IPL 2025 Schedule: IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और कुछ ही दिनों में आईपीएल की तैयारियां और तेजी से शुरू हो जाएगी 10 टीमें एक ट्रॉफी को जीतने के लिए बेताब है पिछली बार तो केकेआर ने खिताब अपने नाम किया था लेकिन अब हर कोई नई टीम के साथ विजेता बनने का ख्वाब देख रहा है हाल ही में ऑक्शन हुआ था ऋषभ पंत, श्रेयस अयर जैसे खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए मिले थे और अब टीमें भी बदल चुकी है।
नए-नए खिलाड़ी दूसरी टीम में पहुंच चुके हैं तो कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया गया तो कुछ पुराने चेहरे आपको उसी टीम में दिखेंगे लेकिन IPL 2025 का शेड्यूल क्या कहता है कब से आईपीएल शुरू होने वाला है कितने मुकाबले हैं कहां होंगे एलिमिनेटर और क्वालीफायर और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला और अभी जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसमें तो यह बताया जा रहा है कि कुछ मैदानों पर तो मुकाबले खेले तक नहीं जाएंगे।
IPL 2025 कब खेला जाएगा?
दरअसल 21 मार्च से 25 मई 2025 तक आईपीएल खेला जाएगा यह IPL का 18वां सीजन होगा और अब एक महीने से कुछ ही दिन ज्यादा है जब IPL की शुरुआत होने वाली है और IPL 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 70 मैच जो हैं वो ग्रुप स्टेज के होंगे और चार मुकाबले प्ले ऑफ के होंगे 10 टीमों के बीच में आईपीएल ट्रॉफी के लिए जंग होने वाली है।
हर टीम ग्रुप स्टेज में 14 मुकाबले खेलेगी जैसे कि हम हमेशा देखते आए हैं कि हर टीम के साथ है मुकाबले होते हैं वैसे ही यह मुकाबले खेले जाएंगे सात मुकाबले घर पे यानी कि अपने होम ग्राउंड पे और सात मुकाबले विपक्षी टीम के मैदान पर होंगे अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें बताया जा रहा है कि IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स का होगा क्योंकि वह विजेता है वहीं क्वालीफायर वन और एलिमिनेटर मैच जो है वह हैदराबाद में होंगे क्योंकि वह रनर अप थी क्वालीफाई टू और फाइनल मुकाबला भी कोलकाता में हो सकता है यह रिपोर्ट है।
अब जो खबरें सामने आई है उसमें बताया जा रहा है कि दिल्ली और जयपुर होम ग्राउंड पर अपने मैच कुछ मुकाबले जो है वो मिस कर देगी क्योंकि दिल्ली के मैदान पर काम चल रहा है इसलिए मैचेस नहीं हो पाएंगे लगभग एक से दो मुकाबले बताए जा रहे हैं वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में समस्याएं बताई जा रही है जिसके कारण वो कुछ मुकाबले छोड़ सकते हैं यानी हो सकता है कि शुरुआती मुकाबले ना खेले हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।
दोनों टीमों को दूसरा होम ग्राउंड दिया जा सकता है दिल्ली ने वाइजैक में भी पहले मैचेस खेले हैं तो वहां पे दिल्ली खेल सकती है इसके अलावा दिल्ली और राजस्थान जो है वो दो मैच घर के अपने छोड़ सकती है पांच मैच हो जाएंगे लेकिन दो मैच कहीं और खेल सकती हैं बाकी चेन्नई बेंगलोर मुंबई कोलकाता हैदराबाद में मुकाबले होंगे पंजाब अहमदाबाद लखनऊ में भी मुकाबले होने तय हैं क्योंकि ये आमतौर पर हर बड़ी टीमों के जो है अपने होम ग्राउंड है इसलिए लेकिन जयपुर और दिल्ली में कुछ मुकाबले शायद ही हमें देखने को मिले।
IPL Schedule
वहीं 21 फरवरी से पहले शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा देखिए अभी तक कुछ रिपोर्ट्स आई है शेड्यूल पूरा बन चुका है लेकिन उसे अभी ऑफिशियल करना बाकी है क्योंकि देखिए 21 मार्च से आपका आईपीएल है तो लगभग एक महीने पहले आपको शेड्यूल जारी करना होता है तो अभी 21 मार्च से पहले जो है वो IPL 2025 का शेड्यूल जो है वह जारी कर दिया जाएगा लेकिन दिल्ली जयपुर के लिए खबरें यही आ रही है कि कुछ मुकाबले यहां पे नहीं होंगे इनको दूसरा होम ग्राउंड दे दिया जाएगा।
ऐसे में देखते हैं कि कौन सा ग्राउंड इन्हें मिलता है और क्या पता दिल्ली में सारे मैचेस हमें देखने को भी मिल जाए तो IPL 2025 21 मार्च से शुरू होने वाला है शेड्यूल भी बहुत जल्द ऐलान होने वाला है अब देखना दिलचस्प होगा कि इन्हीं मैदानों पे मुकाबले होते हैं या फिर बीसीसीआई किन नए ग्राउंड पर IPL 2025 के मुकाबले करवाता है।
यह भी पढ़ें:
- Rohit Sharma का करियर हुआ खत्म, Champions Trophy में नहीं रहेंगे कप्तान
- Fake PhonePe APK Download क्या है, कैसे बचें?
- India vs England 2025 3rd ODI: आखिरी मैच में हुए 2 बड़े बदलाव, कब होगा मैच शुरू जानिए
For English Cricket News: Click Here