जानिए WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके | WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आज के समय में सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म को पीछे छोड WhatsApp का चलन इतना बढ़ गया है कि यह आपको हर किसी के मोबाइल में मिल जायेगा. हर व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है किसी को किसी से कुछ भी काम हो वो इसका इस्तेमाल करके अपना काम आसानी से कर सकता है. अगर आपको वीडियो या फिर कोई इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट भेजना तो सबसे पहले आप इसको send करने के लिए WhatsApp को ही open करोगे. क्योंकि हर चीज WhatsApp के द्वारा भेजी जा सकती है और आप इसमें पैसे का लेन देन भी कर सकते है. ये चीजे तो आप सभी को पता होगी लेकिन क्या आपको ये पता है कि Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye जाते है. बहुत ज्यादा तरीके है Whatsapp से पैसे कमाने के. आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते है.

WhatsApp क्या है? (Whatsapp Kya Hai)

WhatsApp एक ऐसी एप्प जहा पर आप किसी  को कुछ भी भेजना हो जैसे text message, video, documents ये सभी चीजे भेज सकते हो और इसमें आप किसी से भी आसानी से बात कर सकते हो Text Message, Audio Call और Video Call के द्वारा.

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चीजे होनी चाहिए?

बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल जरूर होता है कि व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है तो हम आपको नीचे उन चीजों के नाम बता रहे है:

  • सबसे पहले आपके पास एक Smartphone यानी एक Touch Screen Mobile होना चाहिए.
  • दूसरा आपको पास एक Gmail Account होना चाहिए.
  • तीसरा आपके पास Internet Connection होना चाहिए नॉर्मल इंटरनेट कनेक्शन से हो जायेगा आपका सभी काम तो आप ज्यादा महंगा रिचार्ज ने करवाए.
  • चौथा Whatsapp Group होने चाहिए जितने व्हाट्सएप ग्रुप होंगे आपको उतना ही फायदा होगा.
  • पांचवा आपके पास व्हाट्सएप नंबर जरूर होना चाहिए

ये पांच चीजे आपके पास होनी बहुत आवश्यक है इनके बिना आप व्हाट्सएप से पैसे भी कमा सकते तो सबसे पहले चेक कर लेना है कि ये आपके पास है या नही. नही है तो इनका जुगाड कर ले और फिर व्हाट्सएप से आप आसानी से पैसे कमा सकते है. वैसे तो देखा जाए तो ऐसा कोई ही होगा जो व्हाट्सएप का यूज न करता हो आज के समय में हर कोई इसका इस्तेमाल करता ही है.

यह भी पढ़े: IPL Se Paise Kaise Kamaye 2022

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए(WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye)

Whatsapp से पैसे कमाने के बहुत तरीके है:

  • Whatsapp पर आप Event Blogging करके पैसे कमा सकते हो.
  • आप इसमें अपनी वेबसाइट का लिंक भेजकर पैसे कमा सकते है.
  • आप व्हाट्सएप पर किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते है.
  • आप व्हाट्सएप पर affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है.
  • व्हाट्सएप पर आप link shortner वेबसाइट के लिंक शेयर करके उनसे पैसे कमा सकते है.
  • व्हाट्सएप पर आप अपनी एप्प के लिंक को शेयर करके उससे पैसे कमा सकते है.
  • इन सब तरीको में लगभग आपको कुछ नहीं करना सिर्फ व्हाट्सएप पर शेयर ही करना है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है.

Whatsapp Group से पैसे कमाए(Whatsapp Group Se Paise Kamaye)

  • व्हाट्सएप पर आपने देखा होगा की आप अचानक से किसी प्रोडक्ट कंपनी या फिर ओर किसी कंपनी के ग्रुप में add हो जाते है जिसमे आपको पैसे कमाने के लिए उनके प्रोडक्ट को शेयर करना होता है. इस तरीके से भी आप पैसे कमा सकते है.
  • आपको बहुत सारी ऑनलाइन ऐसी वेबसाइट मिल जायेगी जहा पर पैसे कमाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप के लिंक आपको मिल जायेंगे. जिनको join करके आप पैसे कमा सकते है.
  • व्हाट्सएप पर आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है वहा पर आपको ग्रुप ज्वाइन करने के लिए गूगल पर से कोई अच्छा सा ग्रुप लिंक लेना होगा और ज्वाइन करना होगा फिर आप वहा से आसानी से पैसे कमा सकते है.
  • अब आप ये सोच रहे होंगे की आपको सर्च क्या करना है जिससे आपको पैसे कमाने वाले ग्रुप मिल जाए. आपको (Earn Money Whatsapp Group Link) ऐसा कुछ सर्च कर लेना है फिर उसके बाद आपको बहुत वेबसाइट मिल जाएंगी जिससे आप आसानी से ज्वाइन कर सकते है और पैसे कमा सकते है. आपको बता दी एक ग्रुप में सिर्फ 256 मेंबर तक हो सकते है.

यह भी पढ़े: Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 

WhatsApp पर Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए Meesho और Amazon जैसे ओर बहुत वेबसाइट है जो प्रोडक्ट बेचने पर अच्छा कमीशन देती है. सबसे पहले आपको प्रोडक्ट बेचने के लिए meesho app पर reseller account बनाना होगा फिर वहा से आपको अच्छे अच्छे प्रोडक्ट choose करने जो कि ज्यादा डिमांड में रहते है. उसके बाद आप किसी प्रोडक्ट selling ग्रुप या फिर अपना खुद का ग्रुप बनाकर उसमे अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो. जहा से आपको meesho app की तरफ से अच्छा खासा कमीशन देखने को मिलेगा. इस तरीके से आप आसानी से पैसे कमा सकते है.

अगर आप व्हाट्सएप में अमेजन के affiliate से पैसे कमाने चाहते है तो आपको अमेजन के affiliate product को same इसी तरीके से जैसा की हम meesho वाले में बताया है उसी तरह व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना है अगर आपका कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो वहा से आपको अच्छा कमीशन देखने को मिलेगा.

Best Affiliate Program
  • Amazon
  • Flipkart
  • Meesho

Link Shortening & Event Blogging करके WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

Whatsapp से पैसे कमाने का दो सबसे अच्छे तरीके है जिसको हर यूजर यूज करता है:

Festival Special Website बनाकर व्हाट्सएप से पैसे कमाए

  • सबसे पहला है Event Script का इस्तेमाल करके.
  • आपने देखा भी होगा कि व्हाट्सएप पर जब भी कोई त्योहार आता है तो आपको Best Wishes भेजते है उसमे एक लिंक होता लिंक के ऊपर लिखा होता है इस लिंक को open करिए आपके के लिए गिफ्ट है ऐसा कुछ होता है.
  • आपको भी ऐसी Script वेबसाइट बनानी है इस स्क्रिप्ट को गूगल से या फिर यूट्यूब पर बहुत लोग फ्री में प्रोवाइड करवाते है.
  • आपको वहा से इसको ले लेना और अपने डोमेन पर लगानी है फिर आपको अपने दोस्तो के पास शेयर करना है.
  • जीतने ज्यादा लोग इसको open करेंगे उतना ही आपको प्रॉफिट होगा.

Link Shortening करके WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

  • दूसरा बेस्ट तरीका है link shortner का इस्तेमाल करके इसमें आपको अपनी वेबसाइट का लिंक शॉर्ट करना है किसी भी link shortner वेबसाइट से और इसको अपने व्हाट्सएप ग्रुप और दोस्तो के पास शेयर कर देना है.
  • इसमें में भी वो ही है की जितने लोग आपके लिंक पर क्लिक करेंगे उतना ही आपको प्रॉफिट होगा.
  • लिंक शॉर्टनर का आप अपनी स्क्रिप्ट वाली वेबसाइट में भी इस्तेमाल कर सकते है.
  • इससे आपको दो तरीके से पैसा मिलेगा एक तो आपकी Script वेबसाइट से और एक लिंक शॉर्टनर से. इस तरह आप ऑनलाइन व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है.
Best Link Shortner Website
  • Adf.ly
  • Shorte.st
  • Linkshrink.Net

यह भी पढ़े: Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है?

Online Teaching करके Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

फीलाल के टाइम में आपने देखा होगा कि कोरोना के बाद से सब कुछ ऑनलाइन हो गया है सबसे ज्यादा फर्क बच्चो की पढ़ाई पर पड़ा. लेकिन व्हाट्सएप बच्चों की पढ़ाई के नोट्स और भी ऐसी चीजों में मददगार रहा. अब सभी टीचिंग क्लास हो या फिर स्कूल क्लास सभी के व्हाट्सएप पर ग्रुप बने होंगे और उनमें पढ़ाई से रिलेटेड कुछ न कुछ डेली आता होगा और इसमें कुछ ऐसे भी ग्रुप होते है जो प्राइवेट होते जिसको ज्वाइन करने के लिए आपको उनकी फीस pay करनी पड़ती है फिर उसके बाद आप उसे join कर सकते है.

इस तरह अगर आपने में भी कोई टीचिंग नॉलेज है तो आप भी अपना whatsapp ग्रुप बनाकर उससे पैसे कमा सकते है. अगर आप अच्छा पढ़ाओगे तो आपके लिए बहुत आसानी होगी व्हाट्सएप से पैसे कमाने में क्योंकि बच्चे भी अच्छा टीचर ढूंढते है. अगर अच्छा टीचर मिलता है तो वो आपको पैसे देने के लिए तैयार रहते है. इस तरह आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है.

PPD Network द्वारा WhatsApp से पैसे कमाये

  • PPD Network के द्वारा भी आप पैसे कमा सकते है PPD का मतलब है Pay Per Download.
  • इससे पैसे कमाने के लिए आपको एक काम करना होता है जैसे की कोई भी मूवी, वीडियो, Important Pdf और गाने जो की trend में चल रहे है और उनको डाउनलोड करने के लिए आपको बहुत लोग मिल जायेंगे.
  • तो आपको करना ये है की आपको ऐसी कोई वेबसाइट को गूगल पर ज्वॉइन करना है जो उस पर मूवी डालने और वीडियो के आपको पैसे देती हो.
  • उसके बाद आपको नई मूवी या फिर जो trend में चल रहा है उसकी वीडियो उनकी वेबसाइट पर अपलोड करनी है.
  • उसके बाद उसका लिंक अपने दोस्तो के पास शेयर करना है और जितने भी लोग उसको डाउनलोड करेंगे तो वो वेबसाइट उन डाउनलोड के आपको पैसे देंगी.
PPD Network List
  • UsersCloud
  • Daily Uploads
  • ShareCash
  • Dollar Upload
  • Upload.io

Referral Program के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाये

  • WhatsApp पर आप refer करके भी पैसे कमा सकते है. आपने बहुत बार देखा होगा की हमारे दोस्त या फिर कुछ लोग refer करके ही पैसा कमाते है. वो लोग अपनी किसी app का लिंक आपको शेयर करते है और फिर उसे डाउनलोड और उनके referral code से साइन इन करने को बोलते है जिससे उनका refer करने के पैसे मिलते है.
  • आपको ऐसी app को चुनना है जो refer करने के पैसे देती. लगभग हर app refer करने का पैसा देती है कुछ app तो बहुत ज्यादा पैसे देती है refer करने के जैसे Grow App, Upstox हुआ ये सभी शेयर मार्केट की एप्प है.
  • इनमे आपको रेफर करने में 400 रुपए तो आसानी से मिल जाते है. Refer करने पर सबसे ज्यादा रुपए Upstox App देती है आपको सिर्फ अपना referral link whatsapp पर किसी को भी शेयर करना है और उससे अकाउंट ओपन करवाना है.
  • अकाउंट खुलते ही आपको 400 या फिर इससे ऊपर भी मिल सकता है इसमें refer का price कभी कभी 800 से 1000 भी चला जाता है इससे आप रेफर करके ही बहुत सारे पैसे कमा सकते हो व्हाट्सएप के जरिए शेयर करना है. इस तरह आप बहुत सारी app से refer करके whatsapp से पैसे कमा सकते हो.

WhatsApp से View Money के द्वारा पैसे कमाओ

व्हाट्सएप पर आप View Money के द्वारा भी पैसे कमा सकते है. इसमें कुछ ऐसी एप्प होती है जो आपको फोटो और वीडियो देखने के पैसे देती है इसमें आपको फोटो और वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना है जहा से बहुत सारे लोग एक साथ फोटो और वीडियो को देखेंगे तो आपको अच्छा पैसा मिलेगा. मैं आपको नीचे दो app का नाम बता रहा हूं आप उनसे पैसे कमा सकते हो. ये एप्प आपको गूगल पर मिल जायेगी. वहा से आप डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है.

  • Rojdhan
  • 4fun

Paid Promotion के जरिए Whatsapp से पैसे कमाए

Paid Promotion करके भी आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हो. इसके लिए आपके पास अच्छे खासे कॉन्टैक्ट होने चाहिए और व्हाट्सएप ग्रुप पर बहुत ज्यादा मेंबर होने चाहिए. इनके जरिए आप Paid Promotion भी कर सकते हो. तो चलिए जानते है आप किन किन चीजों का Paid Promotion कर सकते हो व्हाट्सएप पर :

आप किसी का एप्प का प्रमोशन कर सकते हो.

  • Instagram Page का Promotion कर सकते हो.
  • Facebook Page का प्रमोशन कर सकते हो.
  • आप किसी की वेबसाइट या ब्लॉग का Paid Promotion कर सकते हो.
  • यूट्यूब चैनल का भी आप Paid Promotion कर सकते हो.

यह भी पढ़े: Crypto Coin और Token में क्या अंतर है

WhatsApp : FAQ

WhatsApp की खोज किसने की?

Brian Action नाम के एक इंजीनियर ने की थी।

WhatsApp से कितना पैसा कमा सकते हैं?

ये आपके काम करने पर निर्भर करता आप कितना और किस तरह से काम करते है. Whatsapp से लगभग 3000 – 8000 या फिर इससे ऊपर भी कमा सकते है. लेकिन सिर्फ ये आपके काम करने पर depend करेगा.

निष्कर्ष(Conclusion)

मुझे आशा है कि मैने आपको Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी है और मैं आशा करता हूं की मैंने आपको जो व्हाट्सएप से पैसे कमाने की जानकारी दी है वो आपको समझ आ गई होगी. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसको अपने दोस्तो और फैमिली मेंबर और अन्य लोगो के पास शेयर जरूर करे और आपके मन में जो भी सवाल है वो नीचे दिए गए कमेंट में पूछ सकते है उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा और ऐसी अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन जरूर चालू कर ले.


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

3 thoughts on “जानिए WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके | WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment

error: Content is protected !!