दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Nikola Tesla के एक ऐसे आविष्कार के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है. Nikola Tesla अपने समय के एक महान वैज्ञानिक थे और उन्होंने कई आविष्कार ऐसे किए जो उनके समय से कई गुना आगे थे जिन्होंने बहुत सारे चौकाने वाले आविष्कार किए. आज हम भी उनमें से एक आविष्कार की बात करने वाले है. तो चलिए जानते है Tesla Free Energy Invention के बारे में.
Nikola Tesla का जन्म
Nikola Tesla का जन्म 10 जुलाई 1856 को Croatia के एक गांव Smiljan में हुआ था. Nikola Tesla बचपन से ही बहुत तेज दिमाग के थे. माना जाता है की वो Mental Calculation में इतने माहिर थे की इंटीग्रेट का सवाल अपने दिमाग में ही हल कर लेते थे. जिसकी वजह से उनके टीचर को लगता था कि वो जवाब को कही से नकल कर रहे है.
Nikola Tesla आविष्कार(Tesla Free Energy Invention)
माना जाता है कि Nikola Tesla के पास कुछ ऐसे Secret Formula थे जिससे वो पूरी दुनिया को फ्री में बिजली दिला सकते थे या फिर Wireless Electricity Provide कर सकते थे. लेकिन किसी कारण से यह आविष्कार पूरा नही हो पाया. सन 1900 में टेस्ला एक ऐसे आविष्कार पर काम कर रहे थे. जिससे वो पूरी दुनिया को बिना तार के मुफ्त बिजली पहुंचा सकते थे. और जिसे भी बिजली का इस्तेमाल करना हो उसे जमीन में बस एक लोहे की रोड गाड़नी पड़ती.
इस आविष्कार के लिए वो पूरी धरती को एक Conductor यानी कि एक चालक के रूप में इस्तेमाल करना चाहते थे लेकिन टेस्ला के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी की इस प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने के लिए उन्हे कोई फाइनेंसर नही मिल रहा था.
इसके लिए वो सबसे पहले अपने दोस्त George Westinghouse के पास गए. Westinghouse ने इस प्रोजेक्ट में पूरी रुचि दिखाई और उन्होंने टेस्ला से कहा की वो इस प्रोजेक्ट में 6000 डॉलर तक लगाने के लिए तैयार है. 6000 डॉलर उस समय बहुत बड़ी रकम मानी जाती थी.
लेकिन टेस्ला के मुताबिक उन्हें इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 1 से 2 लाख डॉलर की जरूरत थी. इसी लिए Westinghouse ने उन्हे राय कि वो किसी बड़े फाइनेंसर और बिजनेस मैन से जाकर मिले. इसके बाद टेस्ला बहुत सारे बिजनेस मैन से जाके मिले. लेकिन उन सभी ने टेस्ला के इस प्रोजेक्ट में पैसे लगाने से इंकार कर दिया.
यह भी पढ़े: 99% लोग नहीं जानते ये अजीबोगरीब प्रथा
JP Morgan के साथ डील की टेस्ला ने
इसके बाद टेस्ला J. P. Morgan से मिले. जो उस समय अमेरिका के सबसे बड़े बिजनेस मैन होने के साथ साथ एक बहुत बड़े फाइनेंसर भी थे. टेस्ला ने बताया की इस आविष्कार से वो पूरी दुनिया में Radio Signal Transmission कर पाएंगे जो कि Morgan इस प्रॉजेक्ट में पैसे लगाने के लिए तैयार तो हो गए लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी कि टेस्ला को उन्हे इस आविष्कार के Patent में 51% का पार्टनर बनाना होगा. टेस्ला ने शर्त मानते हुए. मार्च 1901 में JP Morgan के साथ डील साइन की.
जिसमे JP Morgan ने टेस्ला को प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 1.5 लाख डॉलर दिए और इसके बाद टेस्ला ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया जिसके लिए सबसे पहले उन्होंने Wardenclyffe Tower का निर्माण करवाया लेकिन बाद में टेस्ला ने जब JP Morgan को बताया कि इस आविष्कार से वो पूरी दुनिया को मुफ्त बिजली पहुंचाएंगे तो JP Morgan ने और पैसे लगाने से मना कर दिया और जो पैसे पहले दिए थे वो भी उन्होंने वापिस मांगे.
क्योंकि JP Morgan को मुफ्त बिजली से कोई मुनाफा नही होता और इस आविष्कार के होने से Energy Industry घाटे में चली जाती. जिसका सीधा प्रभाव JP Morgan के बिजनेस पर भी पड़ता और इसी लिए पैसे की कमी के कारण साल 1906 में इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया.
दोस्तो अगर सोचो यह आविष्कार सक्सेसफुल हो जाता तो पूरी दुनिया आज के समय में फ्री में बिजली का इस्तेमाल कर रही होती और आपके बिजली से चलने वाले काम कितनी आसानी से फ्री में हो जाते.
यह भी पढ़े: English Lecturer कैसे बना Auto Driver
आपकी Tesla Free Energy Invention के बारे में क्या राय है हमे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपके जो भी सवाल है वो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।
1 thought on “Nikola Tesla मुफ्त बिजली आविष्कार | Tesla Free Energy Invention”