Hulk Movie Facts In Hindi | 15 Unknown Facts About Hulk Movie In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

15 Unknown Hulk Movie Facts In Hindi:
Marvel Cinematic Universe में अब Hulk की Smash से तो आप सभी वाकिफ होंगे लेकिन उसकी सबसे पहली शुरुआत तो किसी और यूनिवर्स में हुई थी. 2003 की Hulk मूवी में दुनियाभर के Marvel फैंस का Hulk को बड़े पर्दे पर देखने का सपना पूरा किया था और भले ही ये मूवी फैंस के बीच में उतनी ज्यादा पॉपुलर नही हुई थी. लेकिन बावजूद इसके भी इस मूवी की बेहतरीन कहानियां है जो मार्वल फैंस होने के नाते आपको जाननी चाहिए तो चलिए जानते है 15 Amazing The Hulk 2003 Movie Facts.

जानिए 15 Hulk Movie Facts In Hindi

1. Hulk Movie की शुरुआत

2003 Hulk Movie बनने की शुरुआत साल 1990 में ही शुरू हो गई थी. जहा पर 1992 में Universal Picture ने इसका जिम्मा उठाया था और यहां पर Michael France को इस कहानी को लिखने के लिए चुना गया था और जैसा की यह मूवी 2003 में रिलीज हुई. जाहिर सी बात है इसके बनाने में बहुत सारी उताव चढ़ाव झेलनी पड़ी और यहां पर अलग अलग स्क्रीन राइटर्स ने इस मूवी के लिए अलग अलग आइडियाज और Story Lines को Consider किया था.

और फाइनली 2001 में डायरेक्टर Ang Lee को इस मूवी को डायरेक्ट करने के लिए चुना गया. जो हाल ही मे अपनी Crouching Tiger, Hidden Dragon मूवी के लिए फेमस हुए थे.

2. फिल्म की कहानी को दोबारा क्यों लिखा गया?

अब फाइनली जब बात ऑर्जिनल आइडियाज की हो रही है तो डेवलपमेंट Process के दौरान जब पहली बार 1992 में Michael France को इस कहानी के लिए Hire किया गया था. तो यहां Basically Hulk को टेररिस्ट के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया जाना था जो आइडियाज Michael France को पसंद नही आया था. इसके बाद 1994 में John Truman को इस कहानी को लिखने के लिए Hire किया गया.

जिन्होंने इस कहानी के 10 पैराग्राफ को लिखा था. इसके बाद इस कहानी को लिखने के लिए Zak Penn को Hire दिया गया. जिन्होंने एक रोमांस सीन और एक हेलीकॉप्टर वाला सीन इस मूवी के लिए लिखा था. जिसे Basically The Incredible Hulk Movie के अंदर इस्तेमाल किया गया. फाइनली यहां पर Jonathan Hensleigh को इस कहानी को ठीक करने के लिए Hire किया गया. जिन्होंने Insect Man नाम के तीन विलेन को भी इंट्रोड्यूस किया था. जो Basically Hulk की तरह ही ट्रांसफॉर्म हुए थे और वो पूरे शहर में तबाही मचाते है.

और इस कहानी को एक्चुअली फाइनल कर भी लिया गया था और Makeup, Costhetic और Computer Animation से उन कैरेक्टर को दिखाया भी जाना था. जिसकी डेवलपमेंट में 20 मिलियन डॉलर Already खर्च भी हो चुके थे लेकिन बजट को कम करने के लिए इस कहानी को फिर से एक बार ओर लिखा गया. जहा पर फाइनली Michael France ने इस कहानी में उसके और उसके पिता के Element को लिखा.

यह भी पढ़े: Dr. Strange 2 Movie Facts

3. Dark Theme का Inspiration कहा से आया था?

इस मूवी का Dark Theme का Inspiration Ang Lee को King Kong, Frankenstein, Jakyll & Hyde, Beauty & Best, Faust और Greek Mythology की कई सारी कहानियों से आया था. जिसने इस मूवी को बहुत ही ज्यादा डार्क बनाया था और ऑडियंस के टेस्ट के हिसाब से ये चीज थोड़ी ज्यादा हो गई.

4. जब इस मूवी को शुरुआत में बनाया जा रहा था तो इनिशियली इस मूवी में Johny Depp को भूत के रूप में कास्ट किया जाना था. लेकिन यहां पर ये चीज Possible नहीं हो पाई. जिसके कारण यहां Billy Crudup को भी इस रोल के लिए चुना जा रह था. आगे जाकर बात Tom Cruise, Steve Buscemi, David Duchovny, Jeff Goldblum और यहां तक की Edward Nortan पर भी आई थी. जिन्होंने Actually इस रोल के लिए मना कर दिया था लेकिन फाइनली 2000 की Chopper Movie ने Eric Bana की परफॉर्मेंस को देखकर फिर उन्हे ही सेलेक्ट किया(Hulk Movie Facts In Hindi).

5. इस मूवी के अंदर Bruce Banner Hulk के उनके पिता के साथ एक बहुत ही Sad Relationship को दिखाया गया था लेकिन आप ये नही जानते होंगे की कॉमिक बुक के अंदर उसके पिता David Banner नहीं बल्कि Brian Banner हैं. लेकिन मूवी के अंदर इसके नाम को Actually बीस्ट किया गया है 1970 के Hulk TV Show पर. जहा पर कॉमिक्स से हटके यह Bruce Banner को David Banner के रूप में बुलाया गया था.

6. इस मूवी के अंदर जहा पर भी Micro Biology और Science को दिखाया गया है वो Basically बहुत हद तक सच्ची और सही है क्योंकि इस बात का पर्सनली ध्यान रखवाया गया था Ang Lee की पत्नी Jan Lin से. जो एक बायोलॉजिस्ट है और इस मूवी के साइंस को समझने के लिए उन्ही को कंसल्टेंट के रूप में चुना गया था.

यह भी पढ़े: Salaar फिल्म से जुड़े 11 अनोखे तथ्य

7.  Director Ang Lee ने कौनसी Technic का इस्तेमाल किया था?

Ang Lee ने इस मूवी के अंदर एक खास और अनोखी विजुअल Technic को इस्तेमाल किया जहा पर कई अलग अलग सीन में Split Screen का इस्तेमाल किया गया है. जो Comics Book के पैनल का Feel देता हैं. लेकिन Actually ये मूवी के अंदर करना बहुत ज्यादा मुश्किल था क्योंकि यहां पर इन सीन्स के लिए चार चार Takes लेने पड़ते थे और ऐसे में यह पर Hulk के पहले ट्रांसफॉर्मेशन शूटिंग के दौरान Eric Bana को Bruce Banner के ट्रांसफॉर्मेशन के Angle और फ्रस्ट्रेशन को चार अलग अलग Takes में दिखाना पड़ा था जो उनके लिए बहुत मुश्किल था.

8. इस मूवी के अंदर Hulk को दिखाने में मदद की थी Industrial Lighten Magic ने. जिन्होंने इसके लिए 12996 Texture Maps का इस्तेमाल किया था. वही पर 1165 Muscles Movement और 100 Layers of Skin का इस्तेमाल किया गया था और पूरी की पूरी Hulk की Creation और Animation के लिए 180 ILM Technicians ने एक साथ काम किया था और तो ओर यहां पर डायरेक्टर Ang Lee ने खुद इस कैरेक्टर को अपना Motion Capture दिया था. फिर भी बहुत सारे लोगो को Hulk की डिजाइन और एनीमेशन पसंद नही आई थी.

9. किनके चेहरे को मिलाकर बनाया गया था Hulk का चेहरा

वही पर Marvel Cinematic Universe में Hulk के चेहरे को Mark Ruffalo के चेहरे के Similar बनाया गया है. इस मूवी के अंदर एक अलग ही अप्रोच अपनाया गया था. जहा पर इसमें डायरेक्टर Ang Lee, Eric Bana और इस मूवी के फीमेल लीड यानि Betty Rose का रोल प्ले करने वाली Jennifer Connelly के चेहरे को मिलाकर बनाया गया था.

10. किस वजह से Hulk का Size बढ़ता है?

इसी मूवी के रिलीज के दौरान Hulk के Official Physical Stats को भी रिलीज किया गया था. जहा पर इसका वजन तकरीबन 1500kg बताया गया था. वही पर उसका Pressure Per Square Inch 15 टन था. उसकी स्किन को Kevalr के बराबर मजबूत दिखाया गया था और उसकी लंबाई को Maximum 15 Feet के आसपास दिखाया गया था. जहा पर इस Hulk की खासियत यही थी कि जितना गुस्सा होता है उतना ही ज्यादा बढ़ता है.

यह भी पढ़े: KGF Chapter 2 से जुड़े 7 अनोखे तथ्य

11. Hulk Dogs के नाम

वही पर इस मूवी के अंदर जहां पर Hulk को Hulk Dogs से लड़ता हुआ दिखाया गया था. उनका डिजाइन Ang Lee के ही बेटे Haan Lee ने बनाया था. जहा पर इनका नाम Smokly, Lily और Samy रखा गया था और इनके Motion Capture के लिए असली कुत्तों को Motion Capture सूट पहनाए गए थे और इन पर काम करना इतना ज्यादा मुश्किल था कि Originally Flying Seen का एक तिहाई हिस्सा ही इस्तेमाल किया गया है.

12. Hulk की Pent का राज(Hulk Movie Facts In Hindi)

Hulk का जो पैंट है उसके पीछे इस मूवी में एक्चुअल साइंस का बहुत बड़ा हाथ है. जहा पर Visual Effect Department के लोग यह भी समझ पा रहे थे कि Hulk के सारे कपड़े फट सकते है तो उसके पैंट्स क्यों नहीं तो इसीलिए इस मूवी के अंदर इस लॉजिक पर भी ध्यान दिया जा रहा था कि Bruce Banner को एक मिनट के द्वारा बनाया हुआ Stretchable Pent पहने हुए दिखाया जायेगा लेकिन इस चीज को Bruce Banner की कैरेक्टर के साथ रेस्टिलाइज करना बहुत मुश्किल था. इसीलिए वही किया गया जो हमेशा होता आया है और Bruce Banner के बॉक्सर को एक्चुअली Stretchably Imagine किया गया लेकिन फिर भी मेरे हिसाब से Hulk के Pent का राज राज ही रह जायेगा.

13. Movie का सीक्वल क्यों नहीं रिलीज किया गया?

हर सुपर हीरो मूवी की तरह इस मूवी के सीक्वल को भी प्लान किया गया था. जहा पर इसे 2005 में रिलीज किया जाना था. इसके यह प्लान किया था कि Hulk अपनी एक अलग Grey Hulk Persona का सामना करता. लेकिन जब पहली फिल्म की Critical और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस खराब रही तो यूनिवर्सल पिक्चर्स को इसकी दूसरी मूवी बनाने की हिम्मत ही नहीं हुई और टाइम पर इसकी दूसरी मूवी रिलीज न होने के चक्कर में इस मूवी फ्रेंचाइजी को The Incredible Hulk के उपर ही रखा गया.

14. लेकिन यहां पर इसका मतलब ये नहीं है कि हमे इसका सीक्वल देखने को नहीं मिली थी. बस फर्क इतना है कि इसे अलग फॉर्मेट में रिलीज किया गया था. जहा पर The Hulk Video Game को लिमिटेड टाईएंड कॉमिक्स सीरीज को The Gamma Games के साथ रिलीज किया गया था. जो बेसिकली इसकी ऑफिशियल Successer है.

15. Movie ने कमाई कितनी की?

अब फाइनली बात करते है क्रिटिकल और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की जहा पर इस मूवी को 137 मिलियन डॉलर के बजट पर बनाया गया. लेकिन यहां Box Office पर 62 मिलियन डॉलर के साथ इसकी ओपनिंग Weekend रही और जैसा की यह मूवी ऑडियंस के बीच कुछ खास साबित नही हुई थी. इसे 65 प्रतिशत का दूसरे Weekend में गिरावट झेलनी पड़ी थी. जिसके कारण इसे North America में 132 मिलियन डॉलर और पूरी की पूरी दुनिया में 113 मिलियन डॉलर कमाए थे. जो इसे 254 मिलियन डॉलर के आसपास तो ले आई. लेकिन मूवी के प्रोडक्शन और मार्केटिंग खर्चे को मिलाकर भी यह Profit पर्याप्त नही था. जिसके कारण इसकी कहानी को आगे नहीं बढ़ाया गया. बात करे इसकी परफॉर्मेंस की तो यह ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई थी और न ही इसे कोई खास अवार्ड मिला था.

यह भी पढ़े: Squid Game Series Facts In Hindi

दोस्तो ये थे 15 Amazing Hulk Movie Facts in Hindi तो आपको इनके बारे में जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा और ऐसी ही Amazing Facts के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटीफिकेशन चली कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
error: Content is protected !!