Story of Top 10 IPL Players Who Became Poor to Rich in Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IPL 2022 Story of Top 10 IPL Players :
Indian Premiere League यानी आईपीएल ने ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट की तकदीर को बदलकर रख दिया बल्कि इसने इसमें हर लीग में खेलने वाले हर एक खिलाड़ी को मालामाल कर दिया. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी  से लेकर वो खिलाड़ी भी शामिल है जो कभी बेहद गरीबी में अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर थे. उन्हें कोई नहीं जानता था. लेकिन आईपीएल में आते ही इनकी जिंदगी रातों रात बदल गई. और आज ये खिलाड़ी करोड़ों में पैसा कमाते है. दोस्तो आज के इस लेख में हम ऐसे टॉप 10 खिलाड़ियों(Stories of Top 10 IPL Players) की बात करने वाले है जिनकी जिंदगी आईपीएल में आने से बदल गई.(Top 10 khiladi ki kahani hindi mein, kaise ye khiladi garib se amir bane, rishabh pant story in hindi, ravindra jadeja story in hindi, ipl players ki story hindi mein, ipl player story in hindi, ipl cricketer stories in hindi).

टॉप 10 IPL खिलाड़ी कहानी(Story of Top 10 IPL Players)

1. कमरान खान(Kamran Khan)

कमरान खान आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिनकी जिंदगी रातों रात आईपीएल ने बदलकर रख दी. कमरान खान का संबध उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से है. 2009 में एक बार कमरान खान स्थानी मैच में गेंदबाजी कर रहे थे कि राजस्थान रॉयल्स की किसी टीम मैनेजमेंट की नजर उन पर पड़ी और उनकी काबिलियत को देखते हुए. उन्हें तुरंत 6 लाख में अपनी टीम शामिल कर दिया.

Kamran Khan
Kamran Khan Story

जिस कमरान खान का आज तक किसी ने नाम नहीं सुना था आज वो बड़े सुपरस्टार के तौर पर रातों रात देश में मशहूर हो गए थे. इन्हे 2009 आईपीएल में कई मैचों में खेलना का मौका भी मिला. उन्होंने लागतार 140 प्रति  lघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया. हालांकि जल्द ही संधगीद गेंदबाजी की वजह से इन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया गया. मगर कुल 3 सीजन खेलते हुए. इन्होंने 30 लाख रुपए कमाए.

आईपीएल खेलने से पहले कमरान खान अपने खेतो में काम किया करते थे. वही इनके पिता लकड़ियां काटकर गुजारा किया करते थे. कमरान खान को रहने के लिए घर नहीं था. ये रात को खुले आसमान के नीचे नजदीक के प्लेटफार्म पर गुजारा करते थे. फीलाल 30 साल के कमरान खान आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हो लेकिन आईपीएल के 3 सीजन ने इनकी पूरी जिंदगी बदल दी.

2. नाथू सिंह (Nathu Singh)

Nathu Singh Story
Nathu Singh Story

नाथू सिंह अंतिम 2019 में आईपीएल का हिस्सा रहे थे. उन्होंने कुल तीन आईपीएल सीजन खेला लेकिन तीन सीजन ने इनकी जिंदगी बदलकर रख दी. दरअसल नाथू सिंह के पिता एक छोटी सी फैक्ट्री में काम किया करते थे. जहा उन्हें रोजाना कुछ रुपए ही मिल पता था. मगर 2016 की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इन्हे 3 करोड़ 20 लाख रुपए की मोटी राशि में खरीदकर हर किसी को चौंका दिया.

इस रात नाथू सिंह रातों रात करोड़पति बन गए. नाथू सिंह भले ही तीन सीजन आईपीएल खेला हो लेकिन ये तीन सीजन ने इनकी जिंदगी बदलकर रख दी और इन सीजन में इन्होंने 3 करोड़ 90 लाख रुपया कमा कर काफी कुछ हासिल कर लिया.

यह भी पढ़े: IPL में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए है

3. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

Rishabh Pant
Rishabh Pant Story

आज ऋषभ पंत भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे टैलेंटेड क्रिकेटर माने जाते है. इनकी धाकड़ बल्लेबाजी देखकर हर गेंदबाज दम तोड़ने लगता है. ऋषभ पंत ने यह तक सफर तय करने के लिए काफी मेहनत की है. ऋषभ पंत एक समय में ट्रेनिंग के लिए रुड़की से दिल्ली आया करते थे.

तब उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो हॉस्टल में ठहर जाए या फिर रूम किराए पर ले ले. इस कारण ये रात गुरुद्वारे में बिताया करते थे. वही लंगर खाकर प्रैक्टिस करने चले जाया करते थे. ऐसा महीनो तक चलता रहता था. लेकिन आज ऋषभ पंत आईपीएल के महंगे खिलाड़ियों में शामिल है.

4. कुलदीप सेन (Kuldeep Sen)

Kuldeep Sen Story
Kuldeep Sen Story

संभव है कि आपने कुलदीप सेन के बारे में नही ही सुना होगा लेकिन कुलदीप सेन की किस्मत भी आईपीएल 2022 ने काफी हद तक बदलकर रख दी है. कुलदीप सेन का परिवार आज भी इतना गरीब है कि आज भी उनके पिता मध्यप्रदेश के छोटे से गांव में सैलून चलते है.

जहा ये लोगो के बाल और दाढ़ी बनाने के लिए मुश्किल से 20 से 50 रुपए ही लेते है. लेकिन 2022 की आईपीएल नीलामी में कुलदीप सिन राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदकर उनके परिवार की किस्मत बदलकर रख दी है बता दे कि कुलदीप सेन अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है.

5. रिंकू सिंह (Rinku Singh)

Rinku Singh Story
Rinku Singh Story

रिंकू सिंह तब सुर्खियों में आए थे जब 2018 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हे 80 लाख में खरीदा था. इस तरह रातों रात रिंकू सिंह करोड़ पति बन गए थे. इससे पहले रिंकू के पिता घर घर जाकर एलपीजी सिलेंडर पहुंचाया करते थे. रिंकू सिंह के पिता उसी गैस सिलेंडर के स्टोर रूम में रहा करते थे.

यह भी पढ़े: सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे

रिंकू सिंह के पिता दिन रात मेहनत करके 6000 से 7000 मुश्किल से महीने का कमा पाते थे. इन पैसों में इनका परिवार बड़ी मुश्किल से गुजारा कर पाता था. लेकिन रिंकू सिंह के क्रिकेट टैलेंट की वजह से परिवार की किस्मत पलट गई और आज रिंकू सिंह और उनका परिवार अच्छे घर में रहते है. रिंकू सिंह आईपीएल से अब तक 3 करोड़ 85 लाख रुपए कमा चुके है.

6. चेतन सकारिया (Chetan Sakariya)

Chetan Sakariya Story
Chetan Sakariya Story

चेतन सकारिया भी उन गेंदबाजों में शामिल है जिनको राजस्थान ने स्टार बना दिया. दरअसल चेतन सकारिया एक समय अपना परिवार चलाने के लिए और अपनी क्रिकेट की फीस देने के लिए अपने ही एक चाचा की दुकान में मजदूरी किया करते थे. चेतन सकारिया के पिता ऑटो चलाकर गुजारा किया करते थे. मगर तबियत खराब होने की वजह से उन्होंने ऑटो चलाने का काम छोड़ दिया.

परिवार की सारी जिम्मेदारी सकारिया पर आ गई. इन सबके बीच चेतन सकारिया ने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा और इसका फायदा उन्हे 2021 आईपीएल में मिला तब इन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 20 लाख में खरीद लिया. और 2022 आईपीएल में चेतन सकारिया को 4 करोड़ 20 लाख में दिल्ली ने भी खरीदा है. इस तरह की 100 से 200 रुपए की मजदूरी करने वाले चेतन सकारिया ने आईपीएल से 2 साल में 5 करोड़ 40लाख रुपए कमा चुके है(Story of Top 10 IPL Players in Hindi).

7. टी नटराजन (T Natrajan)

T. Natrajan Story In Hindi
T. Natrajan Story

टी नटराजन भी jn खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जो बेहद ही गरीब परिवार से आते है. टी नटराजन के पिता घर परिवार चलाने के लिए धियाड़ी मजदूरी किया करते थे. वही उनकी मां मीट बेचकर गुजारा करती थी. वही इनके परिवार भी अधिक छोटे से घास फूस के घर में रहता था. मगर 2017 में टी नटराजन की किस्मत पलटनी शुरू हो गई.

नटराजन के टैलेंट को सबसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मैनेजमेंट ने पहचाना. और इन्हे 2017 की नीलामी में सीधे 3 करोड़ में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया. 2018 में natrajan को हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीद लिया गया. तब से ये सालाना 4 करोड़ की fee पे हैदराबाद के लिए खेल रहे है. अब तक नटराजन आईपीएल में 8 करोड़ 60 लाख रुपए बचा चुके है.

8. यशस्वी जैसवाल(Yashasvi Jaiswal)

Yashasvi Jaiswal Story
Yashasvi Jaiswal Story

यशस्वी भी भी अचानक तब सुर्खियों में आए थे जब 2020 की आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदा था. आज भले ही यशस्वी करोड़ रुपए कमा रहे है. मगर 2020 से पहले तक इन्होंने गुजारा करने के लिए पानीपूरी तक बेचा है और रात में मुंबई की सड़कों पर सोया करते थे.

यह भी पढ़े: IPL इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक

सड़को पर अपनी जिंदगी बिताते हुए यशस्वी जैसवाल ने क्रिकेट के गुण सीखने शुरू किए और फिर अपने टैलेंट के बल पर Under 19 team में अपनी जगह बनाई और फिर वहा से धमाका करना शुरू किया. आज यशस्वी जैसवाल सिर्फ आईपीएल से 8 करोड़ 80 लाख रुपए कमा चूके है. इन्हे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी कहा जाता है.

9. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

IPL 2022 Dhoni quits CSK captaincy (1)
Ravindra Jadeja Story

आज रविंद्र जडेजा शाही अंदाज वाली जिंदगी जीते है. उनका घर किसी महल से कम नही है उनके घर में करोड़ों की गाड़ियां खड़ी लेकिन एक समय था कि उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो गाड़ी से आना जाना कर सके. उन्हें 10 रुपए में ही पूरा दिन गुजारना पड़ता था.

जडेजा की मां का निधन जडेजा के बचपन में ही हो गया था. वही परिवार चलाने के लिए रवींद्र जडेजा के पिता सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम किया करते थे. जब मुश्किल से रवींद्र जडेजा का गुजारा हो पा रहा था. लेकिन 2008 में जडेजा की किस्मत तब पलटी जब उन्होंने 2008 में भारतीय टीम के लिए under 19 में वर्ल्डकप जिताया.

राजस्थान रॉयल्स ने इन्हे आईपीएल में 12 लाख रुपए में खरीदा और धीरे धीरे जडेजा आईपीएल में छाते चले गए. आज जडेजा की आईपीएल सैलरी 17 करोड़ रुपए है. वही रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम से भी करोड़ों रुपए की कमाई करते है. रवींद्र जडेजा सिर्फ आईपीएल से अब तक 94 करोड़ रुपए कमा चूके है(Story of Top 10 IPL Players in Hindi).

10. मोहमद सिराज (Mohmmad Siraj)

Mohmmad Siraj Story
Mohmmad Siraj Story

Mohmmad Siraj 2017 में सुर्खियों में आए थे. तब उन्हें 2017 की आईपीएल नीलामी में सनराइज हैदराबाद ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा था. हैदराबाद ने सिराज को खरीदकर रातों रात उनकी किस्मत पलट दी थी. दरसला सिराज बेहद एक गरीब परिवार से आते है.

उनके पिता तब ऑटो रिक्शा चलाया करते थे और उसी से इनके परिवार का गुजारा हुआ करता था. सिराज का पूरा परिवार सिर्फ एक 6 by 6 के रूम रहता था. लेकिन जैसे ही सिराज को सनराइज हैदराबाद टीम ने खरीदा तो इनकी किस्मत पलटनी शुरू हो गई. उन्होंने पहले एक बढ़िया सा घर खरीदा और फिर गाड़ी खरीदी और अब इनका परिवार अच्छे से रहता है. सिराज की कमाई भी खूब बढ़ चुकी है.

यह भी पढ़े: Top 10 Players With Most Centuries In IPL History In Hindi

2017 से 2021 तक आईपीएल में सिराज ने सालाना 2 करोड़ 60 लाख की फीस पर ही खेल रहे थे. लेकिन 2022 में इन्हे 7 करोड़ की फीस मिली है. इस तरह सिराज अब तक आईपीएल से 20 करोड़ रुपए कमा चूके है. वही भारतीय टीम में इन्हे खेलने के लिए इन्हे लाखो रुपए मिलते है. कुल मिलकर सिराज गरीबी समय का सफर तय करते हुए करोड़पति बन चुके है.

दोस्तो आईपीएल में आपका फेवरेट प्लेयर और फेवरेट टीम कौनसी है कॉमेंट में जरूर बताएगा. मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल से कुछ नया जानने को मिला होगा. यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करना ना भूले और आपके जो भी सवाल हो वो नीचे दिए गए कॉमेंट में पूछ सकते हैं.
धन्यवाद.


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

2 thoughts on “Story of Top 10 IPL Players Who Became Poor to Rich in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!