जवान फिल्म से जुड़े रोचक तथ्य, कब रिलीज होगी, विलेन रोल, डायरेक्टर, बजट(Shahrukh Khan Jawan Movie Amazing Facts In Hindi, release date, director, actress, actor, budget)
Unknown Facts About Jawan Movie: दोस्तो जैसा की आप जानते है शाहरुख खान एक नई फिल्म आ रही है जवान। इस फिल्म में शाहरुख खान का अलग ही रूप देखकर फैंस इनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आज के इस पोस्ट हम आपको बताने जा रहे है जवान मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बाते जो शायद ही आपको पता होगी।
20 Jawan Movie Amazing Facts in Hindi | Unknown Facts About Jawan Movie In Hindi
1. इस फिल्म में लीड रोल शाहरुख और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का है।
2. इस फिल्म में विलन के रूप में Vijay Sethupathi देखने को मिलेंगे।
3. खबरों के अनुसार, Vijay Sethupathi ने इस फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपए चार्ज किए है।
4. आपको जानकर हैरानी होगी कि Vijay Sethupathi की यह फिल्म उनकी लाइफ को सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करने वाली फिल्म बन गई है। इनकी फीस में बढ़ोतरी इनकी हाल ही में आई हुई फिल्म विक्रम से हुआ है। जिसमे इन्होंने गजब की एक्टिंग की थी।
5. Vijay Sethupathi ने जवान फिल्म में काम करने के लिए इन्होंने दो फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया।
6. Jawan फिल्म में हमें दीपिका पादुकोण का कैमियो नजर आने वाला है।
7. जैसा की फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है तो शायद फिल्म में दीपिका हमें शाहरुख खान की पत्नी के रूप में नजर आ सकती है।
8. क्या आपको पता है Jawan Film Shahrukh khan से पहले 5 बड़े बॉलीवुड के सितारों को ऑफर की गई थी। जिसमे सबसे पहले सूरज पंचोली को ऑफर की गई थी लेकिन सूरज पंचोली को यह लगा कि वह इस फिल्म को अच्छे से पर्दे पर नहीं निभा सकते। जिसकी वजह से वो फिल्म से बाहर हो गए।
9. इसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म में सैफ अली खान को लेने का मन बनाया लेकिन बाद में सैफ ने इस रोल के लिए को choice सही नहीं लगी और जिसके बाद वो इस फिल्म से बाहर हो गए।
10. फिल्म के मेकर्स को आमिर खान काफी पसंद आए लेकिन कुछ सालो से आमिर विवादो में फस जाते है जिसकी वजह उन्हे न लेना ही Film के लिए सही लगा।
11. अक्षय कुमार मेकर्स की पहली पसंद थी लेकिन उस समय अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की शूटिंग में व्यस्त थे। जिसकी वजह से अक्षय कुमार ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।
12. अजय देवगन को भी इस फिल्म में लेने के लिए बोला गया था लेकिन अजय देवगन ने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। फिर इन सबके बाद यह फिल्म शाहरुख खान को ऑफर की गई और शाहरुख खान ने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया था।
13. शाहरुख खान की Jawan Film इसी साल 2 जून को रिलीज होगी।
14. इस फिल्म का बजट 200 करोड़ के आसपास रहने वाला है।
15. जवान फिल्म के प्रोड्यूसर खुद शाहरुख खान ही है।
16. जवान फिल्म को डायरेक्ट साउथ फिल्म के मशहूर डायरेक्टर Atlee Kumar कर रहे है।
17. इस फिल्म में शाहरुख खान का लुक Batman Passed Blood Film के लुक से मिलता हुआ है।

18. जवान फिल्म में साउथ फिल्म के एक्टर विजय चंद्रशेखर शाहरुख खान के दोस्त के रूप में देखने को मिलेंगे।
19. Vijay Chandrasekhar ने जवान फिल्म में काम करने के लिए एक रूपए भी नहीं लिए है बल्कि उन्होंने फ्री में ही काम किया है।
20. इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Brahmastra Movie Facts In Hindi
FAQ(Jawan Movie Amazing Facts In Hindi)
7 सितंबर 2023
साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक्ट्रेस नयनतारा है।
Vijay Sethupathi
लगभग 200 करोड़ रुपए।
निष्कर्ष(Unknown Facts About Jawan Movie)
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको जवान मूवी के बारे में 20 रोचक तथ्य बताए(Jawan Movie Amazing Facts In Hindi) है हम आशा करते है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी यदि अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही मजेदार इनफॉर्मेशन के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
धन्यवाद।
Homepage | Click Here |
Follow Google News | Click Here |
Join Telegram Channel | Click here |