एल्विश यादव का जीवन परिचय | Elvish Yadav Biography In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

एल्विश यादव का जीवन परिचय, Elvish Yadav Biography In Hindi, Elvish Yadav wiki, Real Name, Career, Born, Age, Religion, Height, Family, Birthday, Birth Place, Education Qualification, monthly income, Bigg Boss ott 2 Winner.

Elvish Yadav Biography In Hindi: बिग बॉस हाउस में एल्विश यादव को देखकर लगता है कि ये ह्यूमर के मास्टर हैं। कॉमिकल वर्ड प्ले, इनसाइड पोल ऑब्जर्वेशन और लाइफ और लाउड मोमेंट्स एल्विश की बिग बॉस जर्नी को अच्छे से एक्सप्लेन करती हैं। अपनी फनी वन लाइनर्स के साथ एक कैरेक्टर ऑडियंस को इस तरह अपनी तरफ कर लेता है कि ऑडियंस इस कैरेक्टर को गैंग्स्टर बिहेवियर करने का भी पास दे देती है।

एल्विश के कैरेक्टर की खास बात यह है कि यह उनका कैरेक्टर नहीं, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी है, जिसे ऑडियंस से इतना प्यार मिल रहा है। एल्विश का इन्फ्लुएंस इतना है कि उन्होंने देशभर के यूथ की लाइन को अपने फ्रेश सिस्टम से अफेक्ट कर दिया है। एल्विश यादव आज इंडिया के कुछ सबसे सक्सेसफुल यूट्यूबर्स में से एक हैं और इसीलिए आज हम उनकी बायोग्राफी की तरफ नजर डालेंगे।

आज यूट्यूब से निकलकर बिग बॉस में धूम मचा रहे एल्विश यादव का सफर इतना भी आसान नहीं था। एक समय ऐसा भी था जब व्यूज ना मिलने के कारण एल्विश यादव ने यूट्यूब से दूरी बना ली थी और फिर जब उनका कमबैक हुआ और जो भी कुछ हुआ वह तो इतिहास बन गया। तो आखिर कैसे? गुड़गांव का साधारण सिद्धार्थ यादव यूट्यूब का चहेता एल्विश यादव बन गया। आइए जानते हैं।

एल्विश यादव का जीवन परिचय (Elvish Yadav Biography In Hindi)

Elvish Yadav Biography In Hindi
प्रसिद्ध नामएल्विश यादव (Elvish Yadav)
असली नामसिद्धार्थ यादव
जन्म तिथि14 सितंबर 1997
जन्म स्थानगुड़गांव, हरियाणा
उम्र25 साल
राशिमेष राशि 
पेशायूट्यूबर, अभिनेता
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
भाषाइंग्लिश, हिन्दी
पतावजीराबाद, गुड़गांव, हरियाणा
होम टाउनगुड़गांव, हरियाणा

एल्विश का जन्म और परिवार(Elvish Yadav Birthday & Family Details)

14 सितंबर 1997 को गुड़गांव में जन्मे थे अब उनकी उम्र 25 वर्ष है। एल्विश यादव का जन्म के वक्त सिद्धार्थ यादव नाम रखा गया था, लेकिन उनके बड़े भाई एल्विश के नाम से बुलाया करते थे। जब उनके बड़े भाई की अचानक मृत्यु हुई तो उन्होंने अपने भाई की याद में अपना नाम रख लिया। एल्विश के पिता राम अवतार यादव एक स्कूल टीचर हैं और उनकी मां सुषमा यादव एक हाउसवाइफ हैं, जो उनके ब्लॉग्स में भी अक्सर दिखती हैं। इसके अलावा उनकी फैमली में उनकी बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम है कोमल यादव।

पिताराम अवतार यादव
मातासुषमा यादव
पत्नी
भाई-बहनकोमल यादव

शारीरिक विशेषताएं(Physical Status)

एल्विश यादव के फिजिकल अपीयरेंस के बारे में बात करे तो इनकी हाइट है 6 फिट। इनका वेट है 82 KG और इनका हेयर कलर ब्लैक हैं। एल्विश यादव की हॉबीज के बारे में बात करे तो इनकी हॉबीज है ट्रैवलिंग, ड्राइविंग, एक्सपेंसिव कार और प्लेयिंग क्रिकेट।

Elvish Yadav की शिक्षा

एल्विश बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थे। उन्होंने गुड़गांव के एमिटी इंटरनैशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी 12th में 94 परसेंट आए थे और वह सिविल सर्विसेज का एग्जाम क्लियर करके एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एल्विश यादव ग्रैजुएशन करने दिल्ली यूनिवर्सिटी चले गए और हंसराज कॉलेज से बीकॉम करने लगे।

Elvish Yadav का करियर

जब एल्विश यादव बीकॉम कर रहे थे तब वह अपने कई दोस्तों के साथ एक ही अपार्टमेंट में रहा करते थे। ये वो दौर था जब यूट्यूब घर घर में पॉपुलर हो रहा था और यूट्यूबर्स काफी फेमस हो रहे थे। इसी दौरान एल्विश का ध्यान डिजिटल कॉन्टेंट की तरफ गया और वो कॉलेज के फर्स्ट ईयर में ही इंस्टाग्राम पर वाइन विडियोज बनाने लगे। बात 2016 की है तब तक आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल और भुवन बाम यूट्यूब पर जाना माना नाम बन चुके थे। एल्विश यादव ने इन्हीं से इंस्पिरेशन लेते हुए अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करी। और आपमें से कई लोगों को शायद जानकर हैरानी भी हो कि शुरुआत में एल्विश यादव इन्हीं यूट्यूबर्स की विडियोज को हूबहू कॉपी कर दिया करते थे।

उनकी फर्स्ट विडियो आशीष चंचलानी की एक विडियो की नकल थी। इसके बाद एल्विश यादव ने फेसबुक पर भी वीडियोज डालनी शुरू की और यहीं से उनकी फेस वैल्यू भी धीरे धीरे बढ़नी शुरू हो गई। इस वक्त पर यूट्यूब पर प्रैंक विडियोज को भी खूब पसंद किया जाता था। ट्रेंड को फॉलो करते हुए एल्विश यादव भी अपने चैनल पर प्रैंक वीडियो डालने लगे लेकिन उनकी किसी भी प्रैंक वीडियो पर कुछ खास व्यूज नहीं आए और यहीं से शुरू हुआ एल्विश यादव का असली स्ट्रगल।

बहुत कोशिश की लेकिन कभी हार नही मानी

प्रैंक विडियोज के कॉन्सेप्ट के पूरी तरह से पलट जाने के बाद एल्विश यादव ने कॉमेडी वाइन्स की तरफ अपना रुख किया और अब इन वीडियोज को यूट्यूब पर डालने लगे। लेकिन उनको इन विडियोज पर भी कुछ खास व्यूज नहीं मिल रहे थे लेकिन एल्विश यादव ने हार नहीं मानी और वो लगातार वीडियोज डालते रहे। एक साल बाद भी उनके व्यूज में कुछ खास ग्रोथ नहीं हुई। इसके बाद निराश एल्विश यादव ने यूट्यूब छोड़ने का मन बना लिया।

लेकिन तभी उनके एक दोस्त ने उन्हें हरियाणवी भाषा में विडियोज बनाने का आईडिया सजेस्ट किया और इस बार उनका यह काम कर गया। आपको बता दे कि इससे पहले एल्विश यादव नॉर्मल हिंदी में विडियोज बनाया करते थे, लेकिन जब उन्होंने हरियाणवी भाषा में विडियोज बनानी शुरू की तो उसे लोगों ने खूब पसंद किया और उनके विडियोज पर अच्छे खासे व्यूज आने लगे। हरियाणवी भाषा में एल्विश यादव की जो विडियो सबसे पहले वायरल हुई थी, उसका नाम था “Good VS Best Friend”। इसके बाद एल्विश यादव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आने वाली उनकी लगभग हर एक विडियो वायरल होने लगी।

उनके सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे और उनकी टीम भी बड़ी होती चली गई। हाफ इंजीनियर, कीर्ति मेहरा, हनी शर्मा, अवनीश और जतिन शर्मा जैसे आज के फेमस क्रिएटर्स पहले एल्विश यादव की टीम में थे। आपको ये भी बता दे कि ये सभी नामी यूट्यूबर्स एल्विश यादव के कॉलेज फ्रेंड हुआ करते थे।

एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड(Elvish Girlfriend)

इनकी ऑडिएंस ये कहती है कि पहले एल्विश की टीम का हिस्सा रह चुकी और अब एक जानी मानी यूट्यूबर कीर्ति मेहरा एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड थी। हालांकि बिग बॉस के एक एपिसोड में भी एल्विश यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड होने की बात कबूली थी लेकिन आज तक एल्विश और कीर्ति ने अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है और इनके रिलेशनशिप पर अभी कोई क्लैरिटी नहीं है।

एल्विश यादव कार कलेक्शन(Elvish Yadav Car Collection)

अब हम बात करते हैं एल्विश यादव के कार कलेक्शन के बारे में। इनकी जो पहली कार है उसका नाम है Hyundai Verna जिसकी प्राइस है ₹12 लाख। इनकी जो दूसरी कार है उसका नाम है Fortuner Legendar जिसकी प्राइज है ₹45 लाख और इनकी जो तीसरी कार है उसका नाम है Porsche Boxster जिसकी प्राइस है 1.7 करोड़ रुपए।

एल्विश यादव के चैनल का नाम(Elvish Yadav Channel & NGO)

एल्विश पूरे देसी होने के साथ साथ एक डेडिकेटेड फैमिली मैन भी हैं और इनकी ऑडियंस को इनकी यही क्वालिटीज सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। आज के समय में एल्विश यादव की गिनती इंडिया के टॉप यूट्यूबर्स में होती है। उनके यूट्यूब पर 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और उनका एक ब्लॉग चैनल भी है। जिसका नाम है Elvish Yadav Vlogs है जिसपर पहले ये रोस्टिंग वीडियोज डाला करते थे और अब उस पर डेली ब्लॉग अपलोड करते हैं। इसके साथ ही हाल ही में उन्होंने एक गेमिंग चैनल भी शुरू किया है जिसका नाम Elvish Yadav Gaming है जिसपर वह लाइव स्ट्रीमिंग करते है और यह चैनल उन्होंने 2023 में ही बनाया है।

एल्विश यादव की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ चुकी है कि उनके डेली ब्लॉग्स पर भी मिलियन्स में व्यूज जाते हैं एल्विश के पास एक Porsche Boxster भी है, जो उन्होंने अभी अपने सक्सेसफुल होने के बाद खरीदी है वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और वो गरीब लोगों के लिए एनजीओ भी चलाते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद एल्विश काफी डाउन टू अर्थ हैं और आज अपने दोस्तों के साथ रहते हैं। ये तो एल्विश की सक्सेस स्टोरी है।

एल्विश यादव के विवाद(Controversies)

अब बात करेगी कॉन्ट्रोवर्सीज की तो कॉन्ट्रोवर्सी से भी इनका काफी पुराना संबंध रहा है। इसकी शुरुआत हुई थी साल 2019 तक। एल्विश यादव अपने रोस्ट विडियोज के लिए काफी जाने जाते थे और वह उस दौरान बड़े बड़े सेलेब्स को रोस्ट करते थे। वह वो वक्त था जब टिक टॉक इंडिया में अपने पैर पूरी तरह से जमा चुका था और टिकटोकर्स काफी वायरल हो रहे थे।

18 अप्रैल 2020 को एल्विश यादव ने टिकटोकर्स को रोस्ट करते हुए एक विडियो डाला था, जिसमें वह बड़े बड़े टिकटोकर्स जैसे आशिका भाटिया और आमिर सिद्धिकी को रोस्ट करते नजर आए थे। एल्विश यादव के इस विडियो पर कई टिकटोकर का रिप्लाई भी आया लेकिन जब इस पर आमिर सिद्धिकी का रिप्लाई आया तो इस मुद्दे में CarryMinati भी कूद पड़े और मामला यूट्यूबर्स VS टिकटोकर्स का बन गया।

फिर क्या था इस मुद्दे पर बड़े बड़े यूट्यूबर्स ने कॉमेंट्री करते हुए विडियोज बनाई और अनेकों विडियोज इंटरनेट पर दिखने लगे। इसका रिजल्ट यह निकला कि सोशल मीडिया पर टिक्टोकर की खूब ट्रोलिंग हुई। उन पर मीम्स बनने लगे और अंत में tiktok के बैन से ही कॉन्ट्रोवर्सी रुक गई। देखा जाए तो Tiktok VS YouTube का ट्रेंड कहीं ना कहीं एल्विश यादव ने ही शुरू किया था। एल्विश की सिर्फ tiktok के साथ ही नहीं बल्कि कई यूट्यूबर्स के साथ भी कॉन्ट्रोवर्सी हो चुकी है।

एल्विश और ध्रुव राठी का विवाद(Elvish Dhruv Controversey)

एल्विश की ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी ध्रुव राठी के साथ भी हुई थी। यूट्यूब की दुनिया में एल्विश यादव और ध्रुव राठी एक दूसरे के कॉम्पिटीटर माने जाते हैं। ऐसे में ट्विटर पर अपनी अपनी आइडियोलॉजी को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। एक बार एल्विश यादव ने ध्रुव राठी को एक्सपोज करते हुए विडियो बनाई तो फिर ध्रुव राठी ने उसका रिप्लाई करते हुए अपने चैनल पर एल्विश यादव को एक्सपोज करते हुए विडियो बनाई। इनका एक दूसरे पर अटैक करना सोशल मीडिया पर एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बन गया।

एल्विश यादव बने बिग बॉस के विनर(BB OTT 2 Winner Elvish)

अब एक महीने से एल्विश यादव बिग बॉस हाउस के अंदर हैं और फिनाले में पहुंच गए उनकी टक्कर में अभिषेक मलहान थे लेकिन एल्विश यादव की आर्मी यहां बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। एल्विश यादव बिग बॉस के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बन चुके है जिन्होंने बिग बॉस जीता है। उन्होंने यह इतिहास रच दिया है और उनकी वोटिंग की बात करे तो दोस्तो कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है उनको मिलियन में नहीं बल्कि बिलियन में वोट मिली है और साथ ही एल्विश यादव एक वीडियो में बताते नजर आ रहे है कि उन्हें 15 मिनट में 280 मिलियन वोट मिले है। अब आप वोट से अंदाजा लगा सकते है कि उनकी आर्मी कितनी पावरफुल है।

एल्विश इनकम और नेटवर्थ(Elvish Yadav Income & Net Worth)

अब हम बात करते हैं एल्विश यादव की इनकम के बारे में। तो दोस्तों वैसे तो हमें एल्विश यादव की कोई फिक्स इनकम नहीं पता है लेकिन न्यूज और आर्टिकल्स की मानी जाए तो एल्विश यादव के टोटल तीन यूट्यूब चैनल है जिसमें पहले यूट्यूब चैनल पर 13 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और दूसरे यूट्यूब चैनल पर 6 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। और तीसरे चैनल पर 5 लाख सब्सक्राइबर है और इन तीनों यूट्यूब चैनल को मिलाकर एल्विश यादव एक महीने का 35 से 40 लाख रुपए तक कमा लेते हैं और इसके अलावा एल्विश यादव ब्रैंड प्रमोशन्स भी करते हैं और ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट में भी इन्वेस्ट करते हैं, जिसकी इनकम का किसी को भी आइडिया नहीं है। और अगर बात करी जाये एल्विश यादव की नेटवर्थ की तो इनकी टोटल नेटवर्थ है लगभग 30 से 40 करोड़ रुपए।

एक महीने की यूट्यूब सैलरी35 से 40 लाख रुपए
इनकम स्त्रोतयूट्यूब, ब्रैंड प्रमोशन्स, ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट
नेटवर्थ30 से 40 करोड़ रुपए

FAQ(Elvish Yadav Biography In Hindi)

एल्विश ने अपना नाम क्यों बदला?

एल्विश यादव का जन्म के वक्त सिद्धार्थ यादव नाम रखा गया था, लेकिन उनके बड़े भाई एल्विश के नाम से बुलाया करते थे। जब उनके बड़े भाई की अचानक मृत्यु हुई तो उन्होंने अपने भाई की याद में अपना नाम रख लिया।

एल्विश यादव का जन्म कब हुआ?

14 सितंबर 1997 को गुड़गांव में जन्मे थे अब उनकी उम्र 25 वर्ष है।

एल्विश यादव के पिता का क्या नाम है?

राम अवतार सिंह यादव।

एल्विश यादव का असली नाम क्या है?

सिद्धार्थ यादव।

एल्विश यादव की बहन का क्या नाम है?

कोमल यादव।

निष्कर्ष(Elvish Yadav Biography In Hindi)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Elvish Yadav के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आपको (Elvish Yadav Biography In Hindi) पढ़कर अच्छी लगी है तो इसको अपने दोस्तो के पास शेयर जरूर करे और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।

यह भी पढ़े:


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!