एमसी स्टेन का जीवन परिचय | MC Stan Biography In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

एमसी स्टेन का जीवन परिचय, MC Stan Biography In Hindi, MC Stan wiki, Real Name, Career, Songs, Born, Age, Religion, Height, Family, Birthday, Birth Place, Education Qualification, monthly income, Bigg Boss 16 contestant, Instagram

MC Stan Biography In Hindi: दोस्तों जैसा की आप सलमान खान के शो Big Boss से तो वाकिफ होंगे। इस शो में हर साल कुछ सेलिब्रिटीज के साथ साथ ऐसे लोगो को भी बुलाया जाता है जो इतना फेमस नहीं होते है। इस शो के फेमस होने के पीछे का कारण किसी न किसी का विवादों में रहना होता है। इस बार Bigg Boss 16 में MC Stan का नाम काफी चर्चा में चल रहा है। यह एक मशहूर Hip-Hop रैपर सिंगर है और MC Stan ने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है। आज लगभग सभी MC Stan के नाम से जानते है। आज इस पोस्ट में हम आपको इनके जीवन से जुडी बाते (MC Stan Biography In Hindi, Real Name, Career,  Age, Religion, Height, Family, Birthday,) बताने वाले है।

Table of Contents

एमसी स्टेन का जीवन परिचय(MC Stan Biography in Hindi)

Bigboss 16 Winner mc stan
प्रसिद्ध नामएमसी स्टेन (MC Stan)
असली नामअल्ताफ शेख, अल्ताफ तड़वी
अन्य नामटुपक
जन्म तिथि30 अगस्त 1999
जन्म स्थानपुणे, महाराष्ट्र
उम्र23 साल
राशिकन्या राशि
पेशारैपर, सिंगर
धर्ममुस्लिम
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
भाषाइंग्लिश, हिन्दी
पतामुम्बई
होम टाउनपुणे, महाराष्ट्र
टैटूएमसी स्टेन के दाहिने हाथ और छाती पर टैटू बने हुए है।

एमसी स्टेन परिवार(MC Stan Family Details)

पिताएमसी स्टेन के पिता एक पुलिसमैन है।
मातानहीं पता
पत्नीशादी नहीं हुई है।
भाई-बहनएक बड़ा भाई है।
गर्लफ्रेंडअनम शेख

शारीरिक विशेषताएं(Physical Status)

शरीर का रंगकाला
शरीर का आकारदुबला पतला
आंख का रंगकाला
लंबाई5 फीट 8 इंच
बालो का रंगकाला
वजन62 किलो
खाने की आदतमांसाहरी

यह भी पढ़े: शिव ठाकरे का जीवन परिचय

एमसी स्टेन की संपत्ति(MC Stan Net Worth)

MC Stan ने पिछले कुछ सालो में यूट्यूब और सोशल मीडिया से काफी पैसा कमाया है। इनके गले में नेकलेस की कीमत 1.5 करोड़ के करीब है और इनके जूतों की बात करे तो ये 80000 rupay कीमत है। MC Stan ने इसका ज़िक्र भी किया था की वे कुछ टाइम से अच्छा पैसा कमा रहे है। वैसे तो इनकी नेट वर्थ का अनुमान लगाना मुश्किल है। लेकिन कुछ रिपोर्ट की बात करे तो एमसी स्टेन की नेट वर्थ  16 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

सैलरी2 से 3 लाख से अधिक
Bigboss Season 16एक हफ्ते का 7 लाख रुपए लेते है।
इनकम स्त्रोतयूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और शो
नेटवर्थ16 करोड़

एमसी स्टेन कार कलेक्शन(MC Stan Car Collection)

Mercedes Maybach3.80 करोड़ रुपए
Cadillac Escalade1.20 करोड़ रुपए

एमसी स्टेन की पसंदीदा और प्यारी चीजें(MC Stan Favourite Things)

रंगकाला
सिंगरEminem और Tupac Shakur
फूडपिज्जा, बटर चिकन और ब्रियानी
शौकरैपिंग
फेवरेट ब्रांडAmiri(USA Clothes Company)

यह भी पढ़े: प्रियंका चाहर चौधरी का जीवन परिचय

एमसी स्टेन कौन है(Who is MC Stain)

MC Stain का असली नाम अल्ताफ शेख है और इनका जन्म 30 अगस्त 1999 को पुणे में हुआ था। इनका नाम भारत के मशहूर सिंगर में आता है। भारत ही नहीं इनकी पॉपुलर्टी विदेशो में भी देखने को मिल रही है। इस समय इनकी उम्र 23 साल है। इनके कर्रिएर की बात करे तो MC Stan का  साल 2018 में स्टेन का वाटा सॉन्ग रिलीज हुआ था और इस गाने को लोगो के द्वारा बहुत ही पसंद किया गया। इस समय गाने को यूट्यूब पर 21 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है।

MC Stan ने काफी कम उम्र में बहुत ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त कर ली है। इनको आप कलर्स टीवी के एक रियलिटी शो बिग बॉस के 16 सीजन में भी देख सकते है। इन्होंने एमीवे बंटाई के खिलाफ एक रेप सॉन्ग खुआज मत रिलीज़ किया था। इस वीडियो पर 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

एमसी स्टेन का जन्म और परिवार(MC Stan Rapper Family)

MC Stan का जन्म महाराष्ट पुणे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। अगर इनके परिवार की बात करि जाए तो जन्म उनकी आर्थिक स्थति कमजोर थी। अगर इनके परिवार के सदस्यों की बात करी जाए तो अभी उनके बारे में जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन इन्होने काफी बार अपने गाने में माँ शब्द किया है। जिससे पता लगता है की ये अपनी माँ के बहुत करीब है। उनका पालन पोषण पुणे के ताड़ीवाला रोड के एक मोहल्ले में हुआ था।

इनका परिवार स्टार्टिंग से ही इनके rap songs के खिलाफ थे। वे इनको rap सांग्स गाने से मना करते थे लेकिन जैसे इनका नाम फेमस होने लगा इनको परिवार से भी सपोर्ट मिलने लग गया।

MC Stain की शिक्षा

इनकी शुरुआती शिक्षा महाराष्ट के पुणे से ही हुई। इनको पढाई के साथ साथ गाने का बहुत शौक था तो आगे चलकर इनका पढाई से ध्यान हटता चला गया और सांग्स और रैप में ज्यादा लगने लगा। इस तरह इन्होने पढाई को छोड़ दिया और रैप में अपना करियर बनाने की तरफ ध्यान दिया।

MC Stain की Struggle Life Story

MC Stan में अपने बचपन से बहुत स्ट्रगल करना पड़ा।इन्होने 12 साल की छोटी उम्र से ही कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। स्ट्रगल के टाइम में इन्होने बहुत सी राते रोड पर बिताई। इनके अतरंगी कपड़ो के कारण लोग और रिश्तेदार इनको ताना मारते थे। जिसके कारण इनको माँ से भी बहुत पिटाई खानी पड़ी।

लेकिन इन्होने हार नहीं मानी और मेहनत करते चले गए। आज इनको पूरी दुनिया नाम से जानती है। जो लोग इनको ताना मारते थे आज वो ही इनके फैन है।

यह भी पढ़े: Kapil Sharma Success Story In Hindi

MC Stan का करियर

MC Stan ने बहुत 12 साल की उम्र में पहली कव्वाली गयी थी। रैप में आने से पहले इन्होने बी बोइंग और बीट बॉक्सिंग जैसी कला को भी सीखा था। इन्होने इंडिया के मशहूर रैपर रफ़्तार के साथ भी स्टेज शेयर किया हुआ है। MC Stan का पहला गाना ‘Wata’ 2018 में यूट्यूब पर लांच हुआ था। इन गाने ने रिलीज़ होते ही बहुत ही पॉपुलर्टी मिली और गाने ने इनको फेमस कर दिया। आज के समय में यूट्यूब पर इस गाने के 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है।

इनका पहला सांग Wata रिलीज़ होने के बाद Emiway Bantai और Divine के साथ इनका झगड़ा हो गया। दोनो से बदला लेने के लिए ‘खुआज मत’ सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज किया। जिसके लगभग 44 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है। MC Stan ने दिसंबर 2019 में ‘ASTAGHFIRULLAH’ नाम से सांग रिलीज़ किया था। जिसमे इन्होने अपने अपने जीवन का संघर्ष जैसे आर्थिक तंगी, और गलतियों का जिक्र किया था। इस सांग के बाद लोगो का इनके प्रति नजरिया बदल गया।

MC Stan का 2020 में सॉन्ग ‘तड़ीपार’ रिलीज़ हुआ जो जिसने इनके Career के लिए मील का पत्थर की तरह है। इस गाने को इतनी ज्यादा पॉपुलर्टी मिली की इन्होने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और लोकप्रिय होते चले गए।

एमसी स्टेन के गाने(MC Stan Song Name List)

  • कल है मेरा शौ
  • येदे की चादर
  • Fuck love
  • रिग्रेट
  • मां बाप
  • इंसानियत
  • खुआजा मत
  • जेंडर
  • दिन प्यार का
  • लोकी
  • खज्वे बिछड़ा
  • अमीन
  • होस में आ
  • बता सॉन्ग
  • तड़ीपार
  • नुंबरकारी

MC Stan Big Boss Season 16

MC Stan ने BiggBoss 16 में एक कंटेस्ट के रूप में भाग लिया। इन्होने बिगबॉस में एंट्री के साथ ही अपनी बातो से शो के होस्ट सलमान खान को इम्प्रेस कर दिया। जिस प्रकार से इनका बोलने का तरीका है इससे देश की जनता को भी ये पसंद आने लगे और Big Boss 16 के सबसे पसंदीदा कंटेस्ट बन गए।

एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड(MC Stan Girlfriend)

MC Stan फेमस रैपर है और बहुत से लोग इनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जानना चाहते है। इन्होने एक बार बिगबॉस के अंदर अपनी gf को लेकर जिक्र किया था। इन्होने बताया की इनकी एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम अनम शेख है और दोनो कई महीनो से एक दूसरे को डेट कर रहे है।

यह भी पढ़े: सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय

MC Stan की महंगी चीजे(Most Expensive Things of MC Stan)

Air Jordan के जूतेकीमत 80, 000 रुपए
Louis Vuitton की बैल्टकीमत 72,500 रुपए
A Bathing APE की जैकेटकीमत 41,000 रुपए
MC Stan Jewelleryकीमत 1.5 करोड़ से अधिक
Amiri Logo T-shirtकीमत 31,000 रुपए
Prada के चस्मेकीमत 37,500 रुपए
Amiri Hoodieकीमत 59,000 रुपए
LV Shortsकीमत 63,000 रुपए
Air Jordan off Whiteकीमत 2.25 लाख रुपए

ये सभी चीजे एमसी स्टेन पहनते है और आपने नोटिस किया हो तो ये सभी चीजे वो अपने गानों में पहनते हुए दिखाई देते है। इन सभी चीजों को देखकर आप हिसाब लगा सकते है कि एमसी स्टेन कितनी महंगी चीजे पहनते है।

एमसी स्टेन विवाद(MC Stan Controversies)

वैसे तो MC Stan का Emiway Bantai और Divine के साथ विवाद रहा है। लेकिन इनकी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद बहुत चर्चा में रहा। इन्होने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आजमा शेख पर आरोप लगाया था की उसने अपने मैनेजर को भेजा था MC Stan को पीटने के लिए। जिसके चलते इनके चेहरे पर काफी चोटे आयी थी।

एमसी स्टेन बने बिग बॉस 16 विजेता(Big Boss 16 Winner MC Stan)

Bigboss 16 Winner mc stan

आप सभी को पता है अभी बिगबॉस का 16 सीजन चल रहा था जिसमे बड़े बड़े स्टार शामिल थे। जिनमे से एक फेमस रैपर MC Stan भी थे और MC Stan Big Boss 16 के विनर बन चुके है। उन्होंने सभी को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस 16 ट्रॉफी जीत ली है। किसी को यह नहीं लग रहा था कि MC Stan जीतेगा यहां तक की सलमान खान को भी विश्वास नही हुआ। क्योंकि एमसी स्टेन के टक्कर में प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे थे।

सलमान खान ने कहा था कि प्रियंका चौधरी जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि प्रियंका चौधरी को ज्यादा वोट नही मिले थे। इसी वजह से वो नही जीत पाई और साथ ही शिव ठाकरे को भी ज्यादा वोट नही मिले थे लेकिन वह दूसरे नंबर थे और एमसी स्टेन की बात करे तो उनके फैंस ने उन्हें इतना सपोर्ट और वोट किया की वो Big Boss 16 के विनर बन गए।

एमसी स्टेन ने इस शो में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि उन्होंने यह कहा कि मुझे नहीं रहना यहां अपने घर वापस जाना है तो फिर सलमान खान ने ही उन्हें समझाया और उनके घर वालो ने भी खूब सपोर्ट किया। जिसकी वजह से आज एमसी स्टेन बिगबॉस 16 के विनर बन गए है।

एमसी स्टेन के विवाद(MC Stan BigBoss Controversy)

एमसी स्टेन जब बिगबॉस 16 के घर में थे। तब उन पर काफी विवाद हुए थे क्योंकि बीच में उनकी काफी कंटेस्टेंट से बहस हो गई थीं। इसके चलते वह काफी विवादो में रहे लेकिन उनके चाहने वालो ने उनको खूब सपोर्ट किया जिससे आज वो 23 साल के पहले ऐसे Big Boss 16 के कंटेस्टेंट बन चुके है जिन्होंने इतनी छोटी सी उम्र में इतना बड़ा नाम हासिल कर लिया है और आज के समय में उनके चाहने वाले बहुत सारे है। बिग बॉस शो से उनके चाहने वालो की लिस्ट और भी बढ़ गई है।

बिगबॉस विनर बनकर एमसी स्टेन को क्या क्या मिला?

एमसी स्टेन को विनर बनने के बाद सलमान खान ने उन्हें अपने हाथो से एक चमचमाती ट्रॉफी दी। इस ट्रॉफी में हीरे जड़े हुए है। इस ट्रॉफी की कीमत 9 लाख 34 हजार बताई जा रही है और साथ ही एमसी स्टेन को प्राइस मनी के रुपए में 31 लाख 80 हजार रुपए मिले है। पहले इनको 21 लाख रुपया मिलने थे लेकिन bigboss ने सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया था जिसमे एमसी स्टेन ही विजेता थे तो इनकी प्राइस मनी 21 लाख से 31 लाख 80 हजार हो गई थी और इसके साथ ही उनके ग्रैंड i10 Nios कार मिली है। जिसकी कीमत 5 से 7 लाख रुपया है।

ट्रोल हो रहे है एमसी स्टेन(Troll MC Stan)

जैसे ही एमसी स्टेन बिग बॉस के विनर बनते है तो उनके फैंस खूब सारी उनको बधाइयां दे रहे और साथ ही जितने का जश्न भी मना रहे है और एमसी स्टेन ने भी एक बड़ी पार्टी रखी थी। जिसमे बिग बॉस के सारे कंटेस्टेंट आए थे और खूब मजे किए थे लेकिन एक तरफ उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है और दुसरी तरफ से लोग कह रहे है वो ट्रॉफी के काबिल नहीं है। लोग उन्हें ताने दे रहे हैं एक यूजर ने कहा, “मैंने एमसी स्टेन को विनर बनता देख एक चीज सीखी. कोई टास्क मत करो, अगर शो, महिलाओं की रिस्पेट नहीं करते, आलसी रहते हो, आप विनर बन सकते हो! क्या ये जोक है? अर्चना-प्रियंका ने अकेले सारे टास्क किए और वे नहीं जीते. मेकर्स पर शर्म आती है.” इसी तरह हर कोई मेकर्स पर निशाना साध रहा है और स्टेन के विनर बनने पर आपत्ति जता रहे है।

एमसी स्टेन सोशल मीडिया अकाउंट(MC Stan Social Media Account)

Youtube5.82 Million
Facebook615k
Instagram7.2 Million

इनके सोशल मीडिया अकाउंट की बात करे तो एमसी स्टेन के यूट्यूब पर 5.82 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है, Facebook पर करीब 615k से भी अधिक फॉलोअर्स है और Instagram पर 7.2 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स है।

यह भी पढ़े: Kiara Advani का जीवन परिचय

FAQ(MC Stan Biography In Hindi)

MC Stan का मतलब क्या है?

एमसी स्टेन को इंडिया का Tupac कहा जाता है।

एमसी स्टैंड की उम्र कितनी है?

23 साल

एमसी स्टेन इंडियन है?

हां, एमसी स्टेन एक इंडियन Hip-Hop Rapper है।

निष्कर्ष(MC Stan Biography In Hindi)

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने एमसी स्टेन का जीवन परिचय (MC Stan Biography In Hindi) और उनसे जुडी हुई बाते जैसे गर्लफ्रेंड, विवाद आदि की जानकारी दी है। आशा है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और ऐसी ही पोस्ट के लिए हमारी साइट TheHindiFact का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
धन्यवाद

HomepageClick Here
Follow Google NewsClick Here
Join Telegram ChannelClick here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!