अब रोबोट कार डिलीवरी करेगा डोमिनोज पिज्जा – Domino’s Pizza Robot Car

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

ऑनलाइन सामान खरीदने का चलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है वही साथ ही साथ अब फूड्स भी ऑनलाइन आर्डर किया जाता है। अभी तक फूड डिलीवरी के लिए कई तरह के तरीके अपनाये जाते रहे है। वही अब एक नयी तकनिकी का विकास किया गया है जिसके अनुसार अब फ़ूड की डिलीवरी के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल किया जायेगा। अब रोबोट कार डिलीवरी करेगा डोमिनोज पिज्जा जानिए

जानिए डोमिनोज पिज्जा की रोबोट कार डिलीवरी के बारे में…

क्या आपको पता है डोमिनोज पिज्जा ने  हाल ही में एक रोबोट कार से अपना डिलीवरी शुरू कर दिया है, इसमें कोई रियल ड्राइवर नही रहेगा। बल्कि ये रोबोटिक ऑटोमैटिक कार है।

जब आप डोमिनोज पिज्जा का नाम सुनते है तो आपके दिमाग में क्या आता है पिज्जा, बर्गर, कोल्ड्रिंक ये सब आता होगा। वैसे तो डोमिनोज पिज्जा का क्वालिटी और टेस्ट टॉप नोच माना जाता है, लेकिन ये स्मार्ट सी कंपनी एक चीज अच्छे से जानती है कि वो टाइम के हिसाब से अपने आप को इनोवेट नही करेगी, कुछ नया नही करेगी तो कभी न कभी वह डूब जायेगी। ओर उसका हाल कुछ नोकिया की तरह हों जाएगा। Changes Important.

Order place कैसे होगा जानिए…

इसी वजह से  डोमिनोज ने एक नया इनोवेशन लाया है कि इस बार वहा पे हिल्सटन में एक टेस्टिंग चल रही है। सिर्फ ड्राइविंग कार से पिज्जा डिलीवरी किया जा रहा है। इस कार में कोई ड्राइवर नही रहेगा वो फुल्ली ऑटोमैटिक रहेगा।

domino's nuro car
Domino’s nuro car

आपको ऑर्डर प्लेस करना है तो उसमे पिज्जा आएगा और वो आपकी लोकेशन पे जाके रुक जाएगा, फिर आपके फोन में एक OTP आएगा और जब उस OTP को डालोगे, तब ही वो आपका पिज्जा बाहर निकलेगा और आप उसको ले जाओगे।

रोबोट कार अपने कैमरा, सेंसर, रडार सिस्टम की मदद से आगे पीछे राइट लेफ्ट घूमेगी और फिर वह ऑटोमैटिकलि आपके घर तक आएगी। और उसमे ट्रैकिंग सिस्टम भी होगा कि कार कहा है वो आप अपने मोबाइल में देख पाओगे और फिर वो आपकी लोकेशन पे आया आपने पिन डाला और पिज्जा लिया उसके बाद आपका काम खत्म। जैसे ही आप उसमे पिन डालोगे तो उसका दरवाजा अपने आप खुल जाएगा।

ये भी पढ़े  क्या हुआ जब बंदर के दिमाग में चिप घुसाया गया – Elon Musk Nueralink Experiment

डोमिनोज पिज्जा कंपनी ने किस कंपनी के साथ कोलाबोरेट किया रोबोट कार के लिए जानिए…

इसके लिए डोमिनोज पिज्जा कंपनी ने एक न्यूरो (nuro) नाम की कंपनी के साथ कोलाबोरेट (collaborate) किया है। इसका founder Jiajun Zhu Google में पहले प्रिनिसिपल सॉफ्टवेयर इंजिनियर भी थे।

आपको बता दू न्यूरो आर्ट रोबोट जिसे डोमिनोज पिज्जा डिलीवर कर रहा है, वो U.S में पहली ही ड्राइवर लेस व्हीकल है जिसको regulatory approval मिला है।

सिर्फ डोमिनोज नही बल्कि पिज्जा हर्ट भी Tundaa के साथ कर रहा है Collaboration. ये भी घर घर जाके के पिज्जा डिलीवर करेगा।

अभी ये टेस्टिंग फेज में है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ये बोहोत सारे कंट्री में अवेलेबल हो जायेगा।

अब आपके दिमाग में सवाल जरूर आ रहा होगा की अगर पिज्जा रोबोट कार के द्वारा डिलीवर होगा तो अगर कोई उस कार को तोड़के उसमे से सारा पिज्जा निकाल ले तो क्या होगा। तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू की उसमे या तो escaping System होगा या फिर कोई इलेक्ट्रिक शॉक जैसा सिस्टम होगा जिसके चलते ऐसा कोई करना नही चाहिएगा।

आपको ये Interesting Information के बारे में जानकार कैसा लगा मुझे Comment Section में जरूर बताएं और ऐसे ही Amazing Fact जानने के लिए हमारी साइट The Hindi Facts के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

2 thoughts on “अब रोबोट कार डिलीवरी करेगा डोमिनोज पिज्जा – Domino’s Pizza Robot Car”

Leave a Comment

error: Content is protected !!