Dream 11 क्या होता है, Dream 11 से पैसे कैसे कमाए जाते है और इससे जुड़ी अन्य बाते. फ्रेंड्स अभी के समय आईपीएल चल रहा है और अगर आप आईपीएल लवर हो तो आपको बताने की जरूरत भी नहीं dream 11 app के बारे में. लेकिन जिसको नहीं पता उसको हम बता दे कि dream 11 एक fantasy cricket app है. आपने इस एप्प की ads तो देखी होगी कही न कही पर. Ads में भी यह बताते है कि आप इस एप्प से बहुत पैसे कमा सकते हो. लेकिन उन ads में आपको अच्छे से detail में नहीं बताया जाता कि आप dream 11 से पैसे कैसे कमा सकते हो. तो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम आपको अच्छे से विस्तार में बताएंगे कि आप कैसे dream 11 से पैसे कमा सकते हो. तो चलिए जानते है(Dream11 Se Paise Kaise Kamaye).
Table of Contents
Dream 11 क्या है(Dream 11 Kya Hota Hai)
सबसे पहले हम बात करते है आखिर dream 11 क्या होता है. Dream 11 एक Cricket Fantasy App/ Sports Game App हैं. इसमें आपको बहुत सारे गेम मिल जायेंगे फीलाल तो आप भी ये ही जानने के लिए आए होंगे कि क्रिकेट से कैसे पैसे कमाए dream 11 में. क्योंकि इस समय में आईपीएल का क्रेज है तो हर किसी को जानना होगा कि dream 11 से पैसे कैसे कमाए.
Dream 11 में आपको करना ये होता कि आपको एक किसी टीम की prediction लगानी होती है यानी की आपको ये बताना होता कि आज ये टीम जीतेगी या नही. अगर ये अनुमान आपको सही निकलता है तो आप इसमें पैसे जीत सकते है. इसके लिए आपको क्रिकेट की अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए. अगर नहीं है तो आप ओर भी इसमें बहुत गेम मिल जायेंगे उनको खेलकर आप पैसे कमा सकते है.
Dream 11 App Safe है या नहीं
आपको बता दे कि Dream 11 एक सुरक्षित एप्प है. लेकिन आप जब भी इसमें पैसे इन्वेस्ट करे तो आपको उनको रूल्स को अच्छे से पहले पढ़ लेना है कि कितने में कितना पैसे मिलेगा और अन्य जानकारी भी ले लेनी है. वैसे ये ऐप पूर्ण रूप से सुरक्षित है चिंता न करे. आपने देखा तो होगा ही कि इसका प्रचार महिंद्रा सिंह धोनी और अन्य बड़े बड़े क्रिकेटर करते है. तो जाहिर सी ही बात है कि यह एप्प सुरक्षित तो होगी ही.
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए(Dream11 Se Paise Kaise Kamaye)
अब बात करते है आखिर आप कितना पैसा कमा सकते हो और कैसे कमा सकते हो. फ्रेंड्स फीलाल के समय में आईपीएल चल रहा है तो आपको ये तो पता ही होगा कि इस समय आईपीएल का कितना क्रेज है. जितना लोगो के मन में आईपीएल के लिए उत्साह है उतना ही बहुत से लोगो में आईपीएल से पैसे कमाने का भी मौका है. अगर आपको क्रिकेट की अच्छी जानकारी है तो इस समय आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है Dream 11 में अपनी टीम बनाकर पैसे कमाना.
अगर आपको कम नॉलेज आईपीएल और क्रिकेट के बारे में तो आप इसमें पैसे न लगाए. इसके अलावा आप इसमें अन्य गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो. यदि आप ये सोच रहे हो की इससे हम करोड़ों या फिर कई लाखो रुपए कमा सकते हो तो यह गलत है क्योंकि अगर ऐसा होता तो सभी अपनी नौकरी या फिर सभी काम छोड़कर इससे पैसे कमाने लगाते. हां इसमें ये है कि आप कुछ हद पैसे कमा सकते हो जैसे 1000 से 60,000 या फिर 1 लाख भी कमा सकते हो. ये भी तभी होगा जब आपको क्रिकेट की अच्छी से अच्छी जानकारी हो.
इसमें आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पर ही आपको पैसा मिलेगा. उसमे ये भी confirm नहीं है की आपको पैसा मिलेगा ही. क्योंकि वो आप पर depend करता है कि आपने जो टीम बनाई है वो अच्छा परफॉर्म कर रही है तो पैसे मिलेंगे, अन्यथा नहीं. इसमें गेम खेलकर तो आप पैसे कमा ही सकते हो इसके अलावा आप इसमें refer and earn करके भी पैसे कमा सकते हो.
Dream 11 से Refer & Earn करके पैसे कमाए
(Dream 11 Refer Se Paise Kamaye)
फ्रेंड्स Dream 11 में आप गेम खेलकर ही नहीं बल्कि refer करके भी पैसे कमा सकते है मतलब कि आप अपने किसी दोस्त को अपने referral code से रजिस्टर कराने पर आपको 200 रुपए तक का बोनस मिल जाता है. तो चलिए जानते है इसकी प्रोसेस क्या है.
Step 1: सबसे पहले आपको dream 11 app को open कर लेना है.
Step 2: फिर आपको वहा पर एक ऑप्शन मिलेगा refer & earn का. उस पर क्लिक करना है.
Step 3: उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना इनवाइट लिंक और referral code मिल जायेगा.
Step 4: आपको इनवाइट लिंक अपने किसी दोस्त के पास शेयर करना है उससे यह एप आपको डाउनलोड करवाना है.
Step 5: डाउनलोड होने जाने के बाद वहा पे जैसे ही वो रजिस्टर करेगा तो वहा पे referral code का भी ऑप्शन मिलेगा तो वहा पे आपको अपना referral code डाल देना है. उसके बाद आपको 200 रुपए का बोनस अमाउंट मिल जायेगा.
यह भी पढ़े: IPL Se Paise Kaise Kamaye 2022
Dream 11 में अकाउंट कैसे खोले(Dream 11 Mein Account Kaise Bnaye)
Dream 11 में अकाउंट खोलने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:
Step 1: सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और सर्च करना है (dream11.com) इसको सर्च करते ही आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जायेंगे. वहा से आपको इनकी आप को डाउनलोड कर लेना है.
Step 2: Dream 11 App को डाउनलोड करने के बाद, जब आप एप्प open करेंगे तब आपको रजिस्टर option दिखेगा उस पर क्लिक करना है, फिर उसके बाद वहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर verify करके अकाउंट बना लेना है.
Step 3: जैसे ही आपका अकाउंट बन जाएगा तो वहा पर आपके अकाउंट में कुछ bonus point add हो जायेंगे. जिसका इस्तेमाल करके आप गेम खेल सकते हो.
Step 4: फिर आपको एप्प के dashboard में बहुत सारे गेम देखने को मिल जायेंगे. वहा से आप जो भी गेम खेलना चाहते हो वो खेल सकते हो.
Step 5: मान लो आपने क्रिकेट से रिलेटेड गेम चुना खेलने के लिए तो जैसे ही उस गेम पर क्लिक करेंगे तो आपको वहा पे अपनी टीम को सेलेक्ट करना है.
Step 6: Team Selection के बाद आपको वहा पे उन टीम के वो प्लेयर को सेलेक्ट करना है जिसका आपको पता है कि ये प्लेयर मैच में अच्छा परफॉर्म करेगा.
Step 7: इसके बाद आपको एक contest join का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं फिर आपको कांटेस्ट के पैसे देने को बोलेगा तो आप वहा पर Paytm या फिर UPI का यूज करके पेमेंट कर सकते हो.
Step 8: इसके बाद आपको आईपीएल मैच में देखना होगा कि आपका प्लेयर कैसा खेल रहा है यदि अच्छा खेल रहा है तो आपका इसमें profit होने लग जायेगा और इस तरह आप इससे पैसे जीत पाओगे.
Step 9: इसमें आपको पैसे आपकी रैंकिंग (ranking) के हिसाब से मिलते है जितनी उपर रैंकिंग में आप होंगे उतना ही पैसा जीत पाओगे.
Step 10: पैसे को निकालने के लिए वहा पे बैंक और पेटीएम का ऑप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने पैसे अपने अकाउंट में डाल सकते हो.
Dream11 Game के रूल्स और पॉइंट्स(Dream 11 Game ke rules kya hai)
- Dream 11 में जो आपने टीम बनाई है उसका जो कैप्टन होता है उसका पॉइंट दोगुना होता है यानी कि 2X होता है.
- इसमें जो आपका वाइस कैप्टन होता है उसका पॉइंट 1½ होता है.
- आपकी टीम का कोई बॉलर किसी बैट्समैन को आउट कर देता है तो उसका 10 पॉइंट मिलता है.
- जब कोई बॉलर 4 विकेट लेता है तो 4 पॉइंट मिलते है.
- जब कोई बॉलर 5 विकेट ले लेता है तो 8 पॉइंट अलग से मिलते है.
- जब बॉलर मेडेन ओवर निकलता है तो उसको 4 पॉइंट extra मिलते है.
- आपकी टीम का बैट्समैन जब एक रन स्कोर करता है तो आपको उसका ½ पॉइंट्स मिलता है.
- जब आपकी टीम का कोई प्लेयर किसी प्लेयर को कैच करके आउट करता है तो उसका आपको 4 पॉइंट मिलता है.
- जब आपकी टीम का प्लेयर 4 रन लगाता है तो आपको उसका 0.5 points मिलता है और यदि 6 रन लगाता है तो आपको 1 पॉइंट मिलता है.
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye (Tips)
फ्रेंड्स Dream 11 से पैसे कमाने की टिप्स में हम आपको बता दे कि आप जो भी टीम को select करते है तो इस टीम की पहले हिस्ट्री अच्छे से जान ले फिर ही सेलेक्ट करे. और जब आप इसमें प्लेयर्स का selection करे तो ऐसे प्लेयर्स को चुने जिसकी रैंकिंग ज्यादा हो क्योंकि इसमें प्लेयर रैंकिंग के हिसाब से ही पैसा दिया जाता है और प्लेयर्स का selection करते समय आपको उस प्लेयर की हर चीज को देखना की वो पिछले आईपीएल में कैसा खेला था और कितने मैच में अच्छा परफॉर्म किया और अब इस बार कर सकता है या नही. इन सभी को नोटिस करने के बाद ही सेलेक्ट करना है. ऐसे ही प्लेयर की आपको टीम बनानी है. तभी आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
यह भी पढ़े : IPL Se Paise Kamane Wala App 2022
Dream 11 : FAQ
जब आपकी टीम का कोई बॉलर किसी बैट्समैन को आउट कर देता है तो उसका 10 पॉइंट मिलता है. आपकी टीम का बैट्समैन जब एक रन स्कोर करता है तो आपको उसका ½ पॉइंट्स मिलता है.
Dream 11 Game एक Fantasy Cricket App हैं. इसमें आपको ऐसे प्लेयर की टीम बनानी होती है को आईपीएल में अच्छा खेलते है. इसके लिए आपके पास क्रिकेट की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए.
अगर आपको क्रिकेट की अच्छी जानकारी है तो आप Dream 11 से पैसे कमा सकते है Dream 11 में आप अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हो. इसके अलावा आप इसमें अन्य गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो.
निष्कर्ष(Conclusion)
मुझे आशा है कि ये लेख Dream11 Se Paise Kaise Kamaye अच्छा लगा होगा. जिस तरह से आईपीएल का क्रेज बढ़ रहा है उसको देखते हुए ऐसा बहुत तरीके आने वाले है जिससे आप पैसे कमा सकते है. अगर आपके क्रिकेट की अच्छी नॉलेज है तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर करना ना भूले और ऐसी ही पैसे कमाने वाले तरीके जानने के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले. जिससे आपको हर समय अपडेट मिलता रहे.
धन्यवाद.
2 thoughts on “Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 2022 | Dream11 Refer Karke Kamaye”