Dream Girl 2 Review In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Dream Girl 2 Review In Hindi: दोस्तो आयुष्मान खुराना की नई फिल्म Dream Girl 2 रिलीज हो चुकी है। दोस्तो आपने एक चीज नोटिस की अपने बॉलीवुड में पार्ट वन के बाद पार्ट टू बनाकर फिल्में चलाना काफी टेढ़ा मेढ़ा काम है। अक्सर लोग फेल हो जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो पार्ट टू बनाकर सीधा पब्लिक को जीत जाते हैं और पब्लिक जुड़ गई तो समझो सारे रिकॉर्ड मिट्टी में मिल जाएंगे। अब इस सीक्वल सीक्वल वाले कॉम्पिटिशन में उतर गई है अपनी ड्रीमगर्ल नाम तो सुना ही होगा। पूजा जिसने तीन साल पहले पब्लिक का दिल ऐसा लूटा कि 28 करोड़ में बनी फ़िल्म ने 200 करोड़ की कमाई की। लेकिन पार्ट टू में वो वाली बात है भी या नहीं सिर्फ पैसा छापने के लिए। चलिए जानते है।

Dream Girl 2 Review In Hindi : क्या है कहानी

कहानी की बात करे तो कहानी इस बार एक लेवल आगे बढ़ गई है। पिछली बार अपनी ड्रीम गर्ल सुनाई देती थी। अब फाइनली उसको आंखों से देख भी सकते हो। लेकिन एक फोन पर 10 लोगों से बात करना आसान काम है। एक ड्रीम गर्ल का 10 लोगों से मोहब्बत करना फेस टू फेस यह कैसे पॉसिबल होगा? चलो आशिकी तक तो फिर भी ठीक था लेकिन बात हाथों से तब निकल जाती है जब कहानी में ड्रीम गर्ल की शादी एंट्री मारती है।

एक लड़के का लड़की बनकर दूसरे लड़के से प्यार करना असंभव तो नहीं लगता। एक परसेंट चांस है लेकिन लड़के का लड़के से शादी करना, लड़की बनकर। लगा ना 440 वोल्ट का झटका। देखो ड्रीम गर्ल की आवाज, उसके शब्दों को चेहरा दे देना। यह वाकई पार्ट वन के प्रमोशन करने जैसी बात है। अब नेचुरल सी चीज है। एक कैरेक्टर सिर्फ सुनाई नहीं दिखाई भी देगा तो कॉमेडी और एंटरटेनमेंट के मौके ज्यादा मिलेंगे।

लेकिन यही चीज उनका सबसे बड़ा एडवांटेज होना चाहिए था। वह असलियत में ड्रीम गर्ल 2 के लिए मुश्किल चैलेंज बन गया। हमारे पास खजाना भरा पड़ा है। आंटी नंबर वन जैसी मूवी का, जो आज 25 साल बाद भी गोविंदा सर की एक्टिंग की वजह से आइकॉनिक मानी जाती है। वह कॉमेडी सिर्फ बातों से नहीं होती। सिचुएशन ऐसी बनाते हैं जिनको देखकर हंसी छूट जाती है जिसे सुनाना नहीं महसूस करवाना है। ड्रीम गर्ल 2 में जब आयुष्मान को सेम रूल पकड़ाया गया तो दोनों फिल्में नई पुरानी कम्पैरिजन तो होना ही था मामूली सी बात है।

कैसी है एक्टिंग!

अब ड्रीम गर्ल 2 की सबसे बढ़िया बात यह है कि यह फिल्म बनाई गई है मिडिल क्लास ऑडियंस, मेरे आप जैसे लोगों के लिए। हमारी नॉर्मल बातें हम लोगों के बीच से उठाकर, उसमें कॉमेडी घुसाकर एक लड़के के मुंह से बुलवाना, लड़की की आवाज में आइडिया बुरा नहीं है और सच बोलें तो ड्रीम गर्ल 2 के डायलॉग्स कहलो या फिर चुटकुले बोल दो वह बुरे नहीं है। कभी ना कभी ऐसी बातों पर हम लोग जरूर हंसे होंगे।

बड़ी दिक्कत है फीलिंग्स की और सिचुएशन जिनके बारे में हमने आपको आंटी नंबर वन के साथ जोड़कर बताया था। इन सिचुएशंस में पब्लिक को भरोसा नहीं होगा एक परसेंट भी। यह बात तो पहले से क्लियर थी कि ड्रीम गर्ल टू जैसी मूवीज थोड़ा ओवर करके बनती हैं। हर चीज में जितनी जरूरत उसे एक्स्ट्रा मसाला, एक्टिंग थोड़ा ओवर होगी, डायलॉग थोड़ा ओवर लिखे जाएंगे और उनको बोलने का तरीका जबरदस्ती फनी रखा जाएगा। कहने का मतलब यह था कि ड्रीम गर्ल टू देखने जाने से पहले आपको दिमाग घर पर छोड़कर जाना पड़ेगा।

यह बात हम पहले से जानते थे लेकिन ड्रीम गर्ल टू को जब ड्रीम गर्ल वन के साथ कंपेयर करोगे तब समझ आएगा उस कहानी में वाकई दमदार उस पर भरोसा किया जा सकता है। बेरोजगारी के टाइम में एक लड़का लड़की बनकर बात करता है, लोगों के दिल का दुख बांटता है और बदले में पैसे कमाकर अपना पेट पाल रहा है। लेकिन ड्रीम गर्ल टू में ऐसा कोई सीक्वेंस नहीं है। कहानी की बस 50 चीजें इधर उधर आपस में जोड़ी गई हैं। कमाल के एक्टर्स और चुटकुलों की मदद से कॉमेडी शो देखे होंगे आपने? टीवी पर बस दो घंटे से वही फील होगा थिएटर के अंदर। जैसे आप इसको अपनी फैमिली के साथ देखोगे तो आसानी से सब लोग इंज्वॉय करेंगे। बस यही बातें ड्रीम गर्ल की मदद करेगा।

देखे या नहीं देखे?

मेरी राय क्या है इस फिल्म के बारे में तो मैंने तो यह फिल्म अकेले देखी इसलिए वैसा कुछ कनेक्शन बना नहीं। उल्टा सीक्वल बनाकर पार्ट वन की इज्जत गिराने वाली फीलिंग आई मुझे तो। एक्टिंग में आयुष्मान ओवर है इस बात में नो डाउट क्योंकि आदत नहीं है ना इनको ओवर एक्टिंग करते हुए देखने की। लेकिन बंदा मजे कराएगा फुल ड्रीम गर्ल वाला जो कैरेक्टर है इनका वो आंटी नंबर वन जैसा आइकॉनिक न सही लेकिन दोनों अगर एक साथ एक सुर में आ जाएं तो आप मना नहीं कर पाओगे।

थोड़ा सा माहौल बस अनन्या पांडे ने बिगाड़ दिया फिल्म का, क्योंकि वह ओवर नहीं बुल्डोजर एक्टिंग करती है। आंख, कान, दिमाग तीनों पब्लिक का जख्मी हो जाएगा। एक ओवर द टॉप कॉमेडी फिल्में भी अगर आपको किसी एक्टर की परफॉर्मेंस खटक जाए ये बड़ा मुश्किल काम है। ड्रीम गर्ल टू को हमारी तरफ से मिलेंगे 5 में से दो स्टार्स।

पहला तो फैमिली फोन बनाना जिसको बच्चे, बूढ़े, जवान तीनों इंज्वॉय करेंगे। दूसरा कुछ सीरियसली फनी मोमेंट्स फिल्म के अंदर कम है, लेकिन उनमें दम है।

नेगेटिव में तो सबसे पहले कहानी तो एक्चुअली फिल्म में है ही नहीं। बस कॉमेडी शो है दो घंटे का। दूसरा ड्रीम गर्ल की सिर्फ आवाज में जितना दम था, उनका पूरा इस्तेमाल हुआ नहीं। जब वो एक्चुअली आपके सामने थी। तीसरा एक्टर्स बहुत कमाल के भरे पड़े हैं। उनके अंदर कुछ तो लेजेंड है कॉमेडी के। लेकिन किसी के पास ज्यादा कुछ करने को है नहीं। फैमिली के साथ देख सकते हो लेकिन अकेले मत जाना। पार्ट वन जैसी उम्मीद लेकर डिसअपाइंट हो जाओगे और आपका क्या कहना है मूवी के बारे में, कॉमेंट में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े:


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!