Squid Game Series Facts In Hindi | 15 Interesting Facts About Squid Game Series

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तो हमने और आपने कभी न कभी लकी होने का सपना  तो जरूर ही देखा होगा। लेकिन सच तो ये है की लकी होने की एक कीमत होती है जो की बोहोत कम लोग चुका सकते है। बहुत ही कम वक्त में दुनियाभर में पॉपुलर हो जाने वाला कोरियन नेटफ्लिक्स सीरीज Squid Game अपने मॉडर्न सोसायटी उसके कंपटीशन और उसके कैपलिस्ट मेंटेलिटी की रिप्रेजेंटेशन और उसके हॉरर की वजह से दुनियाभर में अपने झंडे गाड़ रहा है। तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी पॉपुलर Squid Game Series Facts बताने वाले है। तो चलिए जानते है Squid Game Series के 15 रोचक तथ्य।

Table of Contents

15 Amazing Squid Game Series Facts In Hindi :-

#1 Squid Game Series का इंसिपिरेशन किसे, कहा और कब आया?

सुपर हिट साउथ कोरियन नेटफ्लिक्स सीरीज की कहानी को लिखा और क्रिएट किया है साउथ कोरियन फिल्ममेकर Hwang Dong Hyuk ने जिन्होंने इस कहानी को 2008 में बनाया था। और इसका इंसिपिरेशन तब आया था जब वो कोरिया के एक मांगा नाम के कैफे में रहते थे। और यही पर रहकर उन्होंने बैटल रॉयल, Liar-Game और Gambling Apocalypse Kaiji की नाम की बहुत सारी मंगास को पढ़ा था। पहले तो उन्हे इन मंगास की कहानी थोड़ी अजीब लगी थी। लेकिन बाद में उन्हें अपनी कहानी के अंदर मॉडर्न कैपलीस्ट सोसायटी और इसके कंपटीशन को एक एक्सट्रीम डेवलपर दिखाने का ख्याल आया और यही पर शुरुआत हुई Squid Game की (Squid Game Series Facts).

#2 Squid Game Series का पहले क्या नाम रखा जाने वाला था?

Hwang Dong Hyuk की स्टोरी को क्रिएट करने के बाद जब उन्होंने साउथ कोरिया में ही बेस्ड अलग अलग प्रोडक्शन कंपनी को अपनी कहानी को लेकर एप्रोच किया था तो बहुत सारी प्रोडक्शन कंपनी को ये आईडिया बहुत ही बेकार लग रहा था। जिसके कारण उन्हें बार बार मना किया गया। और ह्वांग ने इस कहानी को ऑलमोस्ट सेल्फ कर दिया था। लेकिन जैसे जैसे नेटफ्लिक्स की पॉपुलैरिटी साउथ कोरिया में बढ़ी। इस प्लेटफार्म के कंटेंट की डायवर्सिफिकेशन को देखते हुए Hwang Dong Hyuk ने अपनी कहानी को नेटफ्लिक्स को रिप्रेजेंट किया और फाइनली 2019 में उनकी कहानी को एक्सेप्ट कर लिया। यहां पर पहले इस सीरीज का नाम Round 6 होने वाला था। लेकिन फाइनली इसे चेंज किया गया The Squid Game में।

#3 South Korea में Squid Game को क्या कहते है?

Hwang Dong Hyuk ने अपने बचपन में खेले बहुत सारे गेम्स को उन्होंने इस सीरीज के अंदर एक एक्सट्रीम लेवल पर इंट्रोड्यूस किया। लेकिन इस सीरीज की Main Title और इसकी Attraction यानी Squid Game actually एक कोरियन गेम है। जो 70s और 80s के दौरान कोरिया में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ था। और इसे साउथ कोरिया में Ojingeo कहते है जिसका मतलब Squid भी होता है। और इसका Main रीजन ग्राउंड पर की गई वो मार्किंग है। जो देखने में बेसिकली एक Squid की तरह लगते है।  कोरिया के अंदर ही इस गेम के कई Religional Variation भी होते है। जैसे की Squid Gaisan यानी की Squid War और Squid Takkari.

यह भी पढ़े :- 15 Unknown Money Heist Series Fact In Hindi

#4 Hwang Dong Hyuk ने क्यों इस सीरीज में गेम्स को कम करना पड़ा?

इस सीरीज के अंदर जितनी भी गेम्स को दिखाया गया है। इनके अलावा भी कई सारे साउथ कोरियन बच्चो के गेम थे जिन्हे Consider किया जा रहा था। जैसे की Gonggi, Dong Dong, Dongdaemun. और साउथ कोरियन गेम Hana Ichi Monme का वेरिएंट Why did you come to my house? लेकिन Hwang Dong Hyuk इन गेम को इस सीरीज के अंदर फिट नहीं कर पा रहे थे। जिसके कारण उन्होंने अपनी गेम्स को थोड़ा कम कर दिया।

#5 Squid Game सीरीज को लिखने में कितना समय लगा था?

Hwang Dong Hyuk साउथ कोरिया में बहुत ही स्टैबलिश डायरेक्टर है। जिन्होंने Squid Game के अलावा अब तक 13 मूवी बनाई है। जिनमे से 8 शॉर्ट्स फिल्म्स है और इनिशियली ही वो इस सीरीज को भी पहले की मूवी की तरह ही डेवलप कर रहे थे। लेकिन ऑफकोर्स शायद मूवी के अंदर इतने सारे कैरेक्टर को इतने अच्छे से एक्सप्लोर नहीं किया जा पाता। जिसके कारण उन्होंने इस मूवी को सीरीज में बदलने का फैसला लिया गया। लेकिन ये फैसला भी कोई आसान फैसला नहीं था। जहा पर उनकी रिपोर्ट्स के हिसाब से उन्हें इसके पहले दोनो एपिसोड को लिखने में तकरीबन 6 महीनो को वक्त लगा था।

#6 Squid Game में बिजनेस कार्ड पर लिखा नंबर किसका था?

Squid Game series facts

सीरीज 1 के एपिसोड में जहा बिजनेस कार्ड के थ्रू प्लेयर्स को इनवाइट किया जाता है। उसमे लिखा हुआ आठ डिजिट का फोन नंबर एक्चुअली किसी रीयल साउथ कोरियन सिटीजन का था। जिसे शो में दिखाते ही लोगो ने उस पर try करना शुरू कर दिया। और यहां पर इस नंबर की ऑनर को तकरीबन 4000 कॉल्स रोजाना आया करते थे।  लेकिन वही पर साउथ कोरिया के National Democratic Republican Party के Cheif और  साउथ कोरियन Presidental कैंडिडेट Huh Kyung – young ने इस नंबर को 85000 डॉलर में खरीदने की उस कंपनी से मांग की थी।

यह भी पढ़े :- Exam Time में क्यों नहीं नहाते यहां के बच्चे, जान के हस दोगे !

#7 Hwang Dong Hyuk को GI Hun के कैरेक्टर का इंसिपिरेशन कहा से आया?

Hwang Dong Hyuk को GI Hun के कैरेक्टर का इंसिपिरेशन 2009 के SsangYong Motor Labour Strike से आया था। जहा पर 2009 के दौरान साउथ कोरिया के SsangYong कार कंपनी ने बहुत ही हार्ड कोर डिजाइनिंग शुरू कर दी थी। जिसके कारण बहुत से मोटर लेबर और मैकेनिक्स को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी थी। और बहुत सारे प्रोफेशनल को बदहाल हालत में जीना पड़ा था। जिसके कारण कोरियन गवर्नमेंट और अथॉरिटी को बहुत सारे प्रोटेस्ट और दंगे भी झेलने पड़े थे।

#8 स्क्विड गेम सीरीज के अंदर Gi Hun Character का रोल किसने प्ले किया है?

वैसे इस सीरीज के अंदर Gi Hun कैरेक्टर का रोल प्ले किया है Lee Jung-jae ने और Hwang Dong Hyuk को उन्हे कास्ट करने का सबसे बड़ा रीजन यही था की वो बेसिकली उनकी कोरियन सिनेमा के अंदर Charismatic Personality को डिस्ट्रॉय करना चाहते थे। और उनके नेक्स्ट लेवल पोटेंशियल को सबके सामने शोकेज करना चाहते थे। वही पर Sae-byeok का रोल प्ले करने वाली Jung Ho-yeon एक साउथ कोरियन मॉडल है।

और ये सीरीज उनकी पहली एक्टिंग डेब्यू थी और यही पर उनकी मैनेजमेंट ने उन्हें अपना ऑडिशन रिकॉर्ड करके इस सीरीज को भेजने के लिए कहा था। वही पर तीसरी ओर आप में से बहुत लोगो ने Gong Yoo को तो पहचाना ही होगा जो हमे Train to Busan मूवी के अंदर भी देखने को मिले थे यहां पर उन्होंने डायरेक्टर Hwang Dong Hyuk के साथ Silenced जैसी बेहतरीन मूवी में काम किया था। जिसके कारण वो डायरेक्टर की रिक्वेस्ट पर इस सीरीज में आने के लिए तैयार हो गया(Squid Game Series Facts).

#9 इस सीरीज के बेहतरीन सेट पीसेस और उनकी इंसिपिरेशन के पीछे की कहानी क्या है?

चलिए अब बात करते है इस सीरीज के बेहतरीन सेट पीसेस और उनकी इंसिपिरेशन के पीछे की कहानी जहा पर नेटफ्लिक्स इस बात पर अनिश्चित किया था इस शो को ग्लोबल बनाया जाए। जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा चीज़ों को Vibrant और Simplistic दिखाया जाए। जिसके कारण हम जिस सीन के अंदर सारे के सारे कैरेक्टर को सोते हुए दिखाया जाता है। उस डोरमेटरी को बेसिकली Ant cordinal की टनल पर मॉडल किया गया था।

साथ ही साथ सेम तरह की कॉस्ट्यूम को जानभूजकर इसलिए चुना गया ताकि उन्हें एक सामान दिखाया जा पाए और उनमें से Uniqueness और Individuality ना झलके। क्योंकि यहां पे At the end of the day सबकी सिचुएशन एक जैसी ही थी। और वही पर उस mesmerising staircase का इंसिपिरेशन डच आर्टिस्ट  M.C Escher के 1953 के Relativity नाम के स्केच से आया था।

यह भी पढ़े :- चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में 23 रोचक तथ्य

#10 Squid Game Series का एक्चुअल सेट कोन से शहर में बनाया गया था?

वही पर इस सीरीज के एक्चुअल सेट को साउथ कोरिया के  Daijon शहर में बनाया गया था। जहा पर कई सारे साउंड स्टेज और स्टूडियो का इस्तेमाल किया गया है। जहा पर इस सीरीज के अंदर सबसे मुश्किल था मार्बल गेम्स के सेट को बनाना। जिसमे बोहोत ज्यादा समय भी लगा था। और तो और सरप्राइजिंग भी इस शो के अंदर कही पर भी स्टंट डबल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। और सारे के सारे एक्टर ने खुद ही अपने स्टंट को परफॉर्म किया है।

#11 Giant Creepy Doll कहा से इंस्पायर्ड थी?

एपिसोड 1 में दिखी वो Red light Green night वाली Giant Creepy Doll तो याद ही होगी। जिसने आप जैसे बोहोत को Nightmares तो दिए होंगे। यह doll बेसिकली इंस्पायर्ड थी Younghee और Chulsoo नाम के दो Children Korean Cartoon Character पर। जो 70s or 80s के जमाने में कोरियन Text Books पर छपे होते थे।

#12 कोन भारतीय एक्टर भी हैं सीरीज का हिस्सा?

Anupam Tripathi

इस सीरीज के अंदर हमे इंडियन ओरिजन के एक्टर अनुपम त्रिपाठी देखने को मिले। जिन्होंने इस सीरीज के अंदर पाकिस्तानी कैरेक्टर अली का रोल प्ले किया है। अनुपम त्रिपाठी कोरिया में 2010 में जाके सिफ्ट हुए थे। जहा पर उन्होंने कोरियन यूनिवर्सिटी ऑफ Karts से ग्रेजुएशन की थी। साथ ही साथ वो कई सारी कोरियन मूवीज और टीवी शो में भी काम कर चुके है। जहा पर वो साउथ कोरिया की फेमस मूवी Ode To My Father में एक श्री लंकन कैरेक्टर के रूप में भी दिखे थे।

और यही मूवी इंडिया के अंदर सलमान खान की मूवी भारत के नाम से रीमेक की गई थी। खैर यहां पर अली की बात हो ही रही तो यहां पर एक ओर बोनस फैक्ट ये है की प्लेयर 276 का रोल प्ले करने वाले Philipino Actor Chrisitian Lagahit पहले अली के लिए ऑडिशन देने के लिए आए थे। लेकिन उन्हें इस कैरेक्टर को न देकर उन्हें प्लेयर 276 का रोल प्ले करने का ऑफर दिया गया (Squid Game Series Facts).

यह भी पढ़े :- गुजराती लोग कैसे करते है अमेरिका में राज

#13 क्यों कई जगहों पर सीरीज के गेम सेट को रीक्रिएट किया?

इस सीरीज के प्रमोशन के लिए इस सीरीज के अलग अलग गेम के सेट को दुनिया में कई जगहों पर रीक्रिएट किया गया है। जैसे की Red Light Green Night Doll को फिलिपींस के Quezon City के Ortigas Avenue में क्रिएट किया गया है। और बेसिकली इस गेम का इन्हैंस वर्जन Seoul के Itaewon Station पर बनाया गया है। इसके अलावा इस doll का Almost Life Size Version South Korea के Jincheon नाम के एक छोटे से गांव के पार्क में भी बनाया गया है। वही पर पेरिस के अंदर 2 और 3 अक्टूबर को Squid Game Pop up भी खोला गया। जहा पर प्लेयर्स पार्टिसिपेट करके नेटफ्लिक्स का एक महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में जीत सकते थे। बस यहां पर उन्हें वही Dalgona कैंडी वाला गेम खेलकर जीतना होगा (Squid Game Series Facts).

#14 क्यों इस सीरीज की मार्केटिंग में नेटफ्लिक्स को कम खर्च आया?

इस शो के रिलीज होते ही ये शो एक फेनोमेना बन चुका है। जहा पर इसने नेटफ्लिक्स के टॉप 10 मोस्ट वीकली Watched Charts को ग्लोबली नंबर 1 की रैंक पर 90 कंट्रीज में डोमिनेट किया है। इंक्लूडिंग इंग्लिश स्पीकिंग कंट्री जैसे की यूनाइटेड स्टेट्स और यूनाइटेड किंगडम। साथ ही साथ कोरिया के बाहर नेटफ्लिक्स को इस शो की मार्केटिंग में ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ा। जहा पर लोगो की Word to mouth और Social media में रिव्यू रिस्पॉन्स को देखकर इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी आगे बढ़ी है। जिसके कारण इस सीरीज को 34 भाषाओ में Dubb किया गया और 37 भाषाओं में इसके सबटाइटल्स को लॉन्च किया गया।

#15 क्या इस सीरीज का सीजन 2 आएगा?

अब सबसे बड़ा सवाल क्या इस सीरीज का दूसरा सीजन आएगा। इस सीरीज की success और ending को देखते हुए बहुत सारे स्कोप्स है जो हमे सीजन 2 में देखने को जरूर मिलेंगे लेकिन जैसा की Hwang Dong Hyuk को अकेले दम पर इस शो को लिखने में इतनी ज्यादा प्रोब्लम हुई थी वो बेसिकली इसका अगला इतनी जल्दी Rush नही करना चाहते है। साथ ही साथ वो दूसरे सीजन के लिए कई ओर कोरियन राइटर की हेल्प लेना चाहते है। Hwang Dong Hyuk ने अभी सीजन 2 के बारे में कुछ कहा नहीं है आएगा या नहीं लेकिन इसकी सीजन की Success को देखते हुए लगता है इसका सीजन 2 जरूर आएगा।

यह भी पढ़े :- IPl 2021 : 35 Unknown Facts About MI | Mumbai Indians Facts In Hindi

दोस्तो आपको Squid Game Series Facts के बारे में जानकर कैसा लगा मुझे कॉमेंट सेक्शन जरूर बताएगा और ऐसे ही Interesting Information के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए। और आपका कुछ भी सवाल हो मुझे कॉमेंट करो उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
ध्यनवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
error: Content is protected !!