Doctor Strange In The Multiverse Of Madness Movie Review In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Doctor Strange in the Multiverse of Madness 2022 : यह फिल्म मार्वल स्टूडियोज द्वारा निर्मित और वॉल्ट डिज़नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित की गई है. यह डॉक्टर स्ट्रेंज (2016) की Next Sequel और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 28 वीं फिल्म है. दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम Doctor Strange In The Multiverse Of Madness Movie के बारे में बताने वाले है.

  • Director: Sam Raimi
  • Language: English/Hindi
  • Available On: In Theatres Near You!
  • Runtime: 126 Minutes
  • Stars: Benedict, Elizabeth Olsen, Chiwetel Ejiofor, Benedict Wong, Xochitl Gomez, Rachel McAdams.
  • Release Date: 6 May 2022 (9:00 AM)

Doctor Strange In The Multiverse Of Madness Movie Story

जब फिल्म में एक अनोखी/रहस्यमयी शक्ति शहर पर कहर बरसा रही है. तब इसमें एक लड़की को डॉक्‍टर स्टीफन स्ट्रेंज और वोंग बचा रहे है. जो कई Universe यानी Multiverse में घूम सकती है. लेकिन उसे बचाने का अंजाम बहुत खतरनाक है और डॉ. स्‍ट्रेंज या वोंग भी इसके लिए तैयार नही है.

Doctor Strange In The Multiverse Of Madness Movie Review

‘एवेंजर्स फ्रेंचाइजी’ की Popularity और Success के बाद Marvel Cinematic Universe ने फैंस की अपेक्षाएं बढ़ा दी हैं. इस कारण की वजह से Marvel की जो भी Upcoming Movie होती है उसका क्रेज लोगो में बहुत ज्यादा देखने को मिलता है. हर बार Marvel Studio अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में रहे है. इस बार भी वो अपनी नई फिल्म ‘Doctor Strange In The Multiverse Of Madness’ को लेकर चर्चाओं में बने है.

इस फिल्म के डायरेक्टर सैम रैमी है. इनकी फिल्म का जादू हम स्‍पायरडर-मैन ट्रायोलॉजी और एविल डेड फ्रेंचाइजी में देख चुके हैं. उन्हे बखूबी पता है कि Marvel के फैंस को किस तरह की मूवी चाहिए होती है. इसीलिए वो अपनी हर मूवी को अच्छा बनाते है. इस बार भी ऐसा ही है. इसमें एक ऐसी दुष्‍ट शक्‍त‍ि है, जो असल में एक सर्वशक्‍त‍िमान की तरह है. लेकिन सामने डॉ. स्‍ट्रेंज हैं. फिल्‍म के टाइटल की तरह ही इस मल्‍टीवर्स में मैडनेस है यानी घनघोर पागलपन.

यह भी पढ़े: Dr. Strange 2 Movie Story In Hindi

‘डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2’ का स्‍क्रीनप्‍ले ऐसा है जो की आपको फिल्म को एकटक देखते रहने पर मजबूर कर देगा. फिल्म में कोई बोरिंग सीन आपको नहीं देखने को मिलेंगे क्योंकि रैमी को बखूबी पता है की फैंस फिल्म से क्या चाहते है इसलिए उन्होंने फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ी है. फिल्म में कई ऐसे ट्विस्ट डाले जो आपको फिल्म से बांधे रखते है.

डॉक्टर स्ट्रेंज को फिल्म में मल्टीवर्स की यात्रा करते हुए दिखाया गया है और नई चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाया गया. फिल्म में बहुत सारे सुपरहीरोज जो की कैमियो रोल्‍स करते हुए नजर आएंगे, जो की फिल्म में दुश्मन का सामना करते है.

‘Doctor Strange In The Multiverse Of Madness’ पूरी तरह से बेनेडिक्ट कम्बरबैच के ही मजबूत कंधों पर टिकी हुई है. Marvel Cinematic Universe में डॉक्टर स्ट्रेंज का किरदार ऐसा है जो की हमेशा न्याय के लिए खड़ा है. वांडा मैक्‍स‍िमॉफ उर्फ स्‍कारलेट विच के किरदार में एलिजाबेथ ओल्सेन एक बार फिर बेहतरीन लगी हैं वह हमें भरोसा दिलाती हैं कि वह जो कर रही हैं, वो क्‍यों है.

एलिजाबेथ ओल्सेन का किरदार फिल्‍म के लिए एक प्‍लस पॉइंट है. वोंग के किरदार में बेनेडिक्ट वोंग ने बढ़िया काम किया है और क्रिस्टीन पामर के किरदार में राहेल मैकएडम्स ने बढ़िया काम किया है. ज़ोचिटल गोमेज़ ने उस Teenage लड़की का किरदार निभाया है, जो मल्‍टीवर्स की यात्रा कर सकती है.

Dr. Strange Franchise की यह दूसरी फिल्म है. इसमें आपको रोमांस, एक्शन और साथ ही ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इस फिल्म में कोई भी सीन आपको यह बिलकुल भी नहीं लगेगा की यह चीज ज्यादा हो गई है. इस फिल्म में Special Effects और खासकर रंगों का बेहतरीन Use किया गया है, जो आपको Visual Treat देते हैं.

कुल मिलाकर यह फिल्म अपने विजुअल इफेक्ट्स को लेकर इतनी बढ़िया होने वाली है जिसकी उम्मीद मार्वल के फैंस ने भी नहीं सोची होगी. वैसे तो सभी को पता है मार्वल की कोई भी फिल्मे हो वो बहुत अच्छी होती है. इनमे से यह भी फिल्म होने वाली है तो दोस्तो जल्दी जल्दी जाओ थिएटर में मूवी देखने ये मूवी आपके पैसे Waste नही होने देंगी. पूरे पैसे वसूल फिल्म है.

यह भी पढ़े: Dr. Strange 2 Movie Facts

दोस्तो आप कितने बड़े फैंस है मार्वल मूवी के हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और ऐसी ही फिल्म से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद.


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

3 thoughts on “Doctor Strange In The Multiverse Of Madness Movie Review In Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!