10 अद्भुत जगह जिनको देखकर रह जायेंगे हैरान | Mysterious Places On Earth

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Mysterious Places On Earth:
हमारी धरती बहुत सारे रहस्य से भरी हुई है ऐसे रहस्य जिन्हे आजतक कोई नहीं सुलझा पाया तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में बहुत ही अद्भुत है और देखने में सच में नहीं बल्कि सपना लगती है तो चलिए जानते है.

जानिए 10 अद्भुत जगहों के बारे में(Mysterious Places On Earth)

1. Door to Hell(एक नृग का दरवाजा)

Door to Hell

एक अजूबा Turkimeinstan के Darvez गांव में स्थित है टोरटो है यानी की नृग का दरवाजा. ये 230 फीट का गड्ढा है जिसमे 1971 से अब तक लगातार प्राकृतिक आग जल रही है. इस गड्ढे के निर्माण की कहानी भी अनोखी है. आपको बता दे कि ये गांव रेगिस्तान एरिया में स्थित है जहा Turkimeinstan की सिर्फ 14% आबादी रहती है. 1971 में पूर्व सोह्वियत संघ के वैज्ञानिक इस रेगिस्तान एरिया में तेल और गैस की खोज करने के लिए आए.

उन्होंने Darvez गांव के पास स्थित इस जगह को ड्रिलिंग के लिए चुना उन्होंने यहां ड्रिलिंग चालू करी और ड्रिलिंग शुरू करने के कुछ देर बाद ये जगह डह गई और यहां पर 230 फीट चौड़ा और 65 फीट गहरा गड्ढा बन गया. इस दुर्घटना में कोई जान हानि तो भीत हुई लेकिन इस गड्ढे से बहुत सारी मात्रा में मीथेन गैस निकलने लगी इसको रोकने के लिए उनके पास दो रास्ते थे या तो वो इस गड्ढे को बंद कर दे या फिर इसमें आग लगा दी जाए. साइंटिस्ट ने दूसरा ऑप्शन चुना और आग लगा दी. तब से लेकर ये आग अब तक जल रही है.

2. Tianzi Mountains

Tianzi Mountains

भारत के पड़ोसी देश चीन के पास भी एक अद्भुत प्राकृतिक धरोवर है जिसे पूरी दुनिया Son of Heaven या Tianzi Mountains के नाम से जानती है. इन पर्वतों को देखकर आप कुछ देर के लिए ही सही पर किसी और दुनिया में चले जायेंगे. इस पूरे इलाके में मार्वल की अनगिनत ऊंची ऊंची पहाड़ियां है. जिसमे सबसे ऊंची चोटी की समुंदरतल से ऊंचाई 1262.5 मीटर है. एक अन्य विशेषता यहां का मौसम है जो पल पल बदलता है. कभी तो एक दम साफ़ आकाश हो जाता है तो कभी पूरा इलाका बदलो से भर जाता है. यदि इस वक्त कोई इतनी ऊंचाई से देखे तो उसे साइंस फ्रिक्शन मूवी का जैसा नजारा दिखता है. जहा बादलों के ऊपर अनगिनत चोटियां दिखाई देती है. चीन की सरकार ने इस पूरे इलाके की खूबसूरती को देखने के लिए केबल कार की व्यवस्था कर रखी है तथा पहाड़ियों के सहारे रास्ता भी बना रखा है.

यह भी पढ़े: 5 अजीबोगरीब बाइक्स जिन्हे देखकर उड़ जायेंगे होश

3. Abraham Lake

Abraham Lake

ये झील कनेडियन रॉकी माउंटेन के बीच अल्बर्टा में स्थित है. इस झील में मीथेन और बर्फ के जमे हुए बुलबुले दिखाई पड़ते है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते है. ये बुलबुले झील के अंदर मौजूद बैक्टीरिया द्वारा तब छोड़े जाते है जब वे झील में मौजूद किसी जीव जंतु को अपना भोजन बनाते है. सर्दियों में गैस बुलबुलों के रूप में जम जाती है. बर्फ के ये बुलबुले झील के साफ पानी में सतह से लेकर झील की गहराई तक दिखते है. इन्हे देखकर लगता है कि ये बुलबुले किसी मीनार की तरह झील की गहराइयों से उठकर उपर तक आ गए है. झील पूरी तरह से जमी हुई है इसीलिए लोग इस पर आसानी से चल और बैठ पाते है.

4. Gloworms Cave, New Zealand

जरा सोचिए एक अंधेरी लंबी सुरंग में किसी छोर से हल्के नीले रंग की चमकदार रोशनी आ रही है. असल में ऐसा नजारा आपको न्यूजीलैंड में समुंद्र के किनारे पर देखने को मिल सकता है. Gloworms Cave न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में स्थित है. यहां बहुत बड़ी तादाद में Gloworms देखने को मिलते है जो Bioluminescent Spieces के होते है और केवल यही ही पाए जाते है. ये जीव एक रासायनिक प्रक्रिया करते है जिससे रोशनी पैदा होती है. ये रोशनी अपने शिकार को आकर्षित करने के लिए होती है. इस दौरान ये सिल्क जैसे लंबे जाल बुनते है ताकि इसमें फसने वाले जीवों का शिकार कर सके. ये जितने ज्यादा भूखे होते है उतनी ही ज्यादा रोशनी करते है. इसे यहां देखने के लिए पर्यटक आते रहते है. इन गुफाओं की खोज 18वी सदी के अंत में हुई थी. इस जगह का सुहाना मौसम पर्यटकों को आकर्षित करता है.

यह भी पढ़े: Nikola Tesla मुफ्त बिजली आविष्कार

5. Lake Natron, Tanzania(Mysterious Places On Earth)

Lake Natron, Tanzania

दोस्तो क्या आपने ऐसी झील के बारे में सुना है जिसके पानी को जो भी छूता है वो पत्थर बन जाता है. ये झील है उतरी Tanzania की Natron झील. ये झील देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी खतरनाक भी. इसके पानी को जो भी छूता है वो पत्थर का बन जाता है फिर या वो इंसान हो या पशु पक्षी। वैज्ञानिको का कहना है कि हाइड्रोजन और एल्कलाइन नमक और लाइन स्टोन मौजूद होने के कारण ऐसा होता है. Lake का तापमान भी 60 डिग्री तक पहुंच जाता है. पानी में वो तत्व भी पाया गया है जो ज्वालामुखी की राख में होता है. इस तत्व का प्रयोग मिश्रवासी मम्मियो को सुरक्षित रखने के लिए करते थे.

6. Turquois Ice Lake

Turquois Ice Lake

Turquois Ice Lake दुनिया की सबसे पुरानी मीठी पानी की झीलों में से एक है. ये रूस के सबसे ठंडे और दुर्लभ क्षेत्र साइबेरिया में स्थित है. ये झील जितनी गहरी है उतना ही गहरा इसका रहस्य है. ये झील का निर्माण लगभग 25 मिलियन साल पहले जमीन के नीचे हुई हलचल और टेक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने के कारण हुआ. इस झील की गहराई लगभग 642 मीटर है और इसकी सतह का क्षेत्रफल 31722 वर्ग किलोमीटर है और इस झील में बहुत से दुर्लभ जीव भी पाए जाते है. ये झील सर्दियों में जम जाती है लेकिन इस झील का पानी इतना साफ होता है कि बर्फ के अंदर 130 फीट तक आप देखते सकते है. सर्दियों में बहुत सारे लोग यहां आते है Ice स्केटिंग करने और इसकी खुबसूरती को निहारने के लिए.

यह भी पढ़े: 15 साल का ये भारतीय लड़का बना यूक्रेन में मसीहा

7. Fly Geyser

Fly Geyser

Fly Geyser पूरी तरह से एक प्राकृतिक घटना है जिसका निर्माण एक किसान के द्वारा अनजाने में हो गया. ये वाक्य अमेरिका के निवाड़ा का है. जहां एक किसान बंजर भूमि पर खेती करना चाहता था. जब उसने वहा खोदना शुरू किया तो काफी खोदने के बाद उसे थोड़ी सफलता मिली और ये क्या था ये पानी तो 200 डिग्री तापमान पर खोल रहा था. ये नजारा देख किसान पूरी तरह घबरा गया और वहा से भाग गया और उसके बाद फिर धीरे धीरे ऐसा हुआ की उस गरम पानी के गड्ढे ने एक खूबसूरत रंगरूप ले लिया. जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है. जिसके पानी में बहुत दुर्लभ मिनरल पाए जाते है. ये आकाश के नीचे 5 फीट की ऊंचाई तक जाता है. 74 एकड़ का यह क्षेत्र है. जिससे गिजर 30 से 40 पूलों में पानी निर्वहन है.

8. Ice Cave, Iceland

Ice Cave, Iceland

दोस्तो क्या आपने कभी बर्फ की गुफा देखी है अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बर्फ की गुफा के बारे में बताते है. एक ऐसी गुफा है जिसके बारे में शायद ही आपने सुना हो. यह गुफा यूरोप के एक द्वीप Iceland में मौजूद है. इस गुफा की लंबाई 320 फूट से भी ज्यादा है. ये गुफा उपर से नीचे तक सिर्फ बर्फ से बनी है. ऐसा कहा जाता है कि यहां इतनी ठंडक है कि कोई भी मनुष्य ज्यादा देर तक यहां खड़ा नही रह सकता है. इस गुफा का रंग कभी सफेद तो कभी नीला नजर आता है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. हर साल हजारों लोग इस Iceland पर पहुंचते है सिर्फ इस बर्फ की गुफा को देखने के लिए.

यह भी पढ़े: एलियंस कर रहे है गायों को अगवा

9. Lake Hillier, Australia

Lake Hillier, Australia

कहते है कि पानी का कोई रंग नही होता. लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी झील के बारे में जिसका रंग गुलाबी है. ये झील पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. ये झील बहुत ही छोटी है इसका क्षेत्रफल केवल 600 मीटर का है. हिलियर झील में मौजूद Dunaliella, Salina Micro Organism की वजह से इसका रंग गुलाबी है क्योंकि Dunaliella, Salina और झील में मौजूद नमक Red Halophilic Bacteria मिलकर Red Dye बनाते है.

जिससे Hillier झील में मौजूद पानी गुलाबी दिखता है. बता दे नमक में मौजूद लाल हैलोफिलिक में एक Carotenoid होता है जो कि एक विशेष लाल रंग छोड़ता है इस झील में भरी मात्रा में नमक मौजूद होने के बावजूद इसमें तैरना सुरक्षित है. आप इसमें आराम से स्विमिंग के मजे ले सकते हो. इस Lake को Saline के नाम से भी जाना जाता है.

10. Dragon Blood Tree(Mysterious Places On Earth)

कहते है कि पेड़ो में भी जान होती है लेकिन हम इसे झूठ मानते है. अगर यह सच हो तो आप क्या करेंगे. बेशक आप डर जायेंगे. जी हां दोस्तो यह बात सच है ऐसा एक रहशयमयी पेड़ है जिसे काटो तो खून निकलता है. इसका नाम है Dragon Blood Tree. जो कि Yemen देश के Socotra में पाया जाता है. इन पेड़ो को जब भी करा जाता है तो इनमे से खून निकलने लगता है. इस नजारे को देखने के लिए लाखो लोग Yemen देश आते है. इस पेड़ की उम्र 650 साल मानी जाती है और इसकी लंबाई 10 से 12 मीटर होती है. इस पेड़ की लंबाई हर 10 साल में सिर्फ 1 मीटर ही बढ़ती है. इसे एक जादुई पेड़ माना जाता है क्योंकि इंसान के खून में होने वाली बीमारियां इस पेड़ के खून से ठीक हो जाती है. इसके लाल रंग के रस का प्रयोग लोहबान पदार्थ बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़े: 10 ऐसी जगह जिन्हे आप Google Maps पर नहीं देख सकते

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 10 दुनिया के अनोखे स्थान(Mysterious Places On Earth) के बारे में बताया है. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही मजेदार चीजे जानने के लिए हमारी साइट The Hindi Fact का नोटीफिकेशन चालू कर ले.
धन्यवाद।

HomepageClick Here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

1 thought on “10 अद्भुत जगह जिनको देखकर रह जायेंगे हैरान | Mysterious Places On Earth”

Leave a Comment

error: Content is protected !!