Haryana के इस कंडक्टर ने पेश की मिशाल | Haryana Bus Conductor Vikas Story

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे बताने जा रहे है जिसने एक ऐसा शानदार काम किया है जिसे सुनकर आप भी उस लड़के पर गर्व करेंगे। तो चलिए जानते है उस लड़के ऐसा क्या काम किया (Haryana Bus Conductor Vikas Story)है.

चंडीगढ़ से कैथल के लिए बैठी लड़कियां

ये घटना है हरियाणा रोडवेज की जहा बस चंडीगढ़ से सिरसा जा रही थी। इस बस में दो लड़कियां भी थी जिन्हे कैथल जाना था। बस में बैठी ये लड़कियां इयरफोन लगाकर गाना सुनने लगी. जब कैथल बस स्टैंड आ गया। तो बस कंडक्टर विकास यादव ने कैथल यात्री को उतरने के लिए आवाज लगाई.

कैथल से 15 किलोमीटर आगे बाता गांव पहुंची बस

लेकिन वो लड़कियां विकास की आवाज सुन नहीं पाई और बस कैथल से 15 किलोमीटर आगे Batta गांव पर पहुंच गई. तब विकास को ये शक हुआ की लड़कियों को कैथल उतरना था विकास ने तुरंत बस रुकवाई और फोन लगाकर लड़कियों के पापा से बात की ओर कहा की आपकी लड़कियां गलती से आगे आ गई हैं.

यह भी पढ़े : 4 Gold Medal जीतने वाला क्यों बना डिलेवरी बॉय

तब लड़कियों के पापा ने कहा बेटा आप इनको Batta Bus Stand पर उतर दो. मैं अभी 15 मिनिट में इन्हे कार से लेने आ रहा हु. लेकिन रात ज्यादा होने की वजह से विकास ने लड़कियों को अकेला उतरना सही नहीं समझा और उनके पिता के आने तक का इंतजार किया. दोस्तो विकास ने वूमेन सेफ्टी के लिए जो मैच्योरिटी दिखाई है इसके लिए विकास(Haryana Bus Conductor Vikas Story) की तारीफ तो बनती है और ऐसी ही अपडेट के लिए शेयर और फॉलो करना न भूले.

धन्यवाद.


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!