IPL इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक | Top 10 Fastest Fifties In IPL History

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

टी 20 जैसे तेज फॉर्मेट में अर्ध शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. ये Half Century ओर भी खास तब बन जाती है तब ये half century तूफानी अंदाज में आती है आईपीएल में कई ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने मैच में कुछ ही गेंदे खेलकर 50 रन बन डाले थे और तब फास्टेस्ट 50 का रिकॉर्ड बना था. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल इतिहास के 10 फास्टेस्ट फिफ्टी(Top 10 Fastest Fifties In IPL History) के बारे में बताते है.

IPL इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी(Top 10 Fastest Fifties)

1. केएल राहुल(KL Rahul)

IPL के सबसे तेज half century लोकेश राहुल के नाम दर्ज है. राहुल ने ये हाफ सेंचुरी सिर्फ 14 गेंदों में पूरी की थी.  8 अप्रैल 2018 को मौहली के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और देवी कैप्टियल्स की टीम आमने सामने थी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे. जवाब में खेलने आई पंजाब ने लोकेश राहुल की तूफानी बल्लेबाज के दम पर ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच में लोकेश राहुल ने जहा सिर्फ 14 गेंदों में सिर्फ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करते हुए फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉड बनाया था. वही पूरे मैच में इन्होंने 16 गेंदों में 51 रन बनाए थे. राहुल की इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

2. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)

IPL इतिहास के दूसरे सबसे तेज हाफ सेंचुरी यूसुफ पठान के नाम दर्ज है. यूसुफ पठान ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सनराइज हैदराबाद के खिलाफ 24 मई 2014 को सिर्फ 15 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की थी. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर ने यूसुफ पठान की तूफानी 50 रन के दम पर 4 खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में 15 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने वाले यूसुफ पठान ने पूरे मैच में महज 22 गेंदों में 72 रन ठोक दिया थे. यूसुफ की तरफ से पारी में 5 चौके और 7 छक्के थे. तभी आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज half century बना थाी(Top 10 Fastest Fifties in IPL).

3. सुनील नारायण(Sunil Narine)

7 May 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने थी. इस मैच में सुनील नारायण ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 15 गेंदों में अपनी half century पूरी कर ली थी. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे.

जवाब में खेलने आए केकेआर की ओर से शुरुआत में क्रिस लीन और सुनील नारायण ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरू में ही इस टीम का स्कोर 100 रन पार पहुंचा दिया. इस दौरान सुनील नारायण ने सिर्फ 15 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी. नारायण ने इस इनिंग में 6 चौके और 4 छक्के मारे थे. इस मैच में सुनील नारायण ने 54 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़े: IPL 2022: List of All Captains

4. सुरेश रैना(Suresh Raina)

2014 IPL में दूसरे क्वालीफाई मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने सामने थी. इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Virender Sehwag 122 रनों की लहजवाब पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 226 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जब चेन्नई भी जबरदस्त पलटवार करते हुए एक बार मैच का रुख अपनी ओर ले लिया था. चेन्नई की ओर से बड़ा धमाका करते हुए पहले तो 16 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी.

वही इस मैच में 25 गेंदों में 87 रन इन्होंने बनाए थे. इस दौरान रैना के बल्ले से 12 चौके और 6 छक्के निकले थे हालांकि रैना की ये पारी बेकार चली गई क्योंकि पंजाब के सामने चेन्नई 202 रन ही बना पाई और मैच में पंजाब टीम को जीत मिली. रैना की इस पारी को आईपीएल की बेहतरीन पारियों में से एक माना जाता है(Top 10 Fastest Fifties In IPL History).

5. ईशान किशन(Ishan Kishan)

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज हाफ सेंचुरी की लिस्ट में पांचवे नंबर ईशान किशन का नाम आता है. ईशान किशन ने हाफ सेंचुरी 2021 आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ 16 गेंदों में पूरी की थी. ये मैच मुंबई इंडियन और सनराइज हैदराबाद के बीच खेला जा रहा था. ईशान किशन की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई ने 9 विकेट खोकर 235 रन बनाए थे जब हैदराबाद 193 रन ही बना पाई। इस पूरे मैच में ईशान किशन ने सिर्फ 32 गेंदों पे 84 रन बनाए थे. इस मैच में ईशान किशन के बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के आए थे(Top 10 Fastest Fifties In IPL History).

6. कैरन पोलार्ड(Kairan Pollard)

28 April 2016 को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने थी. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को मुंबई ने 18 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. मुंबई की जीत में हीरो थे Kairan Pollard. और इस मैच में पोलार्ड ने महज 17 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी बना डाली थी. पोलर के बल्ले से इस मैच में 17 गेंदों से 51 रन आए थे. जिसमे 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे.

यह भी पढ़े: IPL में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए है

7. क्रिस गेल(Chris Gayle)

IPL की सबसे तेज सेंचुरी जोड़ने वाले क्रिस गेल आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 7 पर आते है. एक मैच में आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल ने 17 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए थे. गेल ये कारनामा 2013 आईपीएल में किया था.

8. सुनील नारायण(Sunil Narine)

IPL इतिहास की 8वी सबसे तेज हाफ सेंचुरी सुनील नारायण के नाम दर्ज है. केकेआर की ओर से आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए 2018 आईपीएल में सुनील नारायण ने सिर्फ 17 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. जब नारायण के तूफानी 50 रन की मदद से कोलकाता ने 4 विकेट रहते ही ये मैच जीत लिया. इस मैच में नारायण ने 19 गेंदों में 50 रन बनाए थे.

9. हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya)

Hardik Pandya ने 2019 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ मैच में 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 232 रन बनाए थे. जब वहा पे मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे.

ये मैच मुंबई इंडियंस हार गई थी लेकिन hardik pandya की हार्ड बल्लेबाजी की वजह से ये मैच आज भी याद रखा जाता है. Hardik ने इस मैच में 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी. वही इस मैच में hardik ने 34 गेंदों में 91 रन बनाए थे हार्दिक के बल्ले से इस मैच में 6 चौके और 9 छक्के आए थे(Top 10 Fastest Fifties In IPL History).

यह भी पढ़े: Top 10 Players With Most Centuries In IPL History In Hindi

10. एडम गिलक्रिस्ट(Adam Gilchrist)

आईपीएल इतिहास की 10वी सबसे तेज Half Century फीलाल Adam Gilchrist के नाम है. आईपीएल की पुरानी टीम सनराइज हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिल्ली की टीम के खिलाफ Adam Gilchrist ने 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी थी और वही इस पूरे मैच में Gilchrist ने 35 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्को के सहारे 85 रन बनाते हुए नाबाद भी रहे थे ये मैच हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता था.

दोस्तो इसमें आपकी फेवरेट टीम कोन सा है हमे कॉमेंट में जरूर बताएं और आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और ऐसी ही अपडेट के लिए हमे फॉलो कर ले.

FAQ:

सबसे तेज फिफ्टी किसकी है?

IPL के सबसे तेज half century लोकेश राहुल के नाम दर्ज है. राहुल ने ये हाफ सेंचुरी सिर्फ 14 गेंदों में पूरी की थी.

सबसे कम गेंदों में 50 किसकी है?

KL Rahul.

आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन है?

रोहित शर्मा.

निम्न में से कौन IPL में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं?

केएल राहुल.


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

3 thoughts on “IPL इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक | Top 10 Fastest Fifties In IPL History”

Leave a Comment

error: Content is protected !!