दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2022 में आई Doctor Strange in The Multiverse Of Madness Movie की पूरी कहानी बताने वाले है. यह फिल्म मार्वल स्टूडियोज द्वारा निर्मित और वॉल्ट डिज़नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित की गई है. यह डॉक्टर स्ट्रेंज (2016) की Next Sequel और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 28 वीं फिल्म है तो चलिए जानते है Dr. Strange 2 Movie Story के बारे में.
Table of Contents
Doctor Strange in the Multiverse of Madness Movie Story In Hindi
तो कहानी शुरू होती है डिफेंडर स्ट्रेंज से जो कि दूसरे Dimenstion का है. यहां पर वह America Chavez के साथ भाग रहा होता है. जहां पर उसके पीछे एक बहुत बड़ा सा क्रिएचर पड़ा होता. जिस जगह पर वो लोग होते हैं यह जगह भी बहुत अजीब होती है और दूसरे डाइमेंशन की होती है. यहां पर वह लोग The Book of the Vishanti को चुराने के लिए आए होते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जिसके पास भी वो बुक होगी. वह किसी से भी जीत जाएगा और डिफेंडर स्ट्रेंज और America Chavez दोनों Wanda को हराने के लिए बुक को लेने के लिए आए होते हैं. पर यहां पर यह क्रिएचर इन दोनों के ऊपर भारी पड़ जाता है.
और अब यहां पर डिफेंडर स्ट्रेंज यह डिसाइड करते हैं कि वे America Chavez से उसकी सारी पावर ले लेंगे जो कि काफी ज्यादा गलत होता है अमेरिका मना भी करती है लेकिन इसके बाद भी वो नहीं मानते हैं क्योंकि उन्हें किसी भी हाल में बस उस क्रिएचर को हराना होता है पर तभी वहां पर क्रिएचर पीछे से आकर डॉक्टर स्ट्रेंज पर अटैक कर देता है. और उनकी ऑलमोस्ट जान निकलने वाली होती है पर यहां वो मरते मरते अमेरिका को वहां से फ्री कर देते हैं.
America Chavez Doctor Strange और Wong को कहा ले जाती है?
जहां पर अमेरिका जिसके पास पावर होती है कि वह अलग-अलग Portals को ओपन करके अलग-अलग डाइमेंशन में ट्रेवल कर सकती है. वह दूसरे डाइमेंशन में चली जाती है कि वही डाइमेंशन होता है जहां पर हमारा डॉक्टर स्ट्रेंज होता है. आज डॉक्टर स्ट्रेंज के लिए बहुत ही ज्यादा उदासी वाला दिन होता है क्योंकि आज हो रही है Christine की शादी वह भी किसी और के साथ. पर यहां पत्थर पर दिल रख कर डॉक्टर स्ट्रेंज अपनी गर्लफ्रेंड की शादी को देखने के लिए आए होते हैं कि तभी उन्हें बाहर से शोर सुनाई देता है. बाहर जाकर उन्हें पता चलता है कि America Chavez के पीछे पीछे एक दूसरा क्रिएचर भी आ चुका है जो कि यहां पर हर किसी पर अटैक कर रहा है.
अब डॉक्टर स्ट्रेंज यहां पर उससे फाइट करते हैं और क्योंकि वह अकेले उसके ऊपर भारी नहीं पड़ रहे थे तब यहां पर उनकी हेल्प के लिए Wong आ जाता है और फिर वह दोनों साथ में मिलकर के क्रिएचर को हरा देते हैं. इसके बाद यहां पर America Chavez उन्हे अपने बारे में बताती है जिसके बाद वो उन्हे ले जाती है. उसी जगह पर जहां पर डिफेंडर स्ट्रेंज की Dead Body पड़ी होती है और इसे देखकर के डॉक्टर स्ट्रेंज के समझ में आ जाता है कि इसकी मौत जिस जादू की वजह से हुई है वह Chaos magic है और Chaos magic इस्तेमाल करने वाली उसके डाइमेंशन में Wanda होती है तो यहां से वह जाता है Wanda के पास इसी के बारे में बात करने के लिए कि अगर उसे कुछ पता हो तो वह उसे बता दे.
यह भी पढ़े: Doctor Strange In The Multiverse Of Madness Movie Review In Hindi
किस वजह से Wanda में नेगेटिविटी बनती जा रही थी?(Dr. Strange 2 Movie Story In Hindi)
पर अब यहां पर जब वो Wanda को पूरी कहानी बता देता है तो वह कहती है कि America Chavez को उसके पास लेकर आ जाए. लेकिन अब डॉक्टर स्ट्रेंज को याद आता है कि अभी तक तो उसने America Chavez का नाम भी नहीं लिया और यह बात Wanda भी समझ जाती है कि अब डॉक्टर स्ट्रेंज को सब पता चल गया. जब वह दोनों बात कर रहे थे तब वहा आसपास हरियाली होती है पर अब यहां पर बहुत गहरा अंधेरा हो जाता है और हम यहां पर देखते हैं कि Wanda Scarlet Witch में बदल चुकी है जो कि उसका सुपर हीरो का कॉस्ट्यूम होता है और
उसके आसपास की जगह भी काफी जगह डेडली हो गई है. जिससे हमें यह समझ में आता है कि Wanda करप्ट हो गई है और उसके पास डार्क पावर आ गया. क्योंकि बॉर्डर मिशन में अपने बच्चों को खोने के बाद Wanda को अभी भी अपने बच्चे वापस चाहिए और उसे पता है कि किसी न किसी डाइमेंशन में Wanda के बच्चे जिंदा होंगे. इसीलिए वह चाहती है कि वो America Chavez की पावर को ले ले और फिर अपने बच्चों को किसी और डाइमेंशन से लेकर के आ जाए. और इसके लिए वह डार्क वर्ल्ड से पावर ले रही होती है. और इन्हीं पावर की वजह से वह लगातार करप्ट और नेगेटिव बनती जा रही होती है.
यहां पर डॉक्टर स्ट्रेंज उसे समझाने की बहुत कोशिश करते हैं पर Wanda को कुछ भी समझ में नहीं आता है क्योंकि उसकी आंखों पर पर्दे पड़े होते और उसे कुछ भी करके बस अपने बच्चे वापस चाहिए थे और अब यहां पर Wanda डॉक्टर स्ट्रेंज को धमकी देती है कि वह America Chavez को Wanda को वापस कर दे नहीं तो वह डॉक्टर स्ट्रेंज के ऊपर अटैक कर देगी.
Portal Open करते करते America Chavez और Doctor Strange कहा पहुंच जाते है?
अब जाहिर है कि डॉक्टर स्ट्रेंज ऐसा तो नहीं करेंगे तो वापस से आ जाते हैं. अपने उसी टेंपल में और यहां पर Wong के साथ अपनी पूरी टीम को इकट्ठा कर लेते हैं. जहां पर वह Wanda का सामना करने वाले होते हैं यहां पर Wanda भी स्कारलेट विच बन करके आ जाती है और सब को धूल चटा दी होती है अब यहां पर जब Wanda America Chavez के सामने पहुंचती है. तब America काफी ज्यादा घबरा जाती है और डरकर नया पोर्टल ओपन करती है और वहां से निकल जाती है.
उसके पीछे पीछे डॉक्टर स्ट्रेंज भी जाते हैं असल में America Chavez को अपनी पावर के उपर जरा भी कंट्रोल नहीं होता है और जब वह काफी ज्यादा घबराई होती है उसी टाइम पर उसकी पावर अचानक से काम करती है और इस वक्त America Chavez इतनी ज्यादा डरी हुई होती है की वो लगातार पोर्टल ओपन करते जा रही थी और डॉक्टर स्ट्रेंज और वह अलग अलग डायमेंशन में ट्रैवल करते जा रहे थे अब ऐसे ही करते करते वह लोग एक ऐसे Earth के ऊपर पहुंचते है जो कि काफी ज्यादा ग्रीन होती है.
इसको हम Earth 2 बोलेंगे यहां पर Earth 2 में जब वो डॉक्टर स्ट्रेंज के बारे में पता करते हैं तब उन्हें यह पता चलता है कि यहां पर तो डॉक्टर स्ट्रेंज की Thanos से लड़ते-लड़ते Death हो गई है और वह यहां का सबसे बड़ा सुपर हीरो है यहां पर उनसे मिलने के लिए इस डाइमेंशन का Mordo आता है जो कि पहले तो स्ट्रेंज को देख करके बहुत खुश होता है क्योंकि उस जगह का स्ट्रेंज उसका दोस्त था.
यह भी पढ़े: Dr. Strange 2 Movie Facts
Wanda का Earth कनेक्शन कैसे टूटा?(Dr. Strange 2 Movie Story In Hindi)
पर अब वह उसे Arrest करवाकर एलुमिनाती के पास लेकर के जाता है क्योंकि वह लोग एक दूसरे डायमेंशन से आए. यहां पर एलुमिनाती का बहुत बड़ा ग्रुप होता है जिसमें होते हैं Mordo. उस डायमेंशन की कैप्टन मार्वल, उस डायमेंशन की कैप्टन कार्टर, प्रोफेसर Charles Francis Xavier और फैंटास्टिक फोर केवी टीचर अब यह सभी लोग यहां पर डॉक्टर स्ट्रेंज को यह बताते हैं कि असल में जो उनके डायमेंशन का डॉक्टर स्ट्रेंज था वो काफी ज्यादा पावरफुल था वो रियलिटी में करप्ट हो गया था और उसकी वजह से मल्टीवर्स काफी सारी प्रॉब्लम हो रही थी. अब इन सभी प्रॉब्लम को रोकने के लिए उन्होंने खुद ही उसे मार दिया और बाद में सबके सामने उसे एक बहुत बड़ा सुपर हीरो दिखा दिया.
वह यह भी बोलते हैं कि यह वाला डॉक्टर स्ट्रेंज भी उनके लिए प्रॉब्लम खड़ी करेगा इसलिए उन्हें इसे भी मार देना चाहिए तभी इसी वक्त में हम देखते है कि Earth 1 में Wanda को जो कि कैंडल जलाकर के बैठी होती है और यहां पर वह अलग-अलग डायमेंशन को Wanda से कनेक्ट कर रही होती है और ऐसे ही कनेक्शन ढूंढते ढूंढते वो Earth 2 के Wanda को कनेक्ट कर लेते हैं.
जिस पर इस वक्त डॉक्टर स्ट्रेंज और America Chavez होते हैं क्योंकि Wanda को बस America Chaves की तलाश होती है तभी यहां पर जहां पर Wanda बैठी होती है वहां पर Wakanda के राजा आ जाते हैं और उसके ऊपर अटैक करते हैं उसके ऊपर अटैक करके वह लोग डार्क होल को बंद कर देते हैं यह डार्क होल वह पोर्टल होता है.
जिसकी मदद से Wanda एक Earth से दूसरे Earth अपना कनेक्शन बना रही थी अब क्योंकि डार्क होल बंद हो गया तो उसका कनेक्शन टूट जाता है पर अब यहां पर काफी सारे घायल सैनिक पड़े होते हैं तो वांडा यहां पर वोंग को यह बोलती है कि अगर वोंग ने उसकी मदद नहीं की तो यहां पर जितने भी लोग घायल और जिंदा है. वह सब को मार देगी. वोंग यहां पर मजबूर हो जाता है और वह उसे बताता है वंडर वर्ल्ड के बारे में.
वह उसे बोलता है कि वहां पर काफी सारे माउंटेन है. जिसके अंदर डार्क होल के स्क्रिप्टर्स मिल जाएंगे और इनकी हेल्प से वो फिर से एक बार ओर डार्क होल को बना सकती है. इसके बाद वह वांडा को लेकर माउंटेन के पास में जाता है जहां पर एक बार फिर से Wanda अपने कनेक्शन को बना लेती है और अब हम देखते हैं Earth 2 पर जहां पर अचानक से Wanda आ जाती है(Dr. Strange 2 Movie Story In Hindi).
यह Wanda Earth 2 की होती है जिसकी बॉडी पर इस वक्त हमारी वाली Wanda का कंट्रोल होता है अब यह Wanda यहां पर काफी ज्यादा हिंसक हो जाती है. और एक-एक करके हर किसी पर अटैक करती है यहां पर वह एलुमिनाती को भी मार देती है जो कि काफी ज्यादा मुश्किल होता है और अब सिर्फ Mordo ही बचा होता है बेचारा डॉक्टर स्ट्रेंज जहां पर बार-बार सब को समझा रहा होता है. पर कोई उसकी बात पर विश्वास नहीं करता.
अब आखिर में आकर डॉक्टर स्ट्रेंज अपने हाथ को फ्री करता है
अब एंड में आकर परेशान होकर के डॉक्टर स्ट्रेंज अपने हाथ को जैसे-तैसे फ्री करता है क्योंकि उसके हाथ में हथकड़ी लगा दी गई होती है और इसके बाद वह Wanda पर हमला करता है. पर यहां पर Wanda जबरदस्ती America Chavez से दूसरे दूसरे डाइमेंशन को ओपन करवा देती है और ऐसे ही एक डाइमेंशन में डॉक्टर स्ट्रेंज को और Christine को भेज देती है. ये Christine Earth 2 की क्रिस्टीन होती है जो कि इस वक्त फैंटास्टिक फोर के लिए काम कर रही होती है.
यह दोनों चले जाते एक दूसरे Earth पर और America Chavez चली जाती है एक दूसरे Earth पर. जो ये होती है Earth 1 अब America Chavez Wanda के सामने होती है तभी C शिफ्ट होता है दोबारा से डॉक्टर स्ट्रेंज पर. जो कि अब एक ब्लैक Earth पर होते हैं जहां पर उन्हे सिनिस्टर स्ट्रेंज मिलता है सिनिस्टर स्ट्रेंज एक ऐसा स्ट्रेंज होता है जो कि Wanda की तरह डार्क होल से पावर ले रहा होता है.
जैसे Wanda अपने बच्चों को अलग-अलग डाइमेंशन में ढूंढ रही होती है वैसे यह वाला सिनिस्टर स्ट्रेंज अलग-अलग डायमेंशन में वो डायमेंशन ढूंढ रहा होता है जहां पर डॉक्टर स्ट्रेंज और क्रिस्टीन साथ में हो. यहां पर इस वाले डॉक्टर स्ट्रेंज की थर्ड आईडी आ चुकी होती है क्योंकि वह डार्क पावर लेता है इसलिए. यहां दोनों के बीच में बात होती है तो सिनिस्टर स्ट्रेंज से यह बोलता है कि अगर उसे अपने डायमेंशन में वापस जाना है तो उसे डार्क होल से पावर को लेना पड़ेगा(Dr. Strange 2 Movie Story In Hindi).
यह भी पढ़े: Real Story KGF Movie in Hindi
सिनिस्टर स्ट्रेंज कैसे मारा जाता है?(Dr. Strange 2 Movie Story In Hindi)
डॉक्टर स्ट्रेंज पहले तो इसके लिए मना करते हैं तो सिनीस्टर स्ट्रेंज उससे सौदा करता है कि अगर वह क्रिस्टीन को यहां पर छोड़ दे तो वह उसे उसके डाइमेंशन में भेज देगा. डॉक्टर स्ट्रेंज इसके लिए भी मना कर देते है. फिर इसके बाद दोनों के बीच में फाइट होती है जहां पर डॉक्टर स्ट्रेंज जीत जाता है और सिनिस्टर स्ट्रेंज मर जाता है अब कोई भी चारा नहीं होने पर डॉक्टर स्ट्रेंज यहां पर डार्क वर्ल्ड से पावर लेता है.
और वह मूवी के स्टार्टिंग वाले डिफेंडर स्ट्रेंज की मरी हुई बॉडी के अंदर चला जाता हैं जाते जाते वो यह भी कहता है कि उसकी बॉडी को संभाल कर के रखे पर जैसे ही वह दूसरे के बॉडी में जाता है तुरंत यहां पर उसके ऊपर दूसरे टाइप के क्रिएचर अटैक कर देते हैं क्योंकि ऐसा रूल के खिलाफ होता है कि आप किसी मरे हुए आदमी के अंदर अपनी आत्मा को भेज दो.
क्रिस्टीन यहां पर इन क्रिएचर से निपट रही होती है दूसरी तरफ यहां पर हम डिफेंडर स्ट्रेंज को देखते हैं जो कि मरने के बाद दोबारा से जिंदा हुआ था इसीलिए वह हल्का हल्का Zombie जैसा लग रहा होता है अब यहां पर डिफेंडर स्ट्रेंज, Wanda, America Chavez सबके बीच में फाइट होती है. जहा पर America Chavez को पहले अपने ऊपर जरा भी विश्वास नहीं होता है तो डॉक्टर स्ट्रेंज को विश्वास दिलाने में हेल्प करता है और इसके बाद वह Wanda से फाइट करती है पर Wanda क्योंकि उससे पावर में ज्यादा पावरफुल होती है तो उसके ऊपर कंट्रोल कर ही लेती है.
पर अब यहां पर America वह पोर्टल ओपन कर देती है जिस पोर्टल के दूसरी तरफ Wanda के बच्चे होते हैं जो कि यहां पर उस डाइमेंशन की Wanda के साथ में होते हैं पर यह लोग जब Wanda जो कि स्कारलेट विच बनी होती है उसे देखते हैं तो बहुत ज्यादा डर जाते हैं क्योंकि जाहिर है वह डार्क पावर का यूज कर रही थी तो उसके अंदर भी हो नेगेटिविटी आ चुकी थी. पहले तो वो अपने बच्चों को समझाने की कोशिश करती है पर जब उसे समझ में आता है कि उसके अपने बच्चों उससे इतना ज्यादा डर रहे हैं तो फाइनली उसे अपनी गलतियों का एहसास होता है.
डॉ स्ट्रेंज को तीसरी आंख कैसे मिली?
पर इसके बाद वह अपनी पावर का यूज करके हर डायमेंशन के हर डार्क वर्ल्ड को डिस्ट्रॉय कर देती है ताकि कोई और कभी भी डार्क वर्ल्ड का यूज करके इस तरह से कुछ भी ना करें और दूसरी तरफ अमेरिका और वोंग जा करके क्रिस्टीन और डॉक्टर स्ट्रेंज की बॉडी दोनों को ही बचा लेते हैं उसके बाद क्रिस्टीन अपने डाइमेंशन में चली जाती है जहां पर डॉक्टर स्ट्रेंज उसे यह बोलते हैं वो चाहे किसी भी डाइमेंशन में हो वह हमेशा ही उससे बहुत प्यार करेंगे इसके बाद बाकी सभी लोग Earth 1 पर आ जाते हैं जहां पर America Chavez जिसे के अपनी पावर के ऊपर कंट्रोल नहीं होता है वह डॉक्टर स्ट्रेंज के देखरेख में अपनी पावर को सीख रही होती है.
और मूवी के लास्ट सीन में हम यह देखते हैं कि डॉक्टर स्ट्रेंज अपनी Watch को एक बार फिर से ठीक करते हैं जो कि पार्ट वन से उनके पास में होती है और इसके बाद Walk के लिए जाते हैं पर यहां पर Walk के टाइम पे उनके सर में बहुत तेजी से दर्द होता है और तभी हम देखते हैं कि डॉक्टर स्ट्रेंज के भी Third Eye आ चुकी होती है क्योंकि उन्होंने भी डार्क वर्ल्ड की पावर का यूज किया था.
पर अब मूवी के मिड क्रेडिट सीन में हम यह देखते हैं कि डॉक्टर से जो कि एक बार फिर से ऐसे ही कहीं पर जा रहे होते हैं कि तभी उनसे मिलने के लिए की तिया आती है तिया डोर मामू की नीव होती है और यहां पर उससे यह बोलती है कि डॉक्टर स्ट्रेंज ने जो गलतियां की है उन्हें ठीक करना पड़ेगा और गलतियों से मतलब होता है Multiverse का Collide करना मतलब अलग-अलग डाइमेंशन से उसका कॉलाइड करना और डॉक्टर स्ट्रेंज भी इसके लिए रेडी हो जाते हैं उसके बाद एक डार्क डायमेंशन ओपन होता है और मूवी यही पर खत्म हो जाती है.
यह भी पढ़े: Runway 34 फिल्म की सच्ची कहानी
FAQ : Dr. Strange 2 Movie Story In Hindi
मिस्टिक आर्ट्स के मास्टर, डॉक्टर स्ट्रेंज में असाधारण रूप से शक्तिशाली जादुई क्षमताएं हैं जो उन्हें असंख्य मंत्रों को कुशलता से जोड़ने में सक्षम बनाती हैं।
मूवी के लास्ट सीन में हम यह देखते हैं कि डॉक्टर स्ट्रेंज Walk के लिए जाते हैं पर यहां पर Walk के टाइम पे उनके सर में बहुत तेजी से दर्द होता है इसके बाद उनके सर में बहुत तेजी से दर्द होता है और तभी हम देखते हैं कि डॉक्टर स्ट्रेंज के भी Third Eye आ चुकी होती है.
डॉक्टर स्ट्रेंज के पास पृथ्वी के जादूगर सर्वोच्च के रूप में अपने कर्तव्यों में मदद करने के लिए कई रहस्यवादी उपकरण हैं।
6 May 2022
अगर ऐसा होता तो मूवी बनाने की जरूरत ही नहीं पढ़ी!
वैसे इस पूरी मूवी की जरूरत पड़ती ही नहीं अगर America Chavez पहले ही Wanda को वो डायमेंशन दिखा देती जहां पर उसके बच्चों से पसंद नहीं करते हैं उसे पहले ही सब कुछ एहसास हो जाता और मूवी बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ती आपको क्या लगता है कि आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं तो अगर आपको Dr. Strange 2 Movie Story पसंद आई है तो आप इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल हो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
2 thoughts on “Dr. Strange In the Multiverse of Madness Movie Explained In Hindi | Dr. Strange 2 Movie Story In Hindi”