The Chosen One Full Web Series Review In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

The Chosen One Review: सबकुछ साइड में और इसका जो क्लाइमेक्स है वह एक तरफ जो सीजन टू का सेटअप किया गया है। इसको खत्म करने के बाद विश्वास करो आप कहोगे इसका सीजन टू कब आएगा। इस सीजन के जो लास्ट के 20 मिनट है वो प्योर दबंग थे। इसका ड्रामा देख करके मजा आया।

The Chosen One रिव्यू

चलो शुरू से शुरू करते हैं कि एक्चुअली में यह है क्या देखो भाई, नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर एक नई सुपरनैचुरल, फैंटेसी, ड्रामा से इसको रिलीज किया गया है नाम है “The Chosen One” इसकी जो लेंथ वह 40 से 50 के बीच में देखने को मिलेगी। ऐसे में टोटल 6 एपिसोड है फटाफट फटाफट देखकर निपटा सकते हैं। हिंदी में रिलीज की गई इसकी हेडिंग काफी बढ़िया वार्निंग देते है कि सीरीज में आपको न्यूडिटी वगैरह तो देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन आपको भरभर के चुम्मा चाटी देखने को मिलेगी। फैमिली के साथ मत देखना।

बाकी दोस्त कहानी पर तो पहले ही क्लियर कर देते है कि इसकी जो कहानी है उसको सीजन 1 में खत्म नहीं किया गया है। पहले सीजन में इसकी कहानी का सेटअप किया गया है। उसको बताने से पहले आपको इस सीरीज की एक और ब्यूटी के बारे में बताता हूं। जब इसको देखना तो थोड़ा सा नोटिस करना। जो डायरेक्टर ने एक क्रिएटिव च्वॉइस लिया है इसको प्रेजेंट करने का। काफी बढ़िया लगा।

कहानी

कहानी की बात करे तो इसकी जो कहानी वह आपको प्रेजेंट करती है Jodie और उसकी मां की जर्नी है। बचपन से ही Jodie के पास कुछ सुपरनैचुरल पावर है जिसकी वजह से मां उसकी एक प्लेस से लेकर के दूसरे प्लेस को भागती रहती है। टाइम लाइन में वह कह सकते छोटे से गांव में रह रही है कि स्ट्रेंजर थिंग 4 जो इसमें बच्चे आपको देखने को मिले तो वैसा ही यहां पर होता है। उसके दोस्त बनते धीरे धीरे उसको एहसास होता है कि उसके पास कुछ सुपरनैचुरल पावर है।

जब लोगों को पता चलता है तो उसको लोग जीजस से कंपेयर करने लगते हैं। क्योंकि जब मौज मस्ती में ही सुपरनैचुरल चीजें होने लगती हैं। आपको जो एक मिस्टीरियस पर्सन देखने को मिलता है, साथ ही साथ जो Jodie को मिस्टीरियस आवाज सुनाई पड़ती है क्योंकि कहीं न कहीं आपको ट्रिगर कराती रहेगी कि एक्चुअली में Jodie है कौन? बस इसी चीज को ढूंढने के लिए आपको इस सीरीज को देखना पड़ेगा।

क्या आपको यह वेब सीरीज देखनी चाहिए?

अब बात करते है की एक्चुअली में इस सीरीज का जो माल है वह किस किस को पसंद आएगा, किस किसको नहीं पसंद आएगा। सिंपल सी बात है अगर आप एक ड्रामा लवर हो, आपको सुपरनैचुरल लाइट स्ट्रेंजर थिंग पकड़कर हम चलते है। इस तरह की अगर आपको सीरीज देखना पसंद है, आपको टीनएजर ड्रामा। उनकी हरकतें, उनकी सेटिंग्स को देखना आपको अच्छा लगता है अगर आपको उस तरह की चीजें देखना पसंद तो यह सिर्फ आपके लिए है।

जो एक मैसिव ऑडियंस है जिसको एक्शन टैक्टिस देखना पसंद है, ड्रामा उनको पसंद नहीं आता। कन्वर्सेशन वह झेल नहीं सकते। अगर आप उस ऑडियंस की कैटेगरी में आते तो यह सीरीज आपके लिए नहीं है। इस सीरीज की जो पेसिंग वह स्लो पेस धीरे धीरे करके चीजों को बिल्डअप किया गया है, उस बिल्डअप का Payoff लास्ट एपिसोड में निकलेगा। वहां तक पहुंचने के लिए आपको इस सीरीज के साथ थोड़ा सा धैर्य रखना पड़ेगा।

हमें कैसी लगी यह वेब सीरीज?

दोस्त अब बात करें मेन मुद्दे की कि पर्सनली मुझे यह पसंद आई या फिर नहीं। उसका सिंपल रीजन है हां,यह सीरीज मुझे काफी बढ़िया लगी। उसके दो तीन रीजन है। इसमें से पहला आता है इस सीरीज का टीनएजर ड्रामा, जो कैरेक्टर देखने को मिलते हैं। इसके ड्रामा मुझे काफी लाइट फील हुए। उसके साथ जो चीजें होती है ना वह फील होती है जो कैरेक्टर डेवलपमेंट मुझे काफी अच्छे लगे। इसके ड्रामा में कैरेक्टर अच्छे देखने को नहीं मिलते हैं। इस सीरीज में जो आपको मिस्ट्री देखने को मिलती है वह भी मल्टीलेयर्ड है हमारा मतलब आपको बहुत सारे मिस्ट्री क्लियर देखने को मिलेंगे क्योंकि कहीं ना कहीं आपको इसकी कहानी के साथ इंगेज करके रखेंगे।

मैं इस सीरीज को प्रिडिक्ट नहीं कर पा रहा था कि अगले पल में इसमें होगा क्या? जो यह Unpredictablity थी वह मुझे काफी बढ़िया लगी। इसमें आप जो देखोगे आपको वह पसंद आएगा।

नेगेटिव की बात करें तो इसके साथ प्रॉब्लम यही है कि पहले सीजन में आपको सीजन टू की काफी अच्छी बिल्डअप देखने को मिलती है और अगर इसका सीजन 2 नहीं आया तो आपके मन में बहुत सारे क्वेश्चन छोड़कर जाएगा। तो जो पहले सीजन में बहुत सारा बिल्डअप देखने को मिलता है उसे एडिट कर अगर मेकर्स लास्ट में कुछ भयानक दिखाते हैं तो और मजा आता। अगर कहीं सीजन टू नहीं आया तो फिर सब बेकार की नेगेटिव बात। अगर मैं आपको इतना बोलूंगा कि अगर आपको स्लो पेड, स्लो ड्रामा देखना पसंद है।

सुपरनैचुरल या फिर सुपर पावर वाली लाइक स्ट्रेंजर टाइप की चीजें देखना पसंद है तो इसमें आपको कुछ वैसा ही मिर्च मसाला देखने को मिलेगा। इसको आप एक बार ट्राय कर सकते हैं। पर्सनली मुझे इस सीरीज का जो पहला सीजन है काफी बढिया लगा।

यह भी पढ़े:


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!