Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Trailer Review: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर आ चुका है। जिसको कारण जौहर के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। जो 7 साल बाद यानी Ae Dil Hai Mushkil मूवी के बाद किसी फुल फ्लैश मूवी का डायरेक्शन करेंगे। अगर आपने Kuch Kuch Hota Hai, Kabhi Khushi Kabhi Gum, Kabhi Alvida Na Kahna, Ae Dil Hai Mushkil ये सभी मूवी देखी है तो आप इनसे कारण जोहर की डायरेक्शन का अंदाजा लगा सकते है।
आज के जमाने के कंटेंट को फैमिली एंटरटेनमेंट बनाके बेचना उन्हें अच्छे से आता है और लोग देखते भी है। इस फिल्म के ट्रेलर से भी यही पता लग रहा है उन्होंने फिर से एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म आपके सामने रखी है और बड़ी चालाकी से दो जेनरेशन के एक्टर भी इस फिल्म में कास्ट किए गए है। ताकि जो अपने मम्मी पापा धर्मेंद्र, जया बच्चन या शबाना आजमी को पसंद करते है वो भी लोग इस मूवी को देखने आए।
साथ ही आज के जमाने के सुपर स्टार तो है ही इस फिल्म में जैसे रणवीर सिंह, आलिया भट्ट। उपर से करण जौहर की फिल्मों में सेट तो ग्रैंड दिखाया जाता ही है। इस फिल्म में भी उन्होंने बड़े बड़े सेट और Real Life Big Budget Location हमको देखने को मिलेगी।
कहानी
अगर इसकी कहानी की बात करे तो क्या हमें इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा? ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इसमें दो अलग अलग फैमिली है। एक है रंधावा फैमिली जो कि पंजाबी फैमिली होगी और एक चैटर्जी फैमिली जो कि बंगाली फैमिली होगी और इनके बीच में रॉकी (रणवीर) और रानी (आलिया) की वजह से रिश्ता होने वाला है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ अपनी फैमिली को अच्छे से जानने के लिए ये दोनो एक दूसरे की फैमिली के साथ 3 महीने रहेंगे तो इस फिल्म के असली हीरो हीरोइन रणवीर और आलिया की जगह इन दोनो की फैमिली होगी क्योंकि इन दोनो का रिश्ता होगा या नहीं ये इन दोनो की फैमिली के हाथो में होगा। जिसमे बहुत सारे कॉमिक्स सिचुएशन क्रिएट करने की कोशिश की जाएगी।
लेकिन हम सब जानते है कि बॉलीवुड और करण जोहर स्टाइल। जो मूवी शुरू में कॉमिक्स सिचुएशन से भरी होती है उसका The End होते होते वही मूवी आपको इमोशनल भी कर देती है। इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है।
यह मूवी एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसको रोम कॉम भी बोला जाता है और ऐसी मूवी बहुत सालो से चलती आ रही है लेकिन इस फिल्म का झुकाव फैमिली ड्रामा की तरफ ज्यादा होगा। जहा रिश्तों की वैल्यू पर भी ज्यादा फोकस किया जायेगा लेकिन हां ये को एक दूसरे के घर में रहने का जो ट्विस्ट है उसे देखने में शायद आपको मजा आ सकता है। यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है और इसका फर्स्ट इंप्रेशन भी अच्छा है इसको देखकर यहीं पता चलता है कि इसका पहले हफ्ते का कलेक्शन काफी अच्छा होगा। इस फिल्म के गाने भी अच्छे लग रहे है। यह मूवी 28 जुलाई 2023 को थिएटर में आ रही है। इस मूवी के बारे में आपकी क्या राय है हम कॉमेंट में जरूर बताएगा।
Related Post
- Rohit Sharma का करियर हुआ खत्म, Champions Trophy में नहीं रहेंगे कप्तान
- Fake PhonePe APK Download क्या है, कैसे बचें?
- India vs England 2025 3rd ODI: आखिरी मैच में हुए 2 बड़े बदलाव, कब होगा मैच शुरू जानिए
- IND VS ENG: KL Rahul के साथ नाइंसाफी, ऋषभ के साथ साजिश, एक ने बिगाड़ा पूरा खेल
- IPL 2025 Schedule: कब, कहां होंगे मुकाबले, Date, Venue, Team, कहां नहीं होंगे मैच?