Hyundai Inster EV: Hyundai Company अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। और इसी वजह से Hyundai Company इस समय बहुत ज्यादा चर्चा में चल रही है। आपको बताते चलें कि इस समय में भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
इसी मांग को देखते हुए Hyundai Company ने अपनी Sub-Compact Electric SUV Hyundai Inster लॉन्च करने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से इस कर का टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है। और इस टीजर में आपको इसके बहुत सारे Features देखने को मिलेंगे। चलें इस नयी कर के बारे में सारी जानकारी लेते हैं।
Hyundai Inster
दोस्तों अगर आप लोग भी इस समय एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं। तो आप लोग Hyundai Company कि इस कार को खरीद सकते हैं। इस कार में आपको बहुत सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं इस कार के सारे फीचर्स के बारे में।
Hyundai Inster Features
अब हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में बताते हैं। जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं Hyundai Inster EV को बहुत ज्यादा अच्छे design में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कर की charging ports सामने रखी गई है। Tata Punch EV में दरमियां में रखी गई थी। इस कार में आपको safety के भी सारे features देखने को मिलेंगे।
Hyundai Inster Driving Range
Hyundai Inster Driving Range के बारे में company ने बताया है। कि यह कर एक बार चार्ज करने के बाद 355 Kilometers तक की Driving Range दे सकती है। अभी तक Company ने इसकी Motor और battery के बारे में जानकारी नहीं दी है।
बाजार में मुकाबला
Tata motors भारत में सबसे बड़ी कंपनी है। जो इलेक्ट्रिक कार्स बनती है। और Tata motors का इलेक्ट्रिक कार मार्केट में 65% से भी ज्यादा हिस्सा है। Tata Company की तरफ से कुछ इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्च की गई है। जिनके नाम Tara Punch EV, Tata Nexon EV, Tata Tiago EV. Hyundai Inster का सामना Tata Punch EV से होने वाला है।
यह भी पढ़े:
- Ration Card KYC हुई जरूरी, 5 दिनों के अंदर करनी होगी दोबारा केवाईसी
- लॉन्च हुआ Redmi का नया 5G Smartphone 200MP कैमरा और 12GB रैम के साथ, जल्दी खरीदे वरना ऑफर निकल जायेगा
- Motorola Edge 50 Ultra 5G: कम कीमत में मिल रहे है ये गजब के फीचर, जल्दी देखे