कैसे इस आविष्कार से Domino’s हुआ पॉपुलर | How did Domino’s Become Famous?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

How did Domino’s Become Famous:
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Dominos से जुड़ी कहानी बताने वाले है. डोमिनोज का नाम तो आप सभी ने सुना होगा और Dominos Pizza खाया भी होगा तो चलिए जानते है आखिरकार Dominos इतनी बड़ी कंपनी कैसे बनी. 

Domino’s कैसे हुआ फेमस(How did Domino’s Become Famous?)

डोमिनोज को दो अनाथ भाई Tom Monaghan और James Monaghan ने सिर्फ 500 डॉलर यानी की 38000 रुपए में शुरू किया था और आज वही Domino’s 25 बिलियन डॉलर की कंपनी बन चुका है. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे ये हुआ कैसे 38000 से शुरू किया हुआ बिजनेस आज 25 बिलियन डॉलर का है. दरअसल 1960 में दोनो भाई अमेरिका में एक Domi-Nick’s नाम के पिज्जा Restraunt में काम करते थे तभी उन्होंने 500 डॉलर का लोन लिया था.

जिससे उन्होंने उसी Restraunt को खरीद लिया और उसके मालिक बन गए. Domi-Nick में रहते हुए उन्होंने पहली बात Food Delivery शुरू की ओर यही ही नहीं आज जो हम पिज्जा बॉक्स देखते है वो भी इन्ही दो भाइयों ने Invent किए थे. जिसकी वजह से Domi-Nick पिज्जा बहुत ही ज्यादा फेमस हो गया था फिर 5 साल बाद उन्होंने इसी कंपनी का नाम बदलकर Domino’s Pizza रख दिया और 20 साल बाद अमेरिका में करीब 2800 स्टोर्स खोल दिए.

साल 1997 में Domino’s ने पहली बार Pizza Store इंडिया में खोला जिसके बाद वो इंडिया में पॉपुलर हो गया और आज Domino’s में 3 लाख Employee काम करते है और इसकी साल की कमाई 30,000 करोड़ से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़े: अब रोबोट कार डिलीवरी करेगा डोमिनोज पिज्जा

Amazon कैसे कर रहा है आपसे ठगी

सफाई कर्मचारी ने कैसे कमाए 60 करोड़

दोस्तो Domino’s Pizza की ये ये कहानी जानकर आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है.
धन्यवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!