दुनिया के 5 खतरनाक जानलेवा कुत्ते | 5 Most Dangerous Dog Breeds

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

5 Most Dangerous Dog Breeds:
कुत्तों की बात करे तो कुत्ते कई प्रकार के होते है कुछ कुत्ते काफी अच्छे होते है जिनके साथ सभी लोग खेलने लगते है. वही कुछ कुत्ते ऐसे भी होते है जो कि काफी खतरनाक होते है और उनके साथ खेलना तो दूर लोग इनको देखने से भी डरते है क्योंकि ये जानलेवा होते है. दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे खतरनाक कुत्तों के बारे में बताने वाले है जो कि सरकार ने बैन कर रखे है.

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक कुत्ते(5 Most Dangerous Dog Breeds)

1. Pressa Canario

Pressa Canario

ये एक स्पेनिश नस्ल कुत्ता है. जिसका पूरा नाम Perro De Presa Canario है. इस कुत्ते का वजन 66 किलोग्राम तक होता है और इसकी Height 26 इंच की होती है. ये एक Powerful और Muscular डॉग है. जो गार्ड डॉग के रूप में इस्तेमाल किए जाते है. अगर इन्हें अच्छे से ट्रेन न किया गया तो ये काफी खतरनाक साबित होते है.

26 जनवरी 2001 को दो Pressa Canario ने मिलकर San Francisco की एक 36 Years Old Women पर हमला किया था जिसकी वजह से उसकी जान चली गई थी. यही कारण है कि यह कुत्ता आज ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, रूमानिया, सिंगापुर और यूक्रेन में बैन है.

यह भी पढ़े: 5 अजीबोगरीब बाइक्स जिन्हे देखकर उड़ जायेंगे होश

2. Dogo Argentina

Dogo Argentina

इस कुत्ते के बारे में तो आप सभी जानते होंगे ये कुत्ता पर दुनियाभर में मशहूर है. ये फाइटिंग डॉग नस्ल अर्जेंटीना की है. जिसे खास तौर पर हंटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसका वजन 40 किलोग्राम तक का होता है और इसकी Height 27 इंच की होती है. ये डॉग ब्रीड भी लॉयल और प्रोटेक्टिव होते है लेकिन इन खतरनाक कुत्तों का कोई भरोसा नहीं की कब ये attack कर दे और ऐसा ही हुआ अर्जेंटीना के एक परिवार के साथ जब 2 साल के बच्चे के उपर Dogo Argentina ने हमला कर दिया. जिसके बाद उस बच्चे की मौत हो गई. इस कुत्ते के खतरनाक होने की वजह से इसे डेनमार्क, नॉर्वे,, आइसलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और तुर्की में ये कुत्ते बैन है.

3. American Pitbull Terrior

American Pitbull Terrior

Pitbull को तो आप जानते ही होंगे ये काफी पॉपुलर नस्ल है. यह नस्ल अमेरिका की है. इसकी Height 21 इंच की होती है और इनका वजन 27 किलोग्राम तक का होता है. ये डॉग मस्कुलर और बुद्धिमान होते है और साथ ही अटैकिंग मूड के होते है. आप ये जानकर हैरान हो जाओगे कि इस कुत्ते ने 110 लोगो की जान ली है तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो ये कितना खतरनाक हो सकता है. यही कारण है कि यह कुत्ता आज ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क फ्रांस, जर्मनी और हॉन्गकोंग में बैन है.

यह भी पढ़े: 10 अद्भुत जगह जिनको देखकर रह जायेंगे हैरान

4. Japanese Tosa

Japanese Tosa

चलिए अब जानते है जापानी की सबसे खतरनाक डॉग ब्रीड से. जिसका नाम Japanese Tosa है. इसे Japanese Mastiff और Tosa Ken के नाम से भी जाना जाता है. इस कुत्ते को Rare Breed Dog भी बोला जाता है. जिन्हे काफी खतरनाक माना जाता है. इनका इस्तेमाल Japanese Dog Fighting में किया जाता है. इसका वजन 61 किलोग्राम और Height 32 इंच है. जापान में इस कुत्ते को सुमो रेसलर जितना ताकतवर बोला जाता है और यही वजह है कि इस कुत्ते को आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पूरी तरह बैन किया गया है.

5. American Bulldog

American Bulldog

इस कुत्ते के बारे में भी आपने सुना होगा और साथ ही देखा भी होगा. इस कुत्ते को English White Bulldog भी बोला जाता है. इस कुत्ते की Height 26 इंच की होती है और इसका वजन 56 किलोग्राम तक होता है. ये एक ताकतवर नस्ल वाला कुत्ता है. एक डेढ़ साल के अमेरिकन बुलडोग ने जैकलिस नाम के 10 साल के एक बच्चे को मार दिया था. जिसकी वजह से इस कुत्ते को भी काफी खतरनाक माना जाता है. ये कुत्ते बरमूडा, डेनमार्क, इटली, सिंगापुर, तुर्की और यूक्रेन में बैन है.

यह भी पढ़े: 5 गजब की खोज जिसने सभी को हैरान कर दिया

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको दुनिया के 5 सबसे खतरनाक डॉग(5 Most Dangerous Dog Breeds) के बारे में बताया है. मुझे आशा है कि आपको इनके बारे में जानकर अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही Amazing Information के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का Notification चालू कर ले.
धन्यवाद।

HomepageClick Here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!