होटल रूम नंबर 13 अशुभ क्यों होता है – Hotel Room No. 13 Fact

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

क्या आपको पता है नंबर 13 इतना रहस्यमय क्यों है, सबको ही Friday The 13th, Room No. 13th, Hotel का Room No. 13th, Building No. 13th ये इन सबसे डरते क्यों है इस नंबर को इतना ओड क्यूं माना जाता है, आइए जानते है क्या है रहस्य इसके पीछे.

नंबर 12 को शुभ क्यों माना जाता है जानिए…

तो देखो क्या है ना कि नंबर 12 जो है ना उसे शुभ इसलिए माना जाता है आपने कभी नोटिस किया है कि कैलेंडर में 12 महीने होते है, और दिन भी बारह बारह घंटो में बटा होता है, और बारह को पूरी तरह से divisible Number माना जाता है, और 13 नंबर को ज्यादातर कंट्री में अशुभ माना जाता है. लोगो के अंदर 13 नंबर का बोहोत खौफ है। जानिए होटल रूम नंबर 13 को असुभ क्यों माना जाता है..

13 नंबर को अशुभ क्यों मानते है लोग…

बहुत सारे आपको ऐसे होटल मिल जाएंगे जिसमे 13 नंबर का कोई रूम होगा ही नही, मतलब की रूम नंबर 10, 11, 12, 14, 15 ऐसे होगा। बहुत सी एयरलाइंस कंपनी नंबर 13 के सीट को भी स्किप कर देती है तो आखिर डरते क्यों है लोग 13 से और इसे bad luck का sign क्यों माना जाता है।

नंबर 13 अशुभ क्यों होता है

तो देखो पुराने जमाने में जब किसी को फांसी होता था ना। तो मान लो जहा पे फांसी देना है तो जो चढ़ने का सीढ़ी होता था जहा पे क्रिमिनल चढ़ेगा और उसे वहा पे उपर फांसी दी जाएगी, तो जो वो सीढ़ी चढ़ने का स्टेप होता था वो 13 ही होता था, और बोहोत सारे क्रिमिनल्स जो मारते थे लोगो को जैसे की Jack The Ripper, Jeffrey Dahmer, Charles Manson. लोगो का मानना है की इन सब के नाम में भी 13 लेटर्स है।

यह भी पढ़े :- अब रोबोट कार डिलीवरी करेगा डोमिनोज पिज्जा

लेकिन मैं खुद ये नही मानता हु कि किसी के नाम में 13 लेटर्स आने से वो व्यक्ति अशुभ है। ऐसे तो बोहोत लोग आए होंगे ये तो बोलने की बात है but ऐसा लोग मानते है बोहोत अजीब बात है। और Coincidentally इन किलर्स के नाम में भी 13 words हैं जो की लोग मानते है कि ये एक अशुभ होने का संकेत है।

ओर क्या है ना की धरती पे ही नही स्पेस में भी यह नंबर अशुभ माना गया है क्यूं, क्योंकि जो Apollo 13 Moon Mission था ना, उसमे लीनियर लैंडिंग को रोक दिया गया था क्योंकि ऑक्सीजन टैंक था ना वो explore कर गया और एस्ट्रोनोड तो किसी तरह वापस आ गया धरती पे। लेकिन ये घटना बोहोत बुरी थी अपोलो 13 के साथ।

Tarot नाम का एक प्लेयिंग कार्ड होता है, उसमे जो 13 नंबर कार्ड होता है उस कार्ड को Card Of Death माना जाता है।

अधिकतर होटल में आपको 13 नबर का कोई कमरा नही मिलेगा। 13 नंबर के इसी डर को Triskaidekaphobia कहा जाता है।

जानिए चंडीगढ़ के सेक्टर 13 का रहस्य…

एक बात जो आपको सायद पता नही कि सपनो का शहर कहे जाने वाले चंडीगढ़ में सेक्टर 13 था ही नही, जब इसे 1966 में मनाया गया था। ओर करीब 2 साल पहले 2019 तक सेक्टर 13 था ही नही। वहा के लोग जानते होंगे इस बात को, क्योंकि जिस architect ने इस शहर को बनवाया था। Architect Le Corbusier वो भी 13 नंबर को अशुभ मानते थे।

हाल ही में एक दो साल पहले 2019 के बीच में ही सेक्टर 13 को बना दिया गया। इससे पहले सेक्टर 13 था ही नही चंडीगढ़ में।

आपको ये Interesting Facts के बारे में जानकार कैसा लगा मुझे Comment Section में जरूर बताएं और ऐसे ही Amazing Fact जानने के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए |


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

1 thought on “होटल रूम नंबर 13 अशुभ क्यों होता है – Hotel Room No. 13 Fact”

Leave a Comment

error: Content is protected !!