ICC Champions Trophy 2025: अंपायर ने पाकिस्तान जाने से कर दिया इंकार चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और पीसीबी में मच गया हाहाकार जी हां अब तो अंपायर भी मना कर रहे हैं पाकिस्तान नहीं जाएंगे पहले तो टीम इंडिया ने मना किया था कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे जैसे तैसे आईसीसी ने पीसीबी को मनाया उसके बाद हाइब्रिड मॉडल पर तय हुआ कि इंडिया के मैचेस चलिए दुबई में करवा दिए जाएंगे बहुत तीन झाम हुआ लेकिन अब तो अंपायर भी आखिरी मूमेंट पर मना कर रहे हैं कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे मैं बात कर रहा हूं भारतीय अंपायर नितिन मैनन की.
दरअसल खबर सामने आ रही है कि नितिन मैनन ने जो कि आईसीसी की एलीट लिस्ट में एक अंपायर हैं भारतीय मूल के हैं उनका यह कहना है कि मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगा उन्होंने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है उनका कहना है कि कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा है 5 फरवरी को आईसीसी द्वारा ऐलान किए गए इस चैंपियन ट्रॉफी में 15 सदस्य अधिकारियों के दल में तीन मैच रेफरी और 12 अंपायर हैं.
इसमें से एक अंपायर नितिन मेनन है उन्होंने साफ मना कर दिया है कि मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगा निजी कारणों की वजह से मैं पाकिस्तान नहीं जा पा रहा हूं अब जाहिर सी बात है अब भारतीय कोई पाकिस्तान जाए आपको पता ही है कि इस पर कितना बवाल हो रहा है टीम इंडिया को भी साफ इसलिए मना कर दिया गया है.
हो सकता है यहां पर नितिन ने निजी कारण बताए हो लेकिन वजह वही हो कि पाकिस्तान उधर से आतंकवादी हरकतें करता रहता है आतंकवादियों को पनाह देता है हिंदुस्तान में में हमले करवाता है तो ऐसे देश में एक भारतीय होने के नाते तो हम नहीं जाएंगे वो देश जो हमारी जड़े काटता है एक तरीके से हमारे साथ दुश्मनी मोल लेता है तो हम दुश्मन देश तो नहीं जाएंगे.
तो टीम इंडिया ने तो फैसला पहले कर लिया था अब अंपायर नितिन मने ने भी फैसला कर लिया मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगा निजी कारणों का उन्होंने हवाला दे दिया अब कौन पूछ रहा है निजी कारण क्या है लेकिन वजह साफ है कि इंडिया का जो स्टैंड है सरकार का जो स्टैंड है हर भारतीय का वो स्टैंड है हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी हो या ना.
खैर अब उनकी जगह पर किसी और अंपायर को भेजा जाएगा वैसे भी आईसीसी के पास अंपायर की कमी तो है नहीं वह किसी और अंपायर को नितिन मनन की जगह पर पाकिस्तान भेज देंगे लेकिन क्योंकि नितिन मन बहुत अच्छे अंपायर हैं आईसीसी के लिए काफी सालों से अंपायरिंग कर भी रहे हैं और रेटिंग भी उनकी अच्छी है इसी वजह से इतने बड़े आईसीसी इवेंट में भी उनको यहां पर भेजा गया लेकिन उन्होंने खुद यह अपने पैर खींच लिए हैं अपने हाथ खींच लिए हैं और मना कर दिया है तो फिर उसमें कोई कुछ नहीं कर सकता तो यह एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें:
- Team India के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर | TOP 3 Richest Indian Cricketers
- Top 10 Players With Most Centuries In IPL History In Hindi
- IPL 2025 Schedule: कब, कहां होंगे मुकाबले, Date, Venue, Team, कहां नहीं होंगे मैच?
अगर ऐसे ही कुछ और अंपायर भी पाकिस्तान जाने के लिए मना कर दें तो भाई बहुत बड़ा खतरा बन जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी पर हालांकि ऐसा होता नहीं है ना ही ऐसा होगा अब सभी अंपायरों को सैलरी मिलती है अच्छी खासी मैचेस के लिए वो भी चैंपियंस ट्रॉफी का मैच है आईसी का इवेंट है अच्छी सैलरी मिलेगी कौन मना करेगा लेकिन हां नितिन मनन के लिए पैसा वैसा बाद में पहले अपना देश है।