Salaar Film को लेकर हिंदी ऑडियंस सबसे ज्यादा excited है. ऐसा इसलिए दोस्तो प्रभास की पहली सुपरहिट फिल्म बाहुबली के बाद से प्रभास के लिए ऑडियंस का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. कई सारे लोग wait कर रहे है की प्रभास अपनी अगली फिल्म को लेकर कब बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेंगे. हिंदी भाषी ऑडियंस बॉलीवुड की रीमेक फिल्मों से बोर हो चुकी. साउथ की धमाकेदार फिल्मों को देखकर ऑडियंस का क्रेज भी साउथ मूवी की तरफ बढ़ रहा है दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम प्रभास की Salaar मूवी से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताने वाले है तो चलिए जानते है(Interesting Facts About Salaar Film).
11 Interesting Facts About Salaar Film
- Salaar एक Upcoming Action Thriller फिल्म है जिसे KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.
- Salaar फिल्म को Vijay Kirgandur ने Hombale फिल्म के तहत प्रोड्यूस किया है.
- इस फिल्म को तेलुगु और कन्नड़ भाषा में एक साथ शूट किया है. इसे हिंदी, मलयालम और तमिल भाषा में Dub किया जायेगा.
- Salaar में प्रभास के साथ Shruti Hassan नजर आने वाली है और Jagpathi Babu विलेन के किरदार में नजर आने वाले है.
- फिल्म का बजट है 150 करोड़. फिल्म की शूटिंग 29 जनवरी 2021 में गोदावरीखणी तेलंगाना में शुरू हुई थी.
- Salaar टाइटल के साथ 2 December 2020 को फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी.
- प्रभास और फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील दोनो पहली बार साथ काम करने वाले है. इसी के साथ प्रभास की ये पहली कन्नड़ फिल्म भी है.
- Shruti Hassan को जनवरी 2021 को लीड रोल में कास्ट किया गया था.
- रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत नील की पहली फिल्म उग्रम की रीमेक आई लेकिन प्रशांत जी ने इससे साफ इंकार करते हुए बताया था कि Salaar रीमेक नहीं बल्कि प्रभास के लिए लिखी गई मूल रूप से एक कहानी है.
- 16 जनवरी 2021 को हैदराबाद में Salaar को Formally लॉन्च किया गया था.
- Salaar टीम ने एक दिलचस्प पोस्टर जारी किया था जिसमे Jagpathi Babu को Rajamnaar की खाल में दिखाया गया है. एक ऐसा इंपोर्टेंट रोल है जो फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक है.
Salaar Film कब होगी रिलीज?
फिलाल के समय इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है. जैसा की आपको पता होगा साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी हाल ही में रिलीज हुई मूवी Radhe Shyam के बाद एक सर्जरी के लिए विदेश चले गए थे. जानकारी के लिए आपको बता दे कि प्रभास को मूवी Salaar के दौरान एक चोट लग गई थी जिसके वजह से वो काफी परेशान हो गए थे.
ताजा जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की प्रभास की चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए 2 महीने का वक्त ओर लगेगा. जिसकी वजह से Salaar की शूटिंग को रोक दिया गया है. साउथ सुपरस्टार प्रभास की मूवी सलार साल 2023 में रिलीज होने वाली है.
Salaar Movie : FAQ
प्रशांत नील।
150 करोड़।
Jagpathi Babu.
दोस्तो आपको (11 Interesting Facts About Salaar Film) के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा तो इसको शेयर करना ना भूले और ऐसे एमजिंग फैक्ट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपका जो भी सवाल है वो नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद.
3 thoughts on “Salaar फिल्म से जुड़े 11 अनोखे तथ्य | Interesting Facts About Salaar Film”