देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला | Biggest scam in the History of Country

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

देश के इतिहास में अब तक निरव मोदी के अब तक 14 हजार करोड़ और विजय माल्या 9000 करोड़(Biggest Scam in the History) द्वारा किए गए घोटाले सबसे बड़े माने जाते रहे थे लेकिन अब जो घोटाला सामने आया है। उसने बैंको की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है।

दरअसल इतिहास के अब तक के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड केस में सीबीआई ने देश की जानी मानी वाली Ship कंपनी ABG Shipyard Limited पर एक नहीं दो नहीं पूरे 28 बैंको से 22,842 करोड़ रूपये की दोखाधडी करने का मामला दर्ज किया गया है।

Biggest scam in the History of the Country (1)

रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय भ्रष्टाचार विरोधी जांच एजेंसी ने दोखाधड़ी के इस केस में ABG Shipyard Limited के चेयरमैन और MD Rishi Kamlesh Agarwal, CEO Santhanam Muthuswamy और तीन अन्य डायरेक्टर अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमल नेवातिया को आरोपी बनाया है।

दोस्तो करीबन 23000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है जो कि शायद लाखो लोगो के काम आ सकता था पर सवाल ये है कि इतनी बड़ी गलती हुई कैसे(Biggest Scam in the History) इसके बारे में आपका क्या ख्याल है हमे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा और ऐसे ही Information के लिए आर्टिकल को शेयर जरूर करे और हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए। और आपका कुछ भी सवाल हो मुझे कॉमेंट करो उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
धन्यवाद।

यह भी पढ़े :- सफाई कर्मचारी ने कैसे कमाए 60 करोड़

Candy Crush करा रहा है करोड़ों की कमाई


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!