ये 7 कोरियन ड्रामा आपको जरूर देखने चाहिए | 7 Best Hindi Dubbed Korean Drama 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

7 Best Hindi Dubbed Korean Drama 2023: दोस्तों हाल ही में भी बहुत सारे K-Drama जो कि हिंदी में आए। काफी लोग कन्फ्यूज है कि किसको देखा जाए और किसको छोड़ दिया जाए। अपनी साइट पर हम आपको सभी के रिव्यू देने की कोशिश करेंगे। वहां से आपको थोड़ा सा आइडिया हो जाता है कि किसको आपको देखना है, किसको छोड़ना है। यहां पर हम आज की आपको सात आठ K Drama के नाम बताएंगे जो कि हिंदी में अवेलेबल हैं। आप उनको कंसीडर कर सकते हो, आप उनको देख सकते हो।

7 Best Hindi Dubbed Korean Drama 2023

1. 365: Repeat The Year K-Drama

पहले के ड्रामा के बाद के जो कि आपको Playflix के प्लेटफॉर्म पर हिंदी में मिल जाएगा। जिसका नाम है 365: Repeat The Year. इस K Drama को 2020 में रिलीज किया गया था। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर K Drama है। जिसमे आपको कहानी ऐसे देखने को मिलती है कि कुछ लोग हैं जिनको एक इन्विटेशन आता है। जब वो लोग उस प्लेस पर जाते हैं तो उनको ऑफर किया जाता है कि आप टाइम ट्रेवल करके जो आपके भूतकाल की गलतियां हैं उनको सुधार सकते हैं।

जब वो लोग भूतकाल में जाते हैं तो कुछ ऐसी मिस्टीरियस घटनाएं घटने लगती हैं जिसकी वजह वह एक एक करके मरने लगते हैं। वह जो मर रहे थे काफी खतरनाक तरीके से दिखाया गया है। अब हम उस मिस्ट्री पर बात नहीं करेंगे। उसको सुलझाने के लिए आप इस सीरीज को कंसीडर कर सकते हो। अगर आपको मिस्ट्री थ्रिलर देखना पसंद तो यह सीरीज आपको काफी अच्छा मजा देगी।

2. Big Issue K-Drama

दूसरा K Drama आता है “Big Issue” जो आपको मिनी टीवी पर हिंदी में मिल जाएगा। इस K Drama को 2019 में रिलीज किया गया था और अभी इसको हिंदी में हाल ही में डब करके रिलीज किया गया जो कि एक एक्शन थ्रिलर K Drama है। भाई इसका जो कांसेप्ट पैपराजी वर्ल्ड को एक्सप्लोर करता है। मतलब कि आपको कहानी में को देखने को मिलती हैवह एक फोटोग्राफर की जो कि अपनी बेटी की सर्जरी कराने के लिए एक ऐसे पर्सन की फोटो जा करके खींचता है। जिसके बाद उसकी दुनिया पूरी तरीके से बदल जाती है। वह सोचता है कि उस फोटो को लेने के बाद जो उसकी कंडीशन है वह सुधर जाएगी।

उसको बहुत सारा पैसा मिलेगा। लेकिन एक्चुअली में होता है उल्टा। वह उल्टा होता है क्या होता है? उस पर्सन के साथ क्या होने लगता है? यह सब जानने के लिए आपको इस K Drama को देखना पड़ेगा। काफी अच्छी कोरियन सीरीज है इसमें आपको मीडिया का डार्क साइड देखने को मिलेगा। उसमे आपको एक्शन और मिस्ट्री का अच्छा कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलता जो कि आपको बीच बीच में थ्रिल प्रोवाइड करता रहेगा।

3. Your Honor K-Drama

अब बात करे तीसरे K Drama तो उसका नाम “Your Honor” है। यह ड्रामा भी आपको मिनी टीवी पर ही देखने को मिलेगा। इसमें कहानी आपको दो जुड़वा भाइयों की देखने को मिलेगी जिसमें से एक टपोरी रहता है दूसरा लॉयर बन जाता है। मतलब जज बन जाता है। कुछ ऐसी कंडीशन बनती है जिसकी वजह से भाई जो जज है वह कहीं चला जाता है। कुछ लोग उसको किडनैप कर लेते हैं। इंडियन भाई उसका जो टपोरी भाई है उसकी जगह ले लेता है।

बस आपको यही फाइंड आउट करना है कि जो एक क्रिमिनल है वह अब कैसे वर्डिक्ट देगा। जज की कुर्सी पर बैठा हुआ है तो वह क्या क्या कांड करेगा। ये सब जानने के लिए आप इस सीरीज को कंसीडर कर लेना। लेकिन अगर आपको जुड़वा का कांसेप्ट देखना पड़ा तो यह काफी ज्यादा मजेदार है। इसमें आपको काफी अच्छा कांसेप्ट देखने को मिलता है। साथ एक्टर की परफॉर्मेंस काफी सॉलिड है। मिस्ट्री भी आपको अच्छी खासी देखने को मिलती है। इस K Drama के साथ जुड़ने के लिए आपको चार पांच एपिसोड देखने पड़ेंगे।

4. Missing 9 K-Drama

इसके बाद चौथा K Drama आता है जिसका नाम है “Missing 9″। इसको 2017 में रिलीज किया गया था। और यह आपको Playflix के प्लेटफॉर्म पर देखने मिल जायेगा। यह भी एक मिस्ट्री थ्रिलर K Drama है जिसमें आपको कुछ लोगों की कहानी देखने को मिलती है। वह लोग एक आइलैंड पर जाते हैं जहां पर उनके साथ कुछ ऐसी चीजें होती जिसकी वजह से अब उनको उस आईलैंड पर सर्वाइव करना है।

उस आईलैंड से कौन कौन जिंदा बचकर आता है जो जिंदा बचकर नहीं आ पाते हैं। उनके साथ हुआ क्या है? यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना पड़ेगा। अगर आपको मिस्ट्री देखना पसंद तो आप इसेको कंसीडर कर सकते हैं। इसमें आपको मल्टीलेयर मिस्ट्री देखने को मिलती है जो कि कहीं न कहीं आपको इस सीरीज के साथ अच्छी तरीके से हुक करके रखेगी।

5. Bloodhounds K-Drama

इसके बाद आता है पांचवा K Drama जो कि इसी साल रिलीज किया गया नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर उसका नाम “Bloodhounds” है। यह एक हैवी एक्शन K Drama है जिसमें जो कहानी आपको कोविड टाइम की देखने को मिलती है। यहां पर वह जो कुछ लोन शार्क होते हैं, लोन देकर के लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं, उनके खिलाफ खड़े होते हैं अपने हीरो वो क्या क्या करते हैं, कैसे निकल पड़ते हैं रिवेंज लेने के लिए।

यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को कंसीडर करना पड़ेगा। यह एक मस्ट वॉच K Drama है। अगर आपको हैवी हैवी एक्शन सीक्वेंस देखना पसंद है, जो एक बार शुरू हो जाए तो जल्दी जल्दी चलता रहे यह आपके लिए इसको बिल्कुल मिस मत करना। इसके बाद जो एक्शन सीक्वेंस है, वह आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। मजा आता।

6. See You In My 19th Life K-Drama

इसके बाद नेक्स्ट K Drama आता है जिसका नाम “See You In My 19th Life” है। हाल ही में यह हिंदी डब लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर कंप्लीट हुई है। अगर आपको टाइम ट्रेवल कांसेप्ट देखना पसंद तो आप इस सीरीज को कंसीडर कर सकते हो। आपको एक लड़की की कहानी देखने को मिलेगी जो कि 19 बार जन्म लेती है किसी एक पर्सन को पाने के लिए और उसके बीच में क्या क्या होता है यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना पड़ेगा। लेकिन यहां पर इस सीरीज के बारे में एक कंडीशन बताता है।

सीरीज काफी ज्यादा स्लो है। यह रोमांटिक वाली चीजों को ज्यादा प्रजेंट करती है। तो अगर आप एक रोमांटिक मिस्ट्री फिल्म देखना चाहते हो तभी आप इसको देखने जाना। अगर आपने बहुत सारा टाइम टेबल कांसेप्ट नहीं देखा है तो यह सीरीज आपको पसंद आ सकती है। जैसे यह सिर्फ यंगर ऑडियंस के लिए बनाई गई है।

7. D.P. K-Drama Season 2

सातवें नंबर आता है D.P. K Drama. आप डीपी K Drama देख सकते हो जिसका जो सीजन टू अभी हाल ही में आया है। आपको यह सीरीज काफी पसंद आएगी। इसमें आपको कोरिया की जो मिस्ट्री होती है, डार्क साइड को एक्सपोज किया गया है। बाकी क्या क्या होता है यह सब ढूंढने के लिए आप इसको कंसीडर कर लेना। काफ़ी अच्छा आपको एक्शन सीक्वेंस और एडवेंचर टाइप की चीजें देखने को मिलेंगी। तो वहीं ओवरऑल यह कुछ अच्छे K Drama हैं जो कि रीसेंट टाइम में रिलीज हुए हैं।

यह भी पढ़े:

निष्कर्ष : 7 Best Hindi Dubbed Korean Drama 2023

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको 7 कोरियन ड्रामा(7 Best Hindi Dubbed Korean Drama 2023) बताए है जो कि आपको जरूर देखने चाहिए। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!