमे फॉलो कर ले और आपका जो भी सवाल हो कॉमेंट में लिखिए उसका उतार आपको जरूर मिलेगा।
धन्यवाद।