दोस्तो अगर मैं आपसे कहूं कि आप Shopsy App से अपने दोस्त को शॉपिंग कराकर पैसे कमा सकते हो. आपको ये बात सुनने बहुत अजीब लग रही होगी, पर आप इस एप्प से सच में बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हो तो चलिए जानते है आप Shopsy App से कैसे पैसे कमा सकते हो(Earn Money by Shopsy App).
Table of Contents
शॉप्सी ऐप क्या है? (What is Shopsy App in Hindi)
Filpkart से जुड़ी Shopsy App एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है. जैसा की आप flipkart पर शॉपिंग करते है वैसे आप इस पर कर सकते है. ये एप्प Flipkart कंपनी का ही एप्प है. इस एप्प में आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हो. अगर आप इस पर कोई भी प्रोडक्ट बेचते हो तो आप यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हो.
Shopsy App डाउनलोड कैसे करे?
Shopsy App को डाउनलोड करने के आपको Google Playstore में जाना है और वहा सर्च करना है Shopsy App. हम आपको इस एप्प का नीचे लिंक प्रोवाइड कर रहे है तो यहां से आसानी से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो :
Download Link : Shopsy App
Shopsy App पर अकाउंट कैसे खोले?
- सबसे पहले आपको Shopsy App को डाउनलोड करना है फिर आपको इस एप्प को ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको Start Earning का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालके उसको Verify करना है Verify करने के लिए आपको एक OTP मिलेगा. उस OTP से आपको Verify कर लेना है.
- Verify होने के बाद आप सीधा एप्प के होमपेज पर पहुंच जाएंगे.
- इस तरह आप शॉप्सी एप पर अकाउंट बना सकते है.
शॉप्सी ऐप पर Product कैसे बेचे?
- Shopsy App पर आपको प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको एक अच्छी कैटेगरी Select करनी होगी.
- Category के बाद आपको उसमे से एक अच्छे से Product पर क्लिक करना है फिर आपको यहां पर उस प्रोडक्ट की सभी डिटेल दिख जाएंगी. कितना Product का Price है और कितना आपको कमीशन मिलेगा उस प्रोडक्ट पर.
- इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट को अपने दोस्त के पास शेयर करना है और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर.
- यहां पर आप जो भी प्रोडक्ट अपने दोस्त को शेयर करते है तो उसका लिंक आपके दोस्त के पास नहीं जाता वो आपसे खुद कहेगा इसको खरीदने के लिए.
- सोशल मीडिया या आपको दोस्त को अगर आपका प्रोडक्ट पसंद आता है और वो आपको इसको खरीदने के लिए बोलता है तो आपको उस प्रोडक्ट पर क्लिक करना है और Add to Cart पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको उसका मार्जिन सेलेक्ट करना है. फिर आपको Place Order के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको वहा पर Customer Name, Address और Mobile Number भर के सेव बटन पर क्लिक कर लेना है.
- अब आपको यहां पर Payment Details को भर लेना है फिर Place Order पर क्लिक कर देना है.
- यहां से आपका ऑर्डर प्लेस हो जायेगा और जब प्रोडक्ट की Return Policy खत्म हो जायेगी तब आपके Shopsy Account में आपका कमीशन Add हो जायेगा.
शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाए? (Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye)
शॉप्सी पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए(Earn Money by Shopsy App)
अगर आप shopsy app पर किसी भी प्रोडक्ट को बेचते है तो आप इससे आसानी से पैसे कमा सकते है. और साथ ही आप इससे रेफर करके भी पैसे कमा सकते है.
Shopsy App Refer & Earn करके पैसे कमाए
अगर आप इस एप्प को अपने दोस्त के पास शेयर करते है और आपका दोस्त आपके रेफरल कोड से अकाउंट बनाता है तो आपको इसके 150 रुपए मिलेंगे.
Shopsy App : FAQ
Shopsy App 100% असली है।
कम से कम 100 रुपए।
निष्कर्ष(Conclusion)
दोस्तो आपकों शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाए (Earn Money by Shopsy App) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा तो इसको शेयर जरूर करना और ऐसी ही पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपके जो भी सवाल है वो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।
2 thoughts on “शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाए | Earn Money by Shopsy App in Hindi”