Destined With You K Drama Review In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Destined With You K Drama Review: दोस्तों तो फाइनली इस महीने का एकओर मच अवेटेड ड्रामा आ गया है जिसका नाम है ‘Destined With You’। और जो इसका एपिसोड वन आया है उसको हमने देखकर खत्म कर दिया है तो उसको लेकर जो हमारा एक इनीशियल विचार है कि हमें कितना अच्छा लगा। इसमें आपको क्या देखने को मिल सकता है? इस K Drama को लेकर के जो भी छोटी छोटी अपडेट्स। आज की इस पोस्ट में सारी जानकारी देंगे।

अब बात करें अगर इस K Drama की तो इस K Drama को देखने के लिए आपको टोटल 15 एपिसोड देखने हैं।अभी के लिए सीजन वन का जो एपिसोड बना है वह रिलीज हो गया है। जो एपिसोड टू है वो 24 अगस्त 2023 के दिन रात में 08:30 बजे देखने को मिलेगा। मतलब को इसके आगे के जो भी एपिसोड होंगे वो आपको बुधवार या फिर उससे अगले दिन रात को 08:30 बजे देखने को मिलेंगे नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर वो भी हिंदी डब लैंग्वेज में।

इसकी हिंदी डबिंग की बात करे वो कैसी है। तो नेटफ्लिक्स ने की है उसपर संदेह मत करना। बाकी अभी हमनें पहला एपिसोड ही देखा। इस एपिसोड में कुछ गंदा देखने को नहीं मिला है। अभी के लिए हम बोलेंगे कि हां आप इसको फैमिली के साथ देख सकते हो।

Destined With You K Drama Review : कहानी

बाकी प्लॉट की बात करे तो अभी जो कहानी देखने को मिली वह बहुत सिंपल है जिसमें आपको जर्नी देखने को मिलेगी मिस ली और Shin-Yu के कैरेक्टर की जो की दोनों डिफरेंट डिफरेंट प्रोफेशनल बैकग्राउंड से आते हैं। ये दोनों भाई एक दूसरे के सामने तब आ जाते हैं जब काइंड ऑफ हॉन्टेड हाउस कह सकते हैं।

जहां पर एक बंदे की मौत हो जाती है जिसकी वजह से जो मिस ली का कैरेक्टर वह अपने क्लाइंट के लिए उस हॉन्टेड हाउस को तुड़वाना चाहती है, लेकिन Shin-Yu का जो कैरेक्टर है वह अपने क्लाइंट के लिए उस हाउस को तुड़वाना नहीं चाहता है। इसी सब नोकझोंक के बीच में आपको एपिसोड के लास्ट में एक किताब मिलती है जो कि इन दोनों को अपने लीड के फेक से कनेक्टेड होगी। तो अब आगे इनकी जर्नी में क्या क्या होने वाला है जो आपको एक लाल हाथ देखने को मिलता है और साथ ही आपको Jae-Gyeong का कैरेक्टर है इनकी केमिस्ट्री में कैसे इफेक्ट डालेगा यह सब जानने की आपको इस K Drama को देखना पड़ेगा।

हमारी राय क्या है?

अगर एपिसोड वन को देख कर के हमसे पूछोगे कि मजा आया या फिर नहीं तो बस हम बोलेंगे कि सब कुछ अच्छा था। इसका अभी कांसेप्ट अच्छा लग रहा है। हॉरर के जो एलिमेंट देखने को मिले वह अच्छा लग रहा है। रेड हैंड को लेकर के जो मिस्ट्री देखने को मिल रही है वह भी देखने में अच्छी लगी। वह बुक को लेकर के लास्ट में एपिसोड की जो क्लिप हैंगर दिया गया वह कहीं न कहीं आगे की जर्नी के एक्साइट कर गया है कि लेकिन इस एपिसोड में जो हम अच्छी बात नहीं लगी वह था मेन एक्ट्रेस की क्रींज एक्टिंग जबरदस्ती ही या फिर हम बोले की ओवर एक्टिंग करने की कोशिश की है।

अगर उनके कैरेक्टर में आगे जाकर के मैच्योरिटी नहीं आई तो हमें ज्यादा लगता है कि उनका जो कैरेक्टर है वह परेशान कर सकता है। इधर जो स्टेज की प्रोडक्शन वैल्यू देखने को मिलती वह बहुत टॉप नोच सीरीज का फील दिया गया। वह भी थोड़ा सा फास्ट पेस है। आपको स्लो पेस फील नहीं होगा। अब आगे जाकर क्या होगा? लेकिन अभी इसकी जो पेसिंग है वह काफी बढ़िया। दूसरी चीज रोमांटिक एंगल भी देखने को मिलेगा और ट्रायंगल होता है। उसकी भी वाइब दी गई है।

अगर आपको हॉरर फैंटेसी पर बने हुए K Drama देखना पसंद या फिर आप रोमांटिक कॉमेडी सीरीज देखना पसंद करते हो तो हां आप इस सीरीज को देखना शुरू कर सकते हैं। यह अभी एक ऐसी सीरीज की वाइब दे रही हां ये आगे जाकर के काफी अच्छी हो सकती है।

यह भी पढ़े:


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!