दोस्तो ये कहानी है Zomato कंपनी के एक डिलीवरी बॉय की. जो बिहार के एक किसान का बेटा है. दोस्तो आज के इस लेख में हम मुकेश से जुड़ी ऐसी बात बताने वाले जिसके बारे में जानकर आपको जिंदगी में कुछ करना है का मोटिवेशन मिलेगा तो दोस्तो चलिए जानते है (Why did Gold Medalist Became Delivery Boy).
गोल्ड मेडल जीतने वाला क्यों बना डिलेवरी बॉय(Gold Medalist Became Delivery Boy)
दरअसल मुकेश ने स्कूल के दिनों में ही एथेल्टिक में चार चार गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. लेकिन जब वो नेशनल लेवल पर खेलने गया तो किन्ही कारणों की वजह से वो हार गया. जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चला गया. तब उसके टीचर्स ने उसकी हौसला हफजाई की और कहा कि वो एक दिन जरूर जीतेगा.
ये सुनकर मुकेश ने भी ठान लिया कि वो एक दिन जरूर जीतेगा लेकिन मुकेश पर अपनी बहन जो खुद एक स्टेट लेवल चैंपियन है. उसकी जिम्मेदारी भी थी. तो इसीलिए उसने Zomato में डिलीवरी बॉय का काम करना शुरू कर दिया. और जब Zomato से उसे पहली बार पैसे मिले तो उसने अपनी बजाय अपनी बहन के लिए स्पोर्ट्स शूज खरीदे.
दोस्तो भले ही मुकेश और उसकी बहन को उस तरह का सपोर्ट न मिला हो जिस तरह का सपोर्ट उन्हे मिलना चाहिए लेकिन वो कहते है ना ” ढूंढ लेते है अंधेरे में भी रोशनी जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते”. दोस्तो आपकी क्या राय मुकेश के अपनी बहन के प्रति प्यार को लेकर(Gold Medalist Became Delivery Boy) हम कॉमेंट में जरूर बताएगा और ऐसी अपडेट के लिए हमे फॉलो करना न भूले.
यह भी पढ़े : Amazon कैसे कर रहा है आपसे ठगी
IPL में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए है
3 thoughts on “4 Gold Medal जीतने वाला क्यों बना डिलेवरी बॉय | Gold Medalist Became Delivery Boy In Hindi”