दोस्तो WhatsApp अपने यूजर के लिए एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स लाता रहता है और कंपनी फिर से एक और नया फीचर लेकर हाजिर है. दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम उस WhatsApp New Features Update से जुड़ी जानकारी देने वाले है तो चलिए जानते है.
इस फीचर की मदद से यूजर Chats को फिल्टर कर सकेंगे. WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कंपनी Chat Filter करने के लिए चार ऑप्शन दे रही है. ये Option है.
- Contacts
- Unread
- Non Contacts
- Groups
इस फीचर के आने से यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक इनमे से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है. इसके बाद यूजर के द्वारा सेलेक्ट किए गए ऑप्शन के ही Chats दिखेंगे.
Chats Filter में दिए गए Unread Option में आपको वो Chats दिखेंगे जिन्हे आपने देख नहीं है. वही अगर आप Contacts Filter को Select करेंगे तो आपको अपनी Address Book वाले ही Contacts के ही Chats दिखेंगे.
इसी तरह Non Contacts Filter को Select करेंगे तो आपको उन नंबर की Chats दिखेंगी जो आपने अपने फोन में Save नही किए हुए है. अगर आप Group Filter का इस्तेमाल करते है तो आपको अपने सभी ग्रुप देखने को मिल जायेंगे.
हालांकि ये अभी Beta Version में Available है और सब सही रहा तो यह नॉर्मल व्हाट्सएप में भी लॉन्च कर दिया जायेगा.
- Tata Neu App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?
- Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है?
- जानिए WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तो आपको ये Whatsapp New Features Update कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और साथ साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपका जो भी सवाल है पीछे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।
1 thought on “WhatsApp पर आया ये कमाल का Features | WhatsApp New Features Update”