क्रिकेट और पैसों की बात जब भी आती है तो वहा BCCI का जिक्र जरूर होता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI के बारे में बताने की जरूरत नहीं है कि ये कितनी शक्तिशाली बोर्ड है. BCCI के शक्तिशाली होने की सबसे बड़ी वजह है. उनके पास अस्थाई पैसा का होना. ये बात तो जाहिर सी है कि BCCI के पास बहुत पैसा है. लेकिन क्या आप जानते है कि पैसे के मामले में दूसरे और चौथे नंबर पर कोनसा बोर्ड है. और टॉप 10 अमीर क्रिकेट बोर्ड(Richest Cricket Board In Hindi) में कोन कोन से देश शामिल है तो चलिए जानते है.
(richest cricket board 2022, duniya ke sabse rich cricket board, cricket board 2022 Hindi, top 10 richest cricket board in Hindi, richest cricket board).
Table of Contents
सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड 2022(Richest Cricket Board)
1. बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ोर क्रिकेट इन इंडिया(BCCI)
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नाम आता है BCCI बोर्ड का. ये तो बताने की जरूरत नही हैं कि बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. बताने वाली तो ये है कि आखिर बीसीसीआई के पास कितना पैसा है. बता दे की लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक बीसीसीआई की दौलत 15000 करोड़ से भी ज्यादा है.
बीसीसीआई की कमाई का होने वाला बड़ा एक हिस्सा आईपीएल भी है. आईपीएल में भी बीसीसीआई आईपीएल के मीडिया राइड्स को बेचकर करोड़ों रुपए कमाती है. वही इंटरनेशनल मैचेज भी बीसीसीआई को अच्छी खासी कमाई कराते है. सालाना कमाई में बीसीसीआई दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड से कई कदम आगे है. सिर्फ 2021 में बीसीसीआई की कमाई 3700 करोड़ रुपए हुई थी.
2. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia)
वर्तमान समय में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दुसरी सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. बता दे कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का पुराना नाम ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड है. एक समय था जब पूरी दुनिया में इस टीम का दबदबा रहा करता था. इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी की इनकी टीम बहुत ही खतरनाक थी और साथ ही इसके पास बहुत पैसा था. लेकिन धीरे धीरे BCCI का प्रभाव बढ़ता गया और सर्किट ऑस्ट्रेलिया पीछे चला गया. वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का टोटल रेनवेन्यू 390 मिलियन डॉलर है. वही इसका टोटल नेटवर्थ 24 मिलियन डॉलर है.
3. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड(England and Wales Cricket Board)
क्रिकेट में हम जिस टीम को इंग्लैंड के नाम से पहचानते है उसको इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड नियंत्रित करती है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड वर्तमान समय में दुनिया की तीसरी क्रिकेट बोर्ड है. इस क्रिकेट बोर्ड का नेटवर्थ 59 मिलियन डॉलर है. वही इसका टोटल रेवेन्यू 293.40 मिलियन डॉलर है.
यह भी पढ़े: Top 10 आईपीएल खिलाड़ियों की कहानी जो गरीब से अमीर हो गए
4. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(Pakistaan Cricket Board)
बरसों से भले ही पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय मैच न खेले गए हो लेकिन कमाई के मामले में पाकिस्तान आज भी ये दुनिया का सबसे चौथा अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इस टीम को पेप्सी जैसी बड़ी कई कंपनिया स्पॉन्सर करती है. इससे कंपनी की काफी कमाई भी होती है. इसके अलावा पाकिस्तान की कमाई का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान सुपर लीग से आता है. पाकिस्तान बोर्ड का टोटल रेवेन्यू 111.45 मिलियन डॉलर है. वही इसकी नेटवर्थ 55 मिलियन डॉलर है(Richest Cricket Board In Hindi).
5. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(Bangladesh Cricket Board)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम भले ही अंतराष्टिय स्तर पर बहुत मजबूत टीम न समझी जाती हो. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जरूर दुनिया के क्रिकेट बोर्ड में पांचवे नंबर पर आता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि बांग्लादेश में क्रिकेट को बहुत पसंद किया जाता है. साथ ही भारत पाकिस्तान जैसी टीमों के साथ लगातार क्रिकेट खेलने का फायदा भी बांग्लादेश को पहुंचता है.
हाल ही में बांग्लादेश की पर टीस में काफी सुधार आया. इसका भी फायदा बांग्लादेश को काफी हुआ. बांग्लादेश को वर्तमान समय में काफी बड़ी कंपनिया स्पॉन्शर करती है. वर्तमान समय में इनका टोटल रेवेन्यू 110 मिलियन डॉलर का है. और नेटवर्थ 51 मिलियन डॉलर है.
6. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Board)
साउथ अफ्रीका एक ऐसी टीम है जिसका नाम दुनिया की बेहतर टीम में आता है. वही अलग बात की साउथ अफ्रीका टीम अब तक एक भी वर्ल्डकप नहीं जीत पाई. बेहतर क्रिकेट खेलने का फायदा इस टीम और क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोर्ड को काफी पहुंचा है. वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका क्रिकेट का टोटल रेवेन्यू 66.65 मिलियन डॉलर है. वही इसकी नेटवर्थ 17 मिलियन डॉलर है. इसी वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका दुनिया के टॉप 10 क्रिकेट बोर्ड(Richest Cricket Board In Hindi) की लिस्ट में 6 नंबर पर शामिल है.
यह भी पढ़े: IPL में सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे
7. न्यूजीलैंड क्रिकेट(New Zealand Cricket Board)
न्यूजीलैंड क्रिकेट की मौजूदा नेटवर्थ 9 मिलियन डॉलर है. वही इसका टोटल रेवेन्यू 28.86 मिलियन डॉलर है. वैसे पहले 2015 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति और भी खराब थी. इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी की उस समय टीम का प्रदर्शन अच्छे स्तर का नही हुआ करता था. इससे उनको कोई स्पॉन्सरशिप भी नहीं मिल पाती थी. लेकिन जब टीम 2015 में फाइनल वर्डलकप में पहुंची तब लगातार टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा होता गया. टीम में पैसे की बरसात होने लगी. इसका फायदा न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को बहुत पहुंचा है.
8. वेस्ट इंडीज क्रिक्रेट (West Indies Cricket)
दुनिया के बेस्ट क्रिकेट बोर्ड को लिस्ट में आठवें नंबर पर वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड का नाम आता है. क्रिकेट वेस्ट इंडीज का टोटल रेवेन्यू 15.53 मिलियन डॉलर है. वही वेस्ट इंडीज का टोटल नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर है. पिछले कुछ साल तक क्रिकेट वेस्ट इंडीज भी पैसे की तंगी से गुजर रहा था. लेकिन इंडियन प्रीमीयर लीग की शुरुआत के बाद इसकी आर्थिक स्थिति में सुधार शुरू हो गए है. दिन प्रतिदिन इसके हालात और बेहतर होते जा रहे है. वरना पहले कई खिलाड़ी पैसों की कमी की वजह से वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी स्ट्राइक पर चले गए थे.
9. जिम्बाब्वे क्रिकेट(Zimbabwe Cricket)
वर्तमान समय में भले ही जिम्बाब्वे क्रिकेट राष्ट्रीय स्तर पर भले ही अच्छा परफॉर्म न करती हो. मगर एक जमाने में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की तूती बोलती थी. और ये टीम भारत जैसी टीम को भी हरा दिया करती थी. वर्तमान समय में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड पैसे की कमी से जूझ रहा है. इसके बावजूद इस बोर्ड के पास 38 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ है वही जिम्बाब्वे क्रिकेट का टोटल रेवेन्यू 15.53 मिलियन डॉलर है.
10. श्रीलंका क्रिकेट(Shri Lanka Cricket)
श्रीलंका में क्रिकेट का देखरेख श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के अंतर्गत आता है. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का ऑफिशियल नाम श्रीलंका बोर्ड है. वैसे 2003 से पहले तक श्रीलंका क्रिकेट का ऑफिशियल नाम “Board of Cricket for Shri Lanka” हुआ करता था. कुछ साल पहले तक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अमीर क्रिकेट बोर्ड में और ज्यादा उपर हुआ करता था.
लेकिन इसकी ranking गिरने की सबसे बड़ी वजह ये है कि पिछले कुछ सालो में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. साथ ही इस टीम में कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं बचा है फिर भी ये टीम दुनिया की बेस्ट सबसे बड़ी बोर्ड है. क्रिकेट श्रीलंका का टोटल रेवेन्यू 13.7 मिलियन डॉलर है वही बोर्ड का टोटल नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर है.
यह भी पढ़े: IPL में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए है
दोस्तो ये थे दुनिया के टॉप 10 क्रिकेट बोर्ड. मुझे आशा है कि आपको ये लेख अच्छा लगा होगा. यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करना ना भूले और आपके जो भी सवाल हो वो नीचे दिए गए कॉमेंट में पूछ सकते हैं.
धन्यवाद.
FAQ:
बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है.
पाकिस्तान बोर्ड का टोटल रेवेन्यू 111.45 मिलियन डॉलर है. वही इसकी नेटवर्थ 55 मिलियन डॉलर(418 करोड़ रुपए) ह
4 thoughts on “Top 10 Richest Cricket Board In Hindi | दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड”