Small Business Ideas: अगर आप एक बेरोजगार है या आप एक नौकरी करते हो और सुबह शाम ऑफिस जाकर और अपने बॉस की बातें सुनकर परेशान हो गए हो तो आज आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business idea) बताने वाले हैं जिससे आप नौकरी से कहीं ज्यादा पैसा कमा सकते हो और इसमें आप बॉस हो, इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत से शुरू कर सकते हो और महीने का 50,000 कमा सकते हो बस ऐसे बिजनेस में आपको एक 50 हजार रुपए की छोटी बड़ी मशीन खरीद लेनी है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी जाएगी ।
50 हजार रुपए कमाने वाली मशीन
आज के इस बिजनेस आइडिया में हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सिम का इस्तेमाल करके आप मात्र ₹50,000 की लागत में मशीन खरीदकर ₹50000 की कमाई आसानी से कर सकते हो फैशन की इस दुनिया में शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस बड़ी है तेजी से बढ़ रहा है और बाजार में शर्ट की मांग भी बढ़ती जा रही है। टी-शर्ट (T Shirt Printing Business) में आप अच्छे डिजाइंस और अच्छे मैसेज को T Shirt पर प्रिंट करके और उन्हें बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हो I
T Shirt Printing Business पूरी जानकारी
T Shirt Printing Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता होगी:
- Printer
- Computer/Laptop
- Row materials
- Hot Press
- T Shirt
इन सभी चीजों को इकट्ठा करने के बाद में आपको कुछ इस प्रकार से इस बिजनेस को शुरू करना है:
इसमें आपको रॉ मैटेरियल्स के रूप में शर्ट और कागज और सभी उपयोगी चीज खरीद लेनी है उसके बाद में आपको सबसे पहले आपको एक कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आपको डिजाइंस या मैसेज को बनाना है I
आपको एक प्रिंटर खरीद लेना है प्रिंटर को कंप्यूटर से कनेक्ट करके आपको कंप्यूटर से प्रिंटर में डिजाइन को अपलोड करके प्रिंट कर लेना है, जिससे कि आप शर्ट पर छपाई या प्रिंटर के डिजाइंस को Print कर सके I
दूसरे महत्वपूर्ण चीज में जो प्रिंटिंग द्वारा प्रिंट किया जाए डिजाइन से उन्हें आप हॉट प्रेस के द्वारा शर्ट पर प्रिंट कर सकते हैं इसके लिए आपको टी-शर्ट को रखकर और ऊपर से डिजाइन को रखकर हॉट प्रेस रख देना है जिससे की डिजाइन उसके ऊपर छप जाए I
अगर आप इस Business को बड़े स्तर से शुरू कर सकते हो तो इस Business में आप तीन लाख से 5 लाख तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हो उसमें आपको अपने दिमाग के स्ट्रेटजी को इस्तेमाल करना है I
कम लागत में ज्यादा कमाई
T Shirt Printing Business में आप कम लागत में ज्यादा कमाई बड़ी आसानी से कर सकते हो I इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सामान्य लागत 50 हजार है और इस मशीन का उपयोग आप अन्य प्रकार के कपड़ों पर Printing करने के लिए भी कर सकते हो इस बिजनेस में कमाई का हम एक आपको उदाहरण दे रहे हैं जैसे कि एक सामान्य White shirt की कीमत ₹120 है और Printing में खर्च की लागत ₹1 से ₹10 तक हो सकती है
अगर आप इस प्रिंट की हुई शर्ट को बाजार में 200 से ₹250 तक sell हो तो उसमें आपका अच्छा प्रॉफिट हो जाएगा I
T Shirt Printing कैसे बेचे?
प्रिंट की गई टी शर्ट को आप मार्केट के अलावा ऑनलाइन भी सेल कर सकते हो इसमें आपको अपना एक ब्रांड नेम बना लेना है और आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन (Flipkart, Amazon ) जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन भी इन शर्ट को sell कर सकते हो जिसे आप अपने बिजनेस में मुकाम हासिल कर पाओगे।
यह भी पढ़े:
- कब तक बाप की कमाई पर खाओगे करो अभी यह बिजनेस, कमाओ 50,000 महीने के
- घरवालों से पैसे लेने की बजाय ऑनलाइन काम करके लाखों कमाओं – Google Business Ideas
- Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 2025 | Dream11 Refer Karke Kamaye