IND Vs ENG 2nd ODI में Virat Kohli की हुई धमाकेदार Entry, England के काल का Debut हुआ!

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IND Vs ENG 2nd ODI News In Hindi: दूसरे वनडे की बदली हुई Playing 11 आई मैंने कल ही आपको एक खबर दी थी Playing 11 पर कि दो संभावित बदलाव क्या हो सकते हैं और हमारी दोनों खबर पर बिल्कुल मोहर लग चुकी है और जैसे ही दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 सामने आई हमारी खबर 100 फीदी सही साबित हुई मैंने आपको कल ही बताया था कि विराट कोहली टीम में आएंगे और यशस्वी जैसवाल बाहर जाएंगे बिल्कुल सही खबर है 

जो दूसरा वनडे हो रहा है रोहित शर्मा ने बता दिया है कि विराट कोहली टीम में आए दूसरी खबर हमने दी थी जिसको किसी को उम्मीद नहीं थी कि भाई बीच में ऐसा चेंज कैसे हो सकता है सीरीज जीतने के बाद हो सकता है सबको ये लग रहा था कि सीरीज जीतने के बाद दूसरा चेंज होगा लेकिन मैंने आपको कल ही बता दिया था वरुण चक्रवर्ती अपना डेब्यू कर सकते हैं।

और कुलदीप यादव बाहर बैठ सकते हैं वो खबर भी बिल्कुल सही हुई है वरुण चक्रवर्ती टीम में आ गए हैं वनडे डेब्यू आज कर रहे हैं और उनकी जगह पर कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ रहा है दोनों खबर बिल्कुल सही हो गई हैं विराट की वापसी हो चुकी है पिछला मैच वो जो घुटना था उनका उसमें सूजन थी इस वजह से नहीं खेल पाए थे लोग चिंतित थे लेकिन शुभमन गिल ने उसी दिन क्लियर कर दिया था कि ज्यादा चिंता वाली बात नहीं है थोड़ी सी सूजन है उनकी उनके घुटने में वो सही हो जाएंगे।

अगले मैच में फिट हो जाएंगे खेलेंगे और वो बिल्कुल सही बात थी विराट है फिट और खेल रहे हैं साथ ही साथ वरुण चक्रवर्ती भी अपना डेब्यू कर रहे हैं तो इंडिया की प्लेइंग 11 दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ क्या है यह देख लीजिए रोहित शर्मा शुभमन गिल विराट कोहली श्रेयसअय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें:

अब सोचिए वो टीम इंग्लैंड जो वरुण चक्रवर्ती के टी-20 में चार ओवर खेलने में भी परेशान हो रही थी किसी तरीके से निकाले जा रही थी उसके लिए बहुत भारी पड़ रहा था वरुण चक्रवर्ती के वो चार-चार ओवर्स खेलना अब उसको वरुण चक्रवर्ती के 10 ओवर खेलने पड़ेंगे मजा आएगा देखने में कि वरुण वनडे में टीम इंडिया के लिए क्या लेकर आते हैं।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!