ऑस्कर 2022 : दोस्तो Oscar Award दुनिया में सबसे बड़े अवार्ड के तौर पर दुनिया में जाना जाता है। लेकिन इस साल जो कांड हुआ है उसकी चर्चा ऑस्कर अवॉर्ड (Truth of Oscar Slap Scandal) से भी ज्यादा होने वाली है।
जी हां दोस्तो ऑस्कर की भरी मफिल में एक्टर Will Smith ने स्टेज पर जाकर Host Chris Rock को थप्पड़ जड़ दिया। पहले तो वहा मोजूद सेलिब्रिटी को लगा की ये कोई मजाक है लेकिन बाद में माहौल गंभीर होता देख एहसास हो गया कि इतने बड़े मंच पर ऐसा हुआ है जो ऑस्कर के इतिहास में कभी नहीं हुआ।
Will Smith ने क्यों Chris को मारा थप्पड़(Truth of Oscar Slap Scandal)
दरअसल क्रिस ने Will Smith की वाइफ Jaden के गंजेपन पर कमेंट करते हुए कहा कि फिल्म G.I. Jane ने उन्हें उनके गंजेपन की वजह से ही कास्ट किया गया था। और उन्होंने अपने बाल नहीं कटवाए थे बल्कि वो Alopecia बीमारी से जूझ रही है जिससे उनके सिर से सारे के सारे बाल गायब हो गए।
यही बात Will Smith को बहुत ज्यादा बुरी लग गई और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बैरहाल दोनो ने एक दूसरे से माफी तो मांग ली पर आपको क्या लगता है पहली गलती किसकी थी(Truth of Oscar Slap Scandal) कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमे फॉलो करना न भूले।
यह भी पढ़े : RRR Movie First Day Collection
आमिर खान ने कर लिया था फिल्में छोड़ने का फैसला