आज मैं आपको बताने वाला हूं सामान पे लगने वाले Bar Code का सच। हमारे आसपास रोज बाजार की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो कि काम किसी ओर तरीके से करती हैं लेकिन हमें लगता कुछ ओर ही है। तो मैं आपको Bar Code के सच के बारे में बताऊंगा जिसको लोग बहुत कम जानते हैं।
बार कोड क्या होता है…
जब कभी भी अगर आप किसी Mall या कोई दुकान गए होंगे और अगर कोई सामान ख़रीदा होगा तो आपके के नज़र में कुछ काली काली सीधी lines जरुर आया होगा. आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा की आखिर ये अजीब से दिखने वाली lines आखिर है क्या. टेक्नोलॉजी की भाषा में इन्हें बारकोड (barcode) कहा जाता है |
Barcode Scan करने से क्या होता है..
आपने ये तो देखा ही होगा की जब भी आप दुकान से सामान लेकर उस सामान का Bill बनवाने के लिए उस सामान को दुकानदार को देते हैं तो वह दुकानदार आपके सामान को एक Electronic Device यानी कि एक Bar Code Scanner Machine से उस सामान पर बनी काली काली Lines को Scan करता है और उसको Scan करते ही आपके सामान का Bill आपको मिल जाता है।
अगर आप साबुन या किसी अन्य सामान के Bar Code को अपने Mobile Phone या फिर किसी अन्य Electronic Device से Scan करते हैं तो आपको उस सामान के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे उसका मूल्य, उसकी मात्रा, किस देश में बना, किस कंपनी ने बनाया, कब बनाया आदि दिया गया होता है|
जानिए Barcode का असली सच क्या है…
अगर आप आजकल किसी Shop पे सामान लेने जाएं तो Billing Counter पे एक Scanner होता है जो कि Item के पीछे के Bar Code को Scan करता है और हमें ऐसा लगता है कि वो Scanner Black Line’s को Scan कर रहा है लेकिन ऐसा नहीं होता Actually वो Scanner White Lines को Scan करता है जो कि बहुत लोगो को नहीं पता होता।
यह भी पढ़े :- 95% लोग BMW को ग़लत पढ़ते हैं | BMW Fact In Hindi
Actually होता कुछ ये है कि Scanner एक Light फेंकता है Bar Code की तरफ जो कि White Portion से Reflect होने वाली Light को Data की Form में ट्रांसफर करता है।
आपको ये Interesting Information के बारे में जानकार कैसा लगा मुझे Comment Section में जरूर बताएं और ऐसे ही Amazing Fact जानने के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए |