31 Most Sixes Scorer In IPL History (2008-2022) | सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

वैसे तो टी 20 चौके और छक्को के लिए जाना जाता है. मगर जब बात आती है आईपीएल जैसे बड़े लीग की तो यह चौके छक्के का रोमांच और भी बढ़ जाता है. हर खिलाड़ी की कोशिश होती है की वह ज्यादा से ज्यादा छक्के लगाए. दर्शक भी एक मैच में ज्यादा से ज्यादा छक्के लगते हुए देखना चाहते है. वैसे भी जिस खिलाड़ी को मौका मिलता है वो छक्के जड़ने से नहीं चूकता. मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे है जो आईपीएल टूर्नामेंट में कुछ ज्यादा ही छक्के लगाते है तो चलिए जानते है आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के(31 Most Sixes Scorer In IPL History) लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में.

Table of Contents

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 31 खिलाड़ी(Most Sixes Scorer In IPL)

1. क्रिस गेल (Chris Gayle)

क्रिस गेल ने आईपीएल में 2009 से 2021 तक कुल 142 मैच खेले जिसमे उनके बल्ले से 357 छक्के निकले. बता दे की आईपीएल में क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और आरसीबी के लिए खेला है.

2. एबी डिविलियर्स (AB De Villiers)

इस लिस्ट में नंबर दो पर एबी डिविलियर्स आते है. डिविलियर्स ने 2008 से 2021 के बीच कुल 184 आईपीएल मैच खेले जिसमे 170 इनिंग्स में उन्होके बल्लेबाजी करते हुए 251 छक्के लगाए.

3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

229 छक्को के साथ फिलाल रोहित शर्मा आईपीएल में छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 3 नंबर पर आते है. रोहित शर्मा 2022 में आईपीएल का हिस्सा है. ऐसे में उनके छक्को की संख्या बढ़नी तय है. रोहित शर्मा के ये 229 छक्के 214 मैच की 209 इनिंग्स में आए है.

4. एमएस धोनी (MS Dhoni)

IPL में अपने हेलीकॉप्टर शॉट से गेंदबाजों के होश उड़ा देने वाले धोनी के नाम आईपीएल में 220 छक्के दर्ज है. धोनी ने ये 220 छक्के 221 मैचों की 194 इनिंग में लगाए है. बता दे कि 2022 में धोनी सीएसके का हिस्सा है. ऐसे में उनके छक्के ओर भी बढ़ना तय है.

5. किरन पोलार्ड(Kieron Pollard)

Mumbai Indian के खिलाड़ी किरन पोलार्ड अब तक आईपीएल में 179 मैच खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 161 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 214 छक्के लगाए है.

यह भी पढ़े: IPL इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक

6. विराट कोहली (Virat Kohli)

अब तक खेले गए 208 मैचों की 200 इनिंग में कोहली के बल्ले से 212 छक्के निकले है. इसलिए फीलाल कोहली इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. लेकिन आने वाले समय में ये और भी छक्के जड़ेंगे(31 Most Sixes Scorer In IPL).

7. सुरेश रैना (Suresh Raina)

IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने 2008 से 2021 तक कुल 205 आईपीएल मैच खेले है जिसमे उन्होंने 200 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 203 छक्के जड़े है.

8. डेविड वार्नर (David Warner)

2022 में दिल्ली कैपिटल का हिस्सा डेविड वार्नर ने अब तक 150 आईपीएल मैच खेले है जिनमे उनके बल्ले से 201 छक्के निकले है.

9. शेन वॉटसन (Shen Watson)

ऑस्ट्रेलियाई दिगाज़ शेन वॉटसन आईपीएल में 2008 से 2020 तक खेलते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने 145 आईपीएल मैचों की 141 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए. 190 छक्के जड़ है.

10. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthapa)

IPL 2022 में सीएसके का हिस्सा रॉबिन उथप्पा अब तक 194 आईपीएल मैच खेल चुके है जिसमे उन्होंने 187 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 170 छक्के लगाए है.

11. यूसुफ पठान(Yusuf Pathan)

IPL में अपनी तूफानी बल्लेबाजी और लंबे लंबे छक्को से मशहूर यूसुफ पठान ने 2008 से 2019 के बीच कुल 174 आईपीएल मैच खेले जिसमे उन्होंने 154 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 158 छक्के निकाले.

यह भी पढ़े: आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी

12. अंबाती रायडू (Ambati Raydu)

150 छक्के के साथ अंबाती रायडू इस लिस्ट में 12 नंबर पर आते है. फीलाल अंबाती रायडू 2022 आईपीएल में सीएसके का हिस्सा है. इसके चलते इनके छक्को की संख्या और भी बढ़ेगी.

13. युवराज सिंह(Yuvraj Singh)

युवराज सिंह ने जितनी सफलता इंटरनेशनल में पाई थी. उतनी कामयाबी उन्हे आईपीएल में नहीं मिली थी. इनके बल्ले से 2008 से 2019 के बीच खेले गए 132 मैचों की 126 इनिंग्स में 149 छक्के निकले थे.

14. आंद्रे रसल (Andre Russal)

वेस्ट इंडीज के ऑल राउंडर और आईपीएल के केकेआर की तरफ से खेलने वाले  आंद्रे रसल अब तक 85 मैचों की 70 इनिंग में 143 छक्के जड़ चुके है.

15. लोकेश राहुल (KL Rahul)

2013 से 2021 तक लोकेश राहुल ने कुल 94 आईपीएल मैचों की 50 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 134 छक्के जड़े है. लोकेश राहुल 2022 का हिस्सा है और फिलाल आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जा रहे है. ऐसे में उनके बल्ले से और छक्के आने तय है(Most Sixes Scorer In IPL History).

16. संजू सैमसन (Sanju Samson)

2022 IPL में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा संजू सैमसन अब तक 121 मैचों की 117 इनिंग में 132 छक्के जड़ चुके है.

17. ब्रैंडन मैककुलम (Brendon McCullum)

2009 से 2018 आईपीएल तक 109 मैच खेलने वाले ब्रैंडन मैककुलम के पास आईपीएल में 130 छक्के दर्ज है.

18. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

2022 IPL में पंजाब टीम का हिस्सा शिखर धवन 193 आईपीएल मैचों की 193 इनिंग्स में 125 छक्के उड़ा चुके है

19. Dawyan Smith

2008 से 2017 तक अलग अलग टीम में कुल 91 आईपीएल मैच खेलते हुए वेस्ट इंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी के नाम कुल 117 छक्के दर्ज है.

20. दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik)

2008 से अब तक दिनेश कार्तिक 214 आईपीएल मैचों में नजर आ चुके है. इस दौरान 193 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 115 छक्के उन्होंने जड़े है.

21. ऋषभ पंत(Rishabh Pant)

ऋषभ पंत अब तक 85 आईपीएल मैच खेल चुके है जिसमे इनके नाम 113 छक्के दर्ज है. जिस हिसाब से ऋषभ पंत छक्के लगा रहे उसे हिसाब से ऋषभ पंत कुछ सालो में टॉप 5 खिलाड़ियों में आ जाएंगे.

22. ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

जबरदस्त ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ग्लैन मैक्सवेल 96 आईपीएल मैचों की 93 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 112 छक्के जड़ चुके है.

यह भी पढ़े: IPL में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए है

23. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

IPL में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलाल नंबर 23 पर मोजूद है वीरेंद्र सहवाग. जिन्होंने 2008 से 2015 तक कुल चार आईपीएल मैचेज खेले. इसमें उनके बल्ले से 106 छक्के निकले.

24. फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis)

धाकड़ दक्षिणी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2022 का हिस्सा है. अब तक फाफ डु प्लेसिस ने 101 आईपीएल मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 94 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 103 छक्के लगाए है.

25. मनीष पांडे(Manish Pandey)

मनीष पांडे के नाम अब तक 154 आईपीएल मैचों में 143 इनिंग्स में 103 छक्के दर्ज है.

26. हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya)

ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या अब तक के आईपीएल मैचों में 85 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 98 छक्के लगा चुके है.

27. एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)

2008 से 2013 तक आईपीएल का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया दिगाज विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 80 मैचों में 92 छक्के लगाए है.

28. मुरली विजय (Murli Vijay)

मुरली विजय के नाम 106 आईपीएल मैचों में 91 छक्के दर्ज है.

29. जॉस बटलर (Jos Buttler)

इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी जॉस बटलर अब तक 2016 से 65 आईपीएल मैचेज खेल चुके है जिसमे उनके बल्ले से 64 इनिंग में सिर्फ 90 छक्के निकले है.

30. नीतीश राणा (Nitish Rana)

Nitish Rana 2016 से आईपीएल का हिस्सा है. इस दौरान इन्होने 78 मैचों की 72 इनिंग्स में 90 छक्के लगाए है.

31. डेविड मिलर(David Miller)

2012 से 2021 तक आईपीएल में नजर आने वाले डेविड मिलर के नाम 89 मैचेज में 86 इनिंग के 90 छक्के दर्ज है. वो इस लिस्ट में फिलाल नंबर 31 पर मोजूद है.

यह भी पढ़े: आईपीएल 2022: सभी 10 फ्रेंचाइजी के कप्तान

दोस्तो ये सभी खिलाड़ी फिलाल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 31 खिलाड़ी(31 Most Sixes Scorer In IPL) है. बता दे कि इनमे से कई खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेल रहे है. और आने वाले आईपीएल में इस लिस्ट में बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि इस लेख में 27 मार्च 2022 तक के ही आंकड़े है. तो दोस्तो इनमे से आपका फेवरेट खिलाड़ी कोनसा है कॉमेंट में जरूर बताएगा. मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल से कुछ नया जानने को मिला होगा. यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करना ना भूले और आपका जो भी मन में सवाल हो वो नीचे दिए गए कॉमेंट में पूछ सकते हैं.
धन्यवाद.


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

3 thoughts on “31 Most Sixes Scorer In IPL History (2008-2022) | सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे”

Leave a Comment

error: Content is protected !!