Lata Mangeshkar :
13 साल की लता मंगेशकर जब साल 1942 में मराठी फिल्म किती हसल (Kiti Hasal) में अपनी जिंदगी का पहला गाना गाया तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि इतनी छोटी बच्ची ऐसा गाना गा सकती है। संगीत घराने से आई उस लड़की की आवाज में ऐसी मधुरता थी कि हर कोई मंत्र मुग्ध हो जाए(Who gave Poison to Lata).
साल 1963 के आते आते हर किसी की जुबान पर लता मंगेशकर का नाम चढ़ चुका था। हर संगीतकार का ख्वाब बन चुकी लता दी के घर हर रोज फिल्मकारों की भीड़ जुट जाया करती थी। उनकी व्यस्त जिंदगी को देखते हुए ये फैसला किया गया की उनका खाना कोई रसोइया बनाएगा। नौकर की तलाश शुरू हुई और फिर घर पर एक रसोइया ला दिया गया।
यह भी पढ़े :- चाहकर भी कभी शादी क्यों नहीं कर सकी लता
उसका काम सिर्फ इतना था कि वो लता दी की मनपसंद का खाना बनाकर खिलाए। कुछ दिन बीत जाने के बाद लता दी(Who gave Poison to Lata)की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। उनके गले में दर्द रहता और वो अपना ज्यादातर समय बिस्तर पर लेट कर ही गुजारती। फिल्मकारों का उन पर बहुत पैसा लगा हुआ था लोग चाहते थे की वे जल्द ठीक होकर फिरसे गाना गाना शुरू कर दे।

दिन बीतते गए लेकिन लता दी की तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। फैमिली डॉक्टर आरपी कपूर ने लता मंगेशकर को खून की जांच कराने की सलाह दी। जब इसकी रिपोर्ट सामने आई तो डॉक्टर कपूर के होश उड़ गए। लता के शरीर में जहर पाया गया। तब पता चला की लता मंगेशकर को खाने के जरिए स्लो पॉइजन(Slow Poison) दिया जा रहा है।
ऐसा करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनका रसोइया था रिपोर्ट्स आने से पहले ही रसोइया काम का बहाना कहकर घर से निकल गया और फिर कभी लौटकर नहीं आया।उसकी तलाश सालो तक की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। 33 साल की लता को उस वक्त कौन मारना चाहता था इस बात का खुलासा कभी नहीं सका। हालांकि कुछ लोगो का मानना था की लता दी को अपने दुश्मन के बारे में पता चल गया था लेकिन उन्होंने कभी उसका नाम नहीं बताया।
यह भी पढ़े :- सलमान की वजह से आई विक्की कैटरीना में दूरियां
3 thoughts on “किसने दिया था लता को खाने में जहर | Who gave Poison to Lata”