IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024 | IPL Se Paise Kamane Wala App 2024

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IPL यानी की इंडियन प्रीमियर लीग जो भारत के द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुत बड़ी आईपीएल प्रतियोगिता होती है. इसमें बहुत बड़े बड़े क्रिकेटर होते और अन्य अलग अलग टीम होती है. इसमें खिलाड़ियों को करोड़ों पैसे देकर टीम को खरीदा जाता है. क्या आप ये जाना चाहते है कि IPL Se Paise Kaise Kamaye.

अगर आपको क्रिकेट बहुत अच्छा लगता और मन पसंद भी है. और आपको इसकी अच्छी जानकारी है तो आप भी इसमें अपनी टीम बनाकर आईपीएल से पैसे कमा सकते. आज के इस लेख में हम आपको ये ही बताने वाले है कि आप कोन कोन से तरीको से अप से पैसा कमा सकते है. और ये सभी तरीके लीगल है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है. आप बिना हैरानी इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके आईपीएल से आसानी से पैसा कमा सकते है.

वैसे तो बहुत सारे गलत तरीके भी है जिससे आप पैसे कमा सकते है. जैसे की क्रिकेट सट्टेबाजी होता है. ऐसे बहुत से प्लेटफ्रॉम होते है जहा पे गलत तरीके से पैसे कमाए जाते है. लेकिन मैं आपको इन तरीकों के लिए सलाह नहीं देना चाहूंगा क्योंकि ये सभी गलत तरीके है और इन तरीकों से आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. मेरी माने तो आप इस तरह के अवैध तरीकों से दूर ही रहे.

हम आपको जो भी तरीके बताएंगे वो सभी पूर्ण रूप से सुरक्षित है और आप उनसे आसानी से आईपीएल टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.

Table of Contents

IPL से पैसे कैसे कमाए (IPL Se Paise Kaise Kamaye)

हम आपको आईपीएल से पैसे कमाने वाली 4 बेस्ट एप्स के बारे में बताएंगे जिन एप की मदद से आप आईपीएल से पैसे कमा सकते है.

  • Fantasy Cricket App के द्वारा(MPL App, Winzo App, Dream 11) और अन्य एप भी होते है लेकिन ये सबसे बेस्ट एप है जिससे आप पैसे कमा सकते है.
  • अगर आप यूट्यूब चैनल में इंटरेस्ट रखते है तो आप YouTube Channel बनाकर भी पैसे कमा सकते है.
  • आपको ब्लॉग या वेबसाइट की अच्छी जानकारी हो तो आप इससे भी पैसे कमा सकते है.
  • आईपीएल के लिए App बनाकर जिसे की इवेंट ब्लॉगिंग कहते है आप वो भी करके पैसे कमा सकते है.

चलिए जानते है आईपीएल Earning के बारे में विस्तार से :-

Fantasy Cricket App से IPL में पैसे कैसे कमाए

Fantasy Cricket App IPL से पैसे कमाने का पॉपुलर तरीका है. ये ऐसी एप है जिसमे आपको Simply कुछ ऐसे खिलाड़ी की टीम बनानी होती है जिसका आपको लगता है कि ये जीतेगी. अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम और टीमों से उपर रहती है यानी की आपकी टीम पहले नंबर रहती है तो आप एक करोड़ रुपए भी जीत सकते है Fantasy App से.

हम आपको बता दे कि अगर आपको अच्छी जानकारी सभी प्लेयर की तो उनकी टीम बनाकर आप भी आईपीएल से पैसे कमा सकते है.

अब आप ये सोच रहे होंगे इतने लोग टीम बनाए है उनमें से हम पहले नंबर नही आए तो हम तो कुछ भी मिलेगा. आपको बता दे की यहाँ  पर पहले नंबर वाले को तो एक करोड़ रुपए मिलते है लेकिन अगर आपकी टीम लास्ट में आई या फिर ओर कोई से भी नंबर पर आती है तो उसमे भी आपको पैसे मिलते है ये नहीं है कि लास्ट वाले को कुछ नहीं मिलेगा.

Example

अगर आपको Fantasy App में टीम बनाने का नहीं पता है तो हम आपको एक उदहारण देकर समझते है.

मान लो कि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है तो आपको दोनो टीम के खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम बनानी पड़ती है वो अपने हिसाब से खिलाड़ी select कर सकते है. जो भी आपको अच्छा लगे. इस टीम को आपको वैसी टीम बनाना है जैसा की आईपीएल में देखा होगा कि टीम में कैप्टन, वाइस कैप्टन और बैट्समैन, बॉलर और अन्य खिलाड़ी होते है.

अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम के खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करते है तो आपको इस में कुछ पॉइंट मिलेंगे. इन पॉइंट के आधार पर अगर आपकी टीम टॉप 5 में आती है तो आप भी करोड़पति बन सकते है. इस तरह आप fantasy cricket app से पैसा कमा सकते है.

IPL से पैसे कमाने वाली कुछ Fantasy Cricket App निम्न प्रकार से है:-

  1. Dream11 (ड्रीम11 एप्प)
  2. My Circle 11 (माय सर्किल11)
  3. Paytm First Cash (पेटीएम फर्स्ट कैश एप्प)
  4. Ballebazi (बल्लेबाज़ी एप्प)
  5. Winzo App (विंजो एप्प)
  6. MPL (एमपीएल एप्प)
  7. Gamezy (गमेज़ी एप्प)
  8. My Team 11 (माय टीम 11)
  9. 11 Wicket (11 विकेट)
  10. Hala Play (हाला प्ले एप्प)

यह भी पढ़े :- Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 2022

IPL से पैसे कमाने वाले एप्प (IPL Se Paise Kamane Wala App)

Dream 11(ड्रीम 11 एप्प)

Dream 11 का नाम तो आपने सुना ही होगा. अगर नहीं सुना तो आपने इसकी ads कही न कही देखी भी होगी. यह App भारत में सबसे पसंद की जाने वाली एप्प है. आईपीएल के बड़े बड़े क्रिकेटर इस एप्प का प्रचार करते हुए नजर आए होंगे. महेंद्र सिंह धोनी इस app के brand ambassador थे. इस App ने 2020 में रोहित शर्मा को brand ambassador बनाया.

इस एप्प में आपको खेलने के लिए बहुत सारे fantasy game मिल जायेंगे. इसमें सभी गेमो के price अलग अलग होते है. और बहुत सारे ऐसे भी गेम है जिनका price 100 रुपए के अंदर है. इसमें आपको हजार रूपए से भी ऊपर वाले गेम मिल जायेंगे. यदि आपको क्रिकेट की अच्छी नॉलेज है तो इसमें आपके जितने की संभावना बढ़ जाती है. नही तो आप ओर भी गेम खेलकर इससे पैसा कमा सकते है.

My Circle 11 (माय सर्किल11)

My Circle 11 एप्प भी Dream 11 की तरह एक fantasy cricket app है. यह app बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया. ग्रामीण क्षेत्र के बहुत सारे लोग इस एप्प करोड़ो रुपए कमा चूके है. इस एप्प के ब्रांड एंबेसडर BCCI के वर्तमान अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जी है.

MPL (एमपीएल एप्प)

MPL का नाम भी आपने सुना होगा ये भी एक गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमे आपके बहुत सारे गेम खेलने को मिल जाते है और उनको खेलकर आप पैसे कमा सकते है. इसमें आपको क्रिकेट गेम भी मिल जाते है. यह App भारत में बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है. लाखो लोग इससे पैसा कमा रहे है. 2019 में MPL के Brand Ambassador विराट कोहली थे.

इसमें आप अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. अगर आपकी टीम पहले नंबर पर आती है तो आप लाखो रुपए जीत सकते है.

Paytm First Game (पेटीएम फर्स्ट गेम)

Paytm First Game एप्प भी एक फैंटेसी क्रिकेट एप है. इसमें आप अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हो. इसमें आपके जितने के चांसेज ज्यादा होते है क्योंकि Dream 11 , My Circle 11 की तुलना में Paytm First Game में कंपटीशन कम होता है. इसमें अभी इतना कंपटीशन नहीं है तो आप इसमें खेल सकते है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस एप्प के Brand Ambassador है.

Ballebazi (बल्लेबाज़ी एप्प)

Ballebaazi एप्प भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा से आप पैसा कमा सकते है. यहां पे भी आप टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. Ballebaazi के Brand Ambassador ऑल राउंडर युवराज सिंह है.

Gamezy (गमेज़ी एप्प)

Gamezy एप्प भी इन्ही एप्स की तरह है जिसमे आप पैसे कमा सकता है. इसमें में भी आपको बहुत सारे गेम मिल जायेंगे. इस App के Brand Ambassador KL राहुल हैं.

11 Wicket (11 विकेट एप्प)

11 Wicket App भी इन्ही सभी एप्स की तरह है जहा से आप पैसे कमा सकते है. यह भी एक fantasy cricket app हैं. इस एप्प की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. काफी लोग इसको खूब पसंद कर रहे है.

WinZo App (विंजो एप्प)

Winzo App भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आपको खेलने के लिए बहुत सारे गेम मिलेंगे और उन गेम को खेलकर आप पैसे कमा सकते है. यह app भी एक fantasy cricket app हैं.

My Team 11 (माय टीम 11 एप्प)

My Team 11 App भी अन्य apps की तरह ही है इसमें आप prediction भी लगा सकते है और पैसे कमा सकते है. आपने कई बार नोटिस किया होगा कि कोई भी क्रिकेट मैच देखते समय यह बताता है किस बोल पर छक्का या फिर चौका लगेगा. अगर उसका यह prediction सही होता है तो वो भी इस एप्प में predict करके पैसे कमा सकते है.

Hala Play (हाला प्ले एप्प)

Hala Play App भी एक fantasy cricket app है. जिसमे आप क्रिकेट के अलावा फुटबाल और अन्य गेम्स से भी पैसे कमा सकते है. भारतीय क्रिकेट टीम के दो भाई कुनाल पांड्या और हार्दिक पांड्या इस एप्प की advertising करते है. इसके brand ambassador 2019 से हार्दिक पंड्या है.

Disclaimer – इस लेख में दिए गए गेम एप्प में वित्तीय जोख़िम शामिल है और इनकी आदत लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेलें.

यह भी पढ़े :- Crypto Coin और Token में क्या अंतर है

Youtube Channel बनाकर आईपीएल से पैसे कमाए

हम आपको बता दे की आप यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है. आपको यूट्यूब चैनल बनाकर आईपीएल के Daily Update और Review डाल सकते है. जब आपके अच्छे  सब्सक्राइबर हो जाते है तब आप यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हो.

Blog / Website बनाकर IPL से पैसे कमाए

अगर आपको ब्लॉग और वेबसाइट बनाना आता है तो आप  क्रिकेट से जुड़ी जानकारी अपनी वेबसाइट में डालकर पैसे कमा सकते हो. इसमें आपको कंटेंट सोचने की जरूरत भी नहीं है. इसमें आपको Daily Content मिल जायेंगे. जिसे आप अपने वेबसाइट पर डाल सकते हो. और इसमें आपको खास बात ये ध्यान रखनी होगी कि आपको daily updated रहना होगा. और daily 3 से 4 आर्टिकल डालने होंगे.

IPL App बनाकर पैसे कमाए

आईपीएल एप के लिए आपके पास अच्छी खासी एप बनाने की नॉलेज होनी चाहिए. अगर आपके पास नॉलेज नहीं है तो आप एप को किसी एप डेवलपर से बनावा सकते है. या फिर आपको एप बनाने की प्रोसेस जाननी है तो यूट्यूब पर बहुत सी विडियोज मिल जायेगी उनको देख के भी आप एप बना सकते है. और उस एप्लीकेशन में भी आपको डेली आईपीएल न्यूज डालनी होगी और वहा पे पैसा कमाने के लिए आप Facebook Audience Network और Admob से monetize कर सकते है. और जितनी आपकी एप डाउनलोडिंग बढ़ेगी उतनी आपकी कमाई भी बढ़ती जायेगी.

Instagram Reels डालकर IPL Se Paise Kaise Kamaye

सबसे बेस्ट और अच्छा तरीका instagram reels वहा पर आपको कुछ नहीं करना होता. Daily आपको टाइम to टाइम आपको ऐसी reels बनाके अपलोड करनी जो मैच में ज्यादा वायरल होती है. फिर वहा से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. आपको वहा पे बड़ी बड़ी कंपनियों की स्पॉन्सरशिप मिलेगी और आप affiliate marketing भी कर सकते है. और आप इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रमोशन भी कर सकते है. तो ऐसे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है.

Facebook Page बनाकर IPL से पैसे कमाए

जैसा कि मैंने इंस्टाग्राम reels का बताया वैसा ही आपको फेसबुक पेज पर करना होता है वहा पे आप वीडियो भी डाल सकते और आप पोस्ट बनाके भी डाल सकते हो. और आपको ऐसी इमेज को गूगल से लेना है जिस पर किसी का logo ना लगा हो तो आप उस इमेज को एडिट करके अपने पेज पर डाल सकते हो. वैसे फीलाल इसके अभी तक कोई कॉपीराइट स्ट्राइक देने का option नही है लेकिन आप फिर भी logo या फिर ऐसी इमेज यूज न करे जिससे आपको बाद में प्रॉबलम आए. और आपको अपने पेज को ग्रो करने के लिए Time to Time Daily Post डालते रहना है. जब आपका पेज ग्रो होने लगेगा तब आपको यह से वेबसाइट से, affiliate marketingऔर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते है.

Short Video डालकर IPL से पैसे कमाए

दोस्तो आप आईपीएल की Short Video डालकर पैसे कमा सकते है. इसमें आपको ऐसे चीज़ों पर short video बनानी है जिससे यूजर को देखने मजा आया और जो उसे चाहिए वो उस वीडियो में उस मिल जाए. जैसे कि आप ये अपडेट डाल सकते toss कोनसी टीम ने जीता और कोई मैच की वायरल क्लिप भी डाल सकते और आपको मैच देखते समय हर चीज नोटिस करनी है क्या वायरल हो सकता क्या नहीं बहुत ऐसी चीजे होती आईपीएल के बीच में जो बहुत ज्यादा वायरल हो जाती है. अगर आपकी वीडियो वायरल हो जाती है तो आप वहा पे CPA Marketing, Affiliate Marketing और अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते है.

Telegram से पैसे कमाए

दोस्तो टेलीग्राम से भी हम पैसे कमा सकते है. सबसे पहले आपको टेलीग्राम एप्प को डाउनलोड करना है वहा आपको अपना अकाउंट बनाना है. फिर आपको वहा पे आईपीएल नाम से चैनल या ग्रुप बनाना है फिर आपको आईपीएल से जुड़ी हर छोटी मोटी अपडेट को वहा पे डालते रहना. इसके बाद जब आपके मेंबर वहा पे अच्छे खासे हो जाए तब वहां पे आप लिंक शॉर्टनर या affiliate marketing से पैसा कमा सकते है.

तो दोस्तो मुझे आशा है कि आपको हमारा यह लेख IPL Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा. यदि अच्छा लगा तो शेयर करना ना भूले और ऐसे ही ब्लॉग के लिए नोटिफिकेशन को ऑन कर ले.
धन्यवाद.

FAQ IPL Se Paise Kaise Kamaye :

क्या IPL से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हाँ दोस्तो आप भी IPL से पैसे कमा सकते हैं इसके बहुत सरे तरीके हैं जैसे कि – Fantasy Game खेलकर, आईपीएल ब्लॉग / वेबसाइट बनाकर, YouTube Channel बनाकर, App बनाकर इत्यादि.

IPL से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?

IPL से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका fantasy cricket app में टीम बनाकर से है.

Fantasy Cricket App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Fantasy Cricket App से आप 5 करोड़ रुपए तक कमा सकते है. और यह बात आप पर निर्भर करती है की आप कोनसा गेम खेल रहे हो.


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

2 thoughts on “IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024 | IPL Se Paise Kamane Wala App 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!