सिद्धू इन हीरोइनों को ले जा चुके थे डेट पर | Unknown Facts About Sidhu Moosewala

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Unknown Facts About Sidhu Moosewala:
दोस्तो आप सब फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला को एक जबरदस्त रैपर के तौर पर तो जरूर जानते होंगे लेकिन आप सब ये बात नहीं जानते होंगे कि रैपर बनना सिद्धू मूसेवाला का कभी सपना ही नहीं था बल्कि वो एक Lyricist और Song Writer बनना चाहते थे. सिद्धू बिलकुल सिंपल जिंदगी गुजारते थे लेकिन फिर भी 29 मई 2022 को मानसा पंजाब में इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे अपने माता पिता और अपने पिंड से बहुत प्यार करते थे. सिद्धू की नेटवर्थ इस समय 20 मिलियन यूएस डॉलर थी यानी की 160 करोड़ रुपए. दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिद्धू मूसवाला की जिंदगी की ऐसी बाते बताने वाले है जो शायद आपको नहीं पता होगी.

Sidhu Moosewala से जुड़ी 10 अनोखी बाते(Unknown Facts About Sidhu Moosewala)

1. Sidhu Moosewala का जन्म

सिद्धू मूसेवाला के नाम से फेमस इस रैपर का रीयल नाम शुभदीप सिंह है. इनका जन्म 11 जून 1993 को हुआ था. ये पंजाब के एक छोटे से जिला मानसा में जन्मे और मानसा में ही इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इनके पिता एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे.

2. Sidhu के गाने रिलीज होने से पहले ही चोरी हो गए थे

साल 2016 में इन्होंने अपना करियर Lyricist के तौर पर शुरू किया और कई फेमस एक्टर के गाने भी लिखना शुरू कर दिए. इन्होंने Deep Jandu, Elly Mangat और Karan Aujla के लिए भी गाने लिखे. इनका पहला गाना License 2016 में रिलीज हुआ इस गाने के Lyrics सिद्धू ने लिखे थे. इसके बाद इन्होंने खुद ही गाने लिखना और गाना शुरू कर दिया. सिद्धू मूसेवाला के करियर के 10 सबसे पहले लिखे हुए गाने रिलीज होने से पहले ही चोरी करके इंटरनेट पर अपलोड कर दिए गए. जिसे इनकी शोहरत और बढ़ गई और इनके दुश्मनों ने इनके गाने इनका लैपटॉप हैक करके चोरी किए थे लेकिन इसका फायदा सिद्धू को ही हुआ था.

यह भी पढ़े: Hulk Movie के बारे में तथ्य

3. Sidhu ने 3 Single Album Release किए

इन्होंने अब तक 3 सिंगल एल्बम रिलीज किए है जिनके नाम है 2018 में रिलीज होने वाली PBX 1, 2020 में रिलीज होने वाली Snitches Get Stitches और 2021 में Moosetape रिलीज हुई. इन्होंने बतौर अकेले सिंगर के रूप में 50 से भी ज्यादा गाने गाए है. इनके फेमस गानों में G Wagon, So High, Just Listen, Range Rover, Duniya, Same Beef और Old Skool शामिल है. सिद्धू का यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाना वाला गाना So High है जो कि अब तक 450 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज ले चुका है.

4. सिद्धू इन हीरोइनों को ले जा चुके है डेट पर

अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत से सिद्धू मूसेवाला कुछ समय तक Kriti Sanon को भी डेट कर चुके है लेकिन कुछ समय बाद इनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद सिद्धू का रिलेशन फेमस पंजाबी मॉडल सोनम बाजवा के साथ हुआ. सिद्धू ने कई बार अपने दिल की बात लोगो के सामने कही. इसके अलावा इन्होंने अपने गाने के ऑफिशियल विडियोज में भी सोनम बाजवा को मॉडल के तौर रखा है.

5. सिद्धू की फेवरेट कार

दोस्तो सिद्धू अपने माता पिता के साथ कनाडा शहर के Brampton में रहते थे. सिद्धू की सबसे फेवरेट कार Range Rover SUV है इनके पास एक काले रंग की Range Rover भी है और इस कार पर इन्होंने एक गाना भी लिखा है.

6. सिद्धू के कम उम्र में फेमस होने का कारण

क्या आपने कभी सोचा है कि सिद्धू को इतनी कम उम्र में इतनी शोहरत कैसे मिली. इसका कारण ये भी है कि वो एक अच्छे रैपर है. सिद्धू फेमस इसलिए भी है क्योंकि इनका नाम कई कॉन्ट्रोवर्सी से भी जुड़ चुका है और कॉन्ट्रोवर्सी में रहने के कारण भी वे काफी पॉपुलर हुए है.

यह भी पढ़े: भारत की सबसे खूबसूरत महिलाएं

7. सिद्धू हो गए थे Underground

दोस्तो साल 2020 में सिद्धू मूसेवाला की दो विडियोज इंटरनेट पर वायरल हो गई जिसमे में 6 पुलिस ऑफिसर के साथ AK 47 की ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे थे. इन 6 पुलिस ऑफिसर को उस समय फॉरन जॉब से निकल दिया गया और सिद्धू का भी अरेस्ट वॉरंट निकाला गया लेकिन वे अंडरग्राउंड हो गए और बच गए.

8. Sidhu नही बनना चाहते थे सिंगर

जैसा की आपको सबको हमने बताया था की सिद्धू मूसेवाला कभी भी सिंगर नहीं बनना चाहते थे बल्कि वे एक Song Writer बनना चाहते थे. साल 2015 में एक सिंगर ने इनसे एक गाना लिखवाया और इनसे मिलने के लिए अपने गांव बुलाया. सिद्धू जब उनसे मिलने उनके गांव पहुंचे तो वो सिंगर इनसे मिलने के लिए आए ही नहीं. जिस कारण सिद्धू काफी निराश हुए और इस घटना के बाद सिद्धू ने निर्णय लिया की वो अब से अपने गाने खुद गया करेगा.

9. हनी सिंह को भी पीछे छोड़ा सिद्धू ने

दोस्तो सिद्धू किसी भी बड़े बाप की औलाद नहीं है. इन्होंने आज तक जो भी पैसा कमाया है वो खुद की मेहनत और लगन से कमाया है. लोग इनके गानों को खूब पसंद करते है. बहुत लोग तो इन्हे हनी सिंह से भी अच्छा रैपर मानते है.

10. सिद्धू ने पंजाब के लिए किया बहुत काम

सिद्धू ने पंजाब में सिखों के लिए काम भी किया है. इन्होंने अपने पिंड मूसा को एक्सप्रेस हाईवे के साथ जोड़ लिया है और दूसरे बहुत से कंस्ट्रक्शन का काम भी अपने पिंड में शुरू किया है और इन्ही कामों के कारण आज पूरे पंजाब को इन पर गर्व महसूस होता है.

यह भी पढ़े: दुनिया के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय एक्टर

दोस्तो ये थी सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी खास बाते(Unknown Facts About Sidhu Moosewala). मुझे आशा है आपको सिद्धू मूसेवाला के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही अमेजिंग इनफॉर्मेशन के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटीफिकेशन चालू कर ले.
धन्यवाद।

HomepageClick Here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!