Brahmastra Story In Hindi:
दोस्तों ब्रह्मास्त्र फिल्म का आपने ट्रेलर तो देखा ही होगा है। उसका ट्रेलर देखकर सबका होश उड़ चुका है दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम फिल्म से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और फिल्म की कहानी(Brahmastra Story In Hindi) के बारे में बताने वाले है।
ये फिल्म Astraverse का पहल पार्ट है अब Astraverse ठीक वैसे ही जैसे Marvel Cinematic Universe. Astraverse में कुल 3 फिल्मे है जिनमे अलग अलग हिंदू पौराणिक कथा के शस्त्र को दिखाया जायेगा। ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 कहानी दिखाई जायेगा शिवा की यानी की अग्निस्त्र की।
Table of Contents
ब्रह्मास्त्र फिल्म किस कहानी से जुड़ी हुई है?(Brahmastra Story In Hindi)
अब इस कहानी के बारे में जानने से पहले ये जानना जरूरी है की ये फिल्म आखिर हमे दिखाना क्या चाहती है तो होता ये है कि जल, अग्नि और वायु ये तीन महान शक्तियां है जो अलग अलग लेवल पर कई तरह के अलग अलग शस्त्रों में है। इन तत्वों की शक्तियां जिस अस्त्र में है उस अस्त्र की जरूरत के हिसाब से यह काम करती है अब ऐसे अनगिनत अस्त्र है और उसमे सबसे ताकतवर अस्त्र है ब्रह्मास्त्र।

हिंदू पौराणिक कथा में ब्रह्मास्त्र को एक ऐसा अस्त्र माना जाता है जो पूरे ब्रह्मांड को एक बार में ही खत्म करने की ताकत रखता है। इसके इतने ताकतवर होने की वजह से हर कोई इस अस्त्र को पाना चाहता है और ऐसी ही कुछ कहानी इस फिल्म की होने वाली है।
फिल्म में शिवा कोन है?
अब जानते है इस फिल्म की कहानी को। ये कहानी है एक शिवा की। शिवा कई अस्त्र में से एक यानी अग्निस्त्र है लेकिन उसे इस बारे में पता नहीं होता हालांकि की कही न कही वो जानता है कि कुछ तो है जो इस दुनिया में चल रहा है और इन सबका इससे कोई न कोई कनेक्शन जरूर है। क्योंकि शिवा के पास अब आग पावर है तो वह कभी भी आग को पैदा कर सकता हैं। उससे कोई हत्यार भी बना सकता है और आग को कंट्रोल कर सकता हैं और आग से उसको कोई भी नुकसान नहीं हो सकता।
शिवा ही वो अस्त्र है जो ब्रह्मास्त्र के लिए वरदान है और शायद इसीलिए इस फिल्म की डार्कपावर उसके पीछे है। शिवा एक बेफिक्र इंसान है जो दुनिया घूमता है और इसी दौरान उसे मिलती है ईशा। शिवा और ईशा को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और दूसरी तरफ ब्रह्मास्त्र को पाने के लिए कुछ बुरे लोग भी कोशिश कर रहे है।
यह भी पढ़े: Titanic Ship की कहानी
फिल्म में नागार्जुन के पास कोन सी शक्तियां है?
इनमे से एक है जुनून। जुनून एक इविल ग्रुप की मास्टर है जो किसी भी तरह ब्रह्मास्त्र को पाना चाहती है लेकिन जहा बुराई होती है वह अच्छाई भी होती है तो जुनून को रोकने के लिए कई लोग है। इनमे से एक है नंदीस्त्र। नाम से ही पता चलता है कि नंदीस्त्र पावर को दिखाता है और इस ट्रेलर के एक सीन में हम देखते भी है की नागार्जुन का किरदार अनीश नंदिस्त्र है वो अपनी पावर से ही एक ऐसे ट्रक को रोक देता है। हम उसके हाथ में किसी तरह का बैंड भी देख सकते है।

जिससे हम ये पता चलता है कि उसे अपनी पावर उसे उस बैंड से मिली है। एक और अस्त्र देखते है हम वानर के रूप में और इसके अलावा त्रिशुलस्त्र भी है जो किसी अन्य हीरो के पास है और ये किरदार भी काफी मजेदार है तो इस प्रकार हमें इस फिल्म कई अस्त्र बुराई से लड़ते हुए नजर आएंगे यानी की हिंदू पौराणिक कथा के 45 अस्त्र में से कई अस्त्र हमे इस फिल्म की देखने को मिलेंगे।
किस तरह शिवा को अपनी शक्तियों के बारे में पता चलता है?
अब शिवा को एक तरफ धीरे धीरे अपनी पावर के बारे में पता चलता हैं और दूसरी तरफ डार्कपावर के बुरे लोगो से बाकी के अस्त्र यानी अच्छे लोग मिलकर ब्रह्मास्त्र की रक्षा करते है। ये लोग शिवा के बारे में भी जानते है और कही न कही वो शुरू से शिवा पर नज़र बनाए रख रहे है लेकिन वो इंतजार कर रहे है सही टाइम का और वो सही टाइम आता है जब पहली बार शिवा का डार्कपावर वाले लोगो से सामना होता है और उसकी पावर से उन्हें वो हरा देता है। इससे शिवा के सामने उसकी पावर आ जाती है और बाकी के अस्त्र भी और ये लोग शिवा को मिलवाते है उनके गुरु से जिसका रोल अमिताभ बच्चन ने निभाया हैं।

ये गुरु शिवा को इतिहास के अस्त्र के बारे में बताता है और इसके साथ ही उसका ब्रह्मास्त्र से क्या कनेक्शन है ये भी उसे समझता हैं जिस जगह गुरु है वह और भी लोग है जो बुरी शक्तियों से दुनिया की रक्षा कर रहे है और उनको देखकर शिवा को अपनी जिंदगी का मकसद मिल जाता है अब वो अपनी पावर का इस्तेमाल सीखेगा और ब्रह्मास्त्र के बारे में और भी जानेगा ताकि सही टाइम आने पर वह बुरे लोगो से लड़ सके।
अब जिस जगह शिवा अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करना सीख रहा है वहा पर डार्कपावर वाले लोग हमला कर देते है और शायद यही पर शिवा की शक्तियां अपने असली रूप में एक्टिवेट होगी। शिवा को रोकने के लिए वो लोग शायद ईशा का इस्तेमाल करेंगे और हो सकता है कि शायद आखिर में गुरु की मौत हो जाए।
यह भी पढ़े: Runway 34 फिल्म की सच्ची कहानी
फिल्म में असली विलन कोन है?
और फिर शिवा आर या पार की लड़ाई करेगा जिसमे उसका साथ बाकी के अस्त्र भी देंगे हालांकि जुनून का किरदार है वो Astrverse का असली विलन नहीं होगा वो तो सिर्फ असली विलन के लिए काम कर रही है और शायद इस फिल्म के एंड में हमे Astraverse के विलन के बारे में कुछ हिंट दिया जाए। इस फिल्म की कहानी इस पार्ट में पूरी तरह से पूरी नही होती क्योंकि आखिर में बाहुबली फिल्म की तरह ही कोई सस्पेंस रखा जायेगा क्योंकि इसके 2 ओर पार्ट आने वाला है और उन दो में Astraverse को और भी गहराई से समझाया जायेगा।
हमे कुछ और अस्त्र दिखाए जाएंगे और शिवा की कहानी भी आगे बढ़ेगी और इसके आने वाले 2 पार्ट में असली विलन के बारे में दिखाया जायेगा और हमे पता चलेगा कि आखिर उसका मकसद क्या है और क्यों वह ब्रह्मास्त्र को पाना चाहता है।
फिल्म के Ending में क्या होगा?

अब आखिर में बात करते है ब्रह्मास्त्र की। अब ट्रेलर को देखकर हम यह तो पता चल जाता है कि ब्रह्मास्त्र के कई टुकड़े कई अलग अलग जगह पर है और विलन उन्हें ही ढूंढकर एक करना चाहता है ताकि वो अपना मकसद पूरा कर सके। इसके साथ यह भी कन्फर्म है कि ब्रह्मास्त्र का एक हिस्सा शिवा के पास जो शायद शुरुआत में उसे पता नही होगा लेकिन आखिरी में उसे पता चल जायेगा और क्योंकि उसकी किस्मत में ब्रह्मास्त्र को कंट्रोल करना लिखा है तो शायद ब्रह्मास्त्र के तीसरे पार्ट में शिवा की मौत हो जाए।
FAQ(Brahmastra Story In Hindi):
9 September 2022
Alia Bhatt(Isha)
Mouni Roy(Damyanti)
Vinneta Thakur
Ayan Mukerji
यह भी पढ़े: Real Story RRR Movie in Hindi
दोस्तो यह थी ब्रह्मास्त्र फिल्म की कहानी(Brahmastra Story In Hindi) और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें। दोस्तो यह फिल्म बॉलीवुड फिल्मों में गेम चेंजर के रूप में साबित हो सकती है। जिस हिसाब से इसके ट्रेलर में दिखाया गया है उस हिसाब से यह फिल्म हिट होगी। आपको क्या लगता अपनी राय हमे कॉमेंट में बताना और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
धन्यवाद।
Homepage | Click Here |
Follow Google News | Click Here |
Join Telegram Channel | Click here |