BCCI Central Contract पर भड़के फैंस, 3 खिलाड़ी फ्री में करोड़पति, 2 के लिए अलग रूल क्यों?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

BCCI Central Contract: बीसीसीआई का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट आया। तीन को फ्री में करोड़पति बनाया तो दो के लिए अलग नियम बताया। बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान कर दिया है, जिसमें चार ग्रेड में 30 खिलाड़ियों को बांटा गया है। ग्रेड ए+, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी। 

इसमें हार्दिक पांड्या भी है। इसमें वो खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन उन्हें कॉन्ट्रैक्ट थमा दिया गया। लेकिन इसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन उन्हें क्राइटीरिया के नाते कॉन्ट्रैक्ट में रखा नहीं गया। वहीं कुछ खिलाड़ियों को तो सौगात दी गई तो कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको तो बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आप समझ गए होंगे हम किसकी बात कर रहें है। 

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया गया तो तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको फ्री में करोड़पति बना दिया गया। ये तीन खिलाड़ी कौन कौन से तीन खिलाड़ी हैं?

3 खिलाड़ी कौन से है जिनको फ्री में बना दिया करोड़पति

केएस भरत, मुकेश कुमार और रजत पाटीदार इन तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। लेकिन ये आगे की स्कीम्स में हिस्सा होते भी हैं नहीं, ये अभी भी सवाल है। 

केएस भरत लगातार फ्लॉप रहे। बतौर विकेटकीपर उन्होंने शानदार प्रदर्शन नहीं किया तो बल्ले से भी उनके रन नहीं हैं। रजत पाटीदार डेब्यू के बाद से ही फ्लॉप रहे लेकिन फिर भी उन्हें मौके दिए गए। मुकेश कुमार की गेंदबाजी में कोई भी पैनापन नहीं दिखा, लेकिन फिर भी उन्हें कॉन्ट्रैक्ट थमाया गया। रजत पाटीदार के तो ड्रॉप होने की नौबत है, लेकिन तीन मैच खेल चुके हैं, इसलिए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल गया। 

केएस भरत सात मुकाबले खेल चुके हैं, इसलिए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल गया तो मुकेश कुमार ने टी ट्वेंटी, वनडे, टेस्ट तीनों में ही क्रिकेट खेला है तो इसलिए भी उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल गया। लेकिन ये तीनों खिलाड़ी जो है प्रदर्शन के मामले में फेल रहे हैं। 

अब सरफराज खान जिनका डेब्यू शानदार गया, Dhruv Jurel जिन्होंने बेहद शानदार पारी खेली रांची के रण में। लेकिन इनका कसूर इतना है कि उन्होंने दो मैच खेले। इन्हें कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला। अगर ये धर्मशाला का टेस्ट मैच खेलेंगे तो इन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा। वहीं ईशान किशन और अय्यर को एक झटके में कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया क्योंकि बीसीसीआई की बात नहीं मानी। 

हार्दिक को लास्ट चेतावनी देकर दिया कॉन्ट्रैक्ट

इसके अलावा हार्दिक पांड्या को लास्ट वॉर्निंग देकर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। हार्दिक पांड्या के लिए बताया गया कि उन्हें कहा गया व्हाइट बॉल खेलेंगे नहीं तो आप कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धो बैठेंगे। ईशान किशन उनके लिए अलग नियम। बता दें कि क्या आप हमारी बात नहीं मानते? इसलिए बाहर जाइए। 

सरफराज और ध्रुव जुरेल को इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि तीन टेस्ट मैच उन्होंने क्राइटीरिया नहीं खेला क्योंकि जो एक बीसीसीआई का मेल आया था उसमें यही लिखा गया था कि क्राइटेरिया है इसीलिए सरफराज और ध्रुव नहीं है। लेकिन धर्मशाला टेस्ट मैच में अगर खेलेंगे तो उन्हें मौका मिल जाएगा। अब अगर ये दोनों में से कोई एक खिलाड़ी ही खेलता है धर्मशाला में तो एक खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा वरना नहीं मिलेगा।

परफॉर्मेंस शानदार न होने के कारण भी मिला इनको कॉन्ट्रैक्ट

 कहीं ना कहीं बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी कई सारे सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि यहां पर तीन खिलाड़ी जिनका जिक्र हमने किया केएस भरत, रजत पाटीदार, मुकेश कुमार। इनको तो फ्री में करोड़पति बना दिया गया। 

ग्रेड सी में भले ही ये हो लेकिन ये करोड़पति तो बन गए। 1 करोड़ तो नहीं मिलेंगे। दरअसल केएस भरत का प्रदर्शन देखिए। सात मैच में 221 रन बनाए। यानी कि कोई ज्यादा कमाल नहीं किया। 20 के करीब का इनका औसत रहा है। बल्ले से ना हाफसेंचुरी आई ना ही इनके बल्ले से कोई शतक आया। 44 इनका जो है वो सर्वाधिक रहा है। 

विकेटकीपिंग में 18 कैच पकड़े, एक स्टंप किया। यानी कि कुछ फायदा ज्यादा उन्हें है नहीं। रजत पाटीदार तीन मैच खेले। 63 रन बनाए। 32 का इनका सर्वाधिक रहा। वनडे का एक मैच। 22 रन बनाए तो यहां पर मुकेश कुमार तीन टेस्ट मैच में सात विकेट हैं। सर्वाधिक 56 रन देकर चार विकेट। वनडे के छह मुकाबलों में पांच विकेट। 

टी ट्वंटी के 14 मुकाबलों में 12 देखें तो प्रदर्शन इन तीनों खिलाडिय़ों का इतना खास नहीं है। लेकिन फिर भी क्राइटीरिया के दायरे में आते हैं तो इनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जो है वो थमा दिया गया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को लास्ट वॉर्निंग दी गई। श्रेयस अय्यर, इशान किशन को तुरंत बाहर कर दिया गया। 

यह भी पढ़े:

सरफराज और ध्रुव के लिए कॉन्ट्रैक्ट में क्राइटीरिया का दायरा दिया गया कि तीन टेस्ट मैच अगर हो जाएंगे तो वो खेल सकते हैं। वो कॉन्ट्रैक्ट में हो सकते हैं। लेकिन यहां पर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि कुछ अलग तरीके का कॉन्ट्रैक्ट इस बार बनाया गया। कुलदीप यादव के फैंस भी ये चाह रहे हैं कि हार्दिक पांड्या जो कम क्रिकेट खेलते हैं उनको ग्रेड में रखा है। कुलदीप को नहीं शामिल किया गया तो कहीं ना कहीं खिलाडिय़ों के साथ नाइंसाफी हुई है।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!