Mask Girl Review In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Mask Girl Review: दोस्तो फिर से स्वागत करते है आप सभी का एक और K Drama के रिव्यू में। सीधे मुद्दे की बात करते हैं कि यह Mask Girl है। कैसी? हॉट है फायर सीजन वन को देखने के लिए सात एपिसोड देखने पड़ेंगे। उनकी जो लंबाई है वह एक घंटे से ज्यादा की है। सीरीज हिंदी में देखने को मिल जाती है। इसकी लीड भी काफी बढ़िया। लेकिन जो बढ़िया चीज नहीं है, वह यह है कि अगर सीरीज को फैमिली के साथ देखते हो तो यह फैमिली शो नहीं है। इसमें आपको न्यूडिटी, सेक्स सीन्स, बहुत सारा वायलेंस देखने को मिलेगा। हमें जहां तक लगता है कि जो ठरकी फैन्स उसको देख करके बहुत ज्यादा इंज्वाय करेंगे।

मास्क गर्ल सीरीज की कहानी

कहानी की बात करे तो इसके कॉन्सेप्ट को एडॉप्ट किया है जो कि कोरिया में सेम नाम से रिलीज की गई थी। लेकिन कहानी वह फॉलो करती है कि Mo Mi के कैरेक्टर को जिसका सपना है कि वह एक सेलिब्रिटी बने। उसके आगे पीछे जो फोटोग्राफर वगैरह होते हैं, जो कैमरा होते हैं उसको लेकर के लोग दौड़े। उसको फेम मिले। बचपन में वह सुंदर थी, लेकिन जैसे जैसे उसकी जवानी आती है, वह जो एक ब्यूटी होती है वह खो बैठती है। जिसकी वजह से एक दिन बनती है वह मास्क गर्ल। फिर कर बैठती है वह एक कांड। उसके बाद उसके कांड की वजह से उसकी लाइफ में क्या ट्विस्ट आते हैं? कौन कौन से लोग आते हैं, उनकी वजह से क्या क्या ट्विस्ट आते हैं। यह सब जानने के लिए आपको इसी को देखना पड़ेगा।

अगर बात करे सीरीज की आखिर यह सीरीज है कैसी? तो सबसे पहले हम बात करते है कॉन्सेप्ट की। इस सीरीज का जो कॉन्सेप्ट है वह काफी ज्यादा बढ़िया है। जो लड़कियां ब्यूटी को लेकर के मरती रहती हैं या फिर जो मेंस ब्यूटी को लेकर के हैंडसम लुक को लेकर के मरते रहते हैं, उनकी माइंडसेट पर से काफी अच्छी तरीके से तमाचा मारती है। बहुत हार्ड सीरीज का मैसेज है अगर आप डीप में घुसकर के सोचोगे इस सीरीज की जो सोशल कमेंट्री है या फिर जो इसका मैसेज है वह बहुत ज्यादा डार्क है। पर्सनली इसका जो कॉन्सेप्ट है काफी बढ़िया।

मास्क गर्ल सीरीज प्रेजेंटेशन

दूसरा पॉइंट जो हमारे लिए इस ने काम किया, वह इसका प्रेजेंटेशन। जिस हिसाब से इस सीरीज की कहानी को स्ट्रक्चर करके प्रेजेंट किया गया है। एपिसोड वन में आपको Mo Mi की कहानी देखने को मिलेगी। एपिसोड वन के लास्ट में एक और कैरेक्टर आपको देखने को मिलेगा। सेकंड एपिसोड में आपको उसकी जर्नी देखने को मिलेगी और एपिसोड 2 के लास्ट में एक और आपको कैरेक्टर देखने को मिलेगा।

एपिसोड थर्ड में उसकी कहानी देखने को मिलेगी, जिस से गोल गोल घुमाकर इस सीरीज को प्रेजेंट किया गया है। जबरदस्त, लेकिन नॉर्मल ऑडियंस पूरी तरीके से इस सीरीज को देखते वक्त सरप्राइज हो जाएगी।

मास्क गर्ल कास्ट परफॉर्मेंस

नेक्स्ट प्वाइंट की बात की जो कि पहले हमारे लिए काम किया। वो इस सीरीज के एक्टर्स की परफॉर्मेंस जब से नाना का कैरेक्टर आता है ना। तो यह सीरीज यहां से बहुत ऊपर पहुंच जाती है।

उसके प्रेजेंट में आपको जो सॉन्ग वगैरा सुनने को मिलते हैं। उनको कोरियन में ही प्रेजेंट किया गया। इमैजिन करो कि साउथ के जैसा अगर उनको हिंदी में डब कर देते हैं। लेकिन जो एक्टर्स की परफॉर्मेंस है, जो इसका ओएसडी है। जो सांग्स सुनने को मिलेंगे।

थ्रिलिंग शॉट्स

नेक्स्ट प्वाइंट जो कि हमारे लिए इस सीरीज ने काम किया है। इसका थ्रिलिंग पोर्शन इससे हम सहमत है कि वह लिमिटेड है लेकिन जहां जहां पर आपको किलिंग या फिर थ्रिलिंग सीन देखने को मिलेंगे। वह आपका माहौल सेट कर देंगे। उनमें जो आपको टेंशन फील होगा देखकर मजा आता है बाकी इसमें ट्विस्टटर्न है। जैसा की हमने शुरू में बताया। जो एक नॉर्मल ऑडियंस है, वह पूरी तरीके से उनसे सरप्राइज हो जाएगी। इसके साथ इसकी जो प्रोडक्शन वैल्यू वह भी आपको निराश नहीं करेगी।

क्या आपको यह सीरीज देखनी चाहिए?

दोस्तो अब बात करें निगेटिव पॉइंट की, तो इस सीरीज में निगेटिव पॉइंट्स भी हैं। पहली चीज यह सीरीज सबको पसंद नहीं आएगी। इसलिए वह ऑडिएंस जिनको डार्क थ्रिलर देखना नहीं पसंद। मतलब अगर आपको रोमांटिक K Drama देखना पसंद है या फिर कॉमेडी K Drama देखना पसंद है तो यह आपके लिए नहीं है। यह सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो कि डार्क थ्रिलर देखना पसंद करते हैं। इस पर टाइम देने से पहले जरूर सोचना कि आपको डार्क कलर देखना पसंद है या फिर नहीं।

दूसरी प्रॉब्लम इसकी पेसिंग जो कि कहीं पर उपर हो जाती तो कहीं पर डाउन। जिसकी वजह से इसके हैवी हैवी लेंथ के एपिसोड है। वह बीच बीच में बोर भी करते हैं। निश्चित है कि जो चौथे एपिसोड के बाद चीजें देखने को मिली, जो laat के तीन एपिसोड थे, वह पर्सनली मुझे पता नहीं क्यों ज्यादा अच्छे फील नहीं हुए। वहां पर वही कहानी जो बहुत ज्यादा स्ट्रेची फील होती है। इसलिए जो पांचवा एपिसोड है उसकी तो कम से कम लेंथ छोटी ही होनी चाहिए। बहुत ज्यादा बोरिंग था, बाकी और ज्यादा निगेटिव पॉइंट पर उंगली न करते हुए हम आपको इतना ही बोलेंगे कि अगर आप डार्क मिस्ट्री देखना चाहते हो आपको क्राइम ड्रामा देखना पसंद है।

आपको बहरूपिया वाला कॉन्सेप्ट देखना पसंद है। आपको प्लास्टिक सर्जरी पर जो कि कोरिया की करंट में सबसे बड़ी प्रॉब्लम है उस पर एक साइड से देखना चाहते हैं। कोरिया में ब्यूटी के चक्कर में क्या क्या चीजें की जा रही है? डिफेंस में बोलेंगे कि हां आप इस सीरीज को धीरे करके देखना, जिससे आपको धीरे धीरे करके मजा जरूर देगी।

बाकी दो और बड़े रीजन है जिसकी वजह से आप इसको देख सकते हो। पहला है नाना, अगर आप उसके फैन है। दूसरा है इसके एडल्ट सीन चॉइस तुम्हारी है और बल्कि यही हम बोलेंगे। किसी में कॉमेडी नहीं है, रोमांस नहीं है, लाइट हार्टेड नहीं है। यह सबके लिए नहीं बनाई गई है। इजी टू वाच नहीं। आप अपनी एक्सपेक्टेशन को थोड़ा सा डाउन करके ही जाना अगर हमारी बात करे तो चार एपिसोड तक यह मुझे काफी सॉलिड फील हुई। उसके बाद मुझे थोड़ा सा यह किसी किसी टाइप की फील हुई। यहां पर चीजें और भी कंप्रेस करके प्रेजेंट करते मेकर्स तो देखकर मजा आ जाता है।

जो एंडिंग की चीज थी वह बहुत ज्यादा प्रेडिक्टेबल भी हो गई। हम आसानी से प्रिडिक्ट कर पा रहे थे कि अब आगे क्या होगा। इसका जो क्लाइमेक्स है, वह प्रो ऑडियंस के लिए काम नहीं करेगा। इसके जो डार्क थ्रिलर फैन है, वह कहीं न कहीं इस सीरीज को बहुत ज्यादा इंज्वाय करने वाले हैं। अगर आपने इसको देख लिया तो आपका एपीरियंस कैसा था?

यह भी पढ़े:

निष्कर्ष : Mask Girl Review

दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको मास्क गर्ल (Mask Girl Review) का रिव्यू दिया है आपको कैसी लगी यह मूवी हम कॉमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे। ऐसी ही अपडेट के लिए साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!