दोस्तो सोचो की आपका बर्थडे है और आपको किसी करीबी इंसान ने कोई प्रॉपर्टी नही बल्कि पूरा का पूरा आइलैंड गिफ्ट कर दिया हो. तब आपको कैसा लगेगा. आपको पता है ऐसा Cristiano Ronaldo ने अपने एजेंट Jorge Mendas के साथ ऐसा ही किया था(Ronaldo Gifted the Island).
मतलब कि जो उनका ऑफिशियल एजेंट है जो की उनके काम के कुछ हिस्से को संभालता था. उनको साल 2015 में जब उनके एजेंट का Wedding Anniversary था. तब Cristiano Ronaldo ने अपने इस एजेंट को पूरा का पूरा एक आइलैंड गिफ्ट कर दिया. आइलैंड बहुत ही खूबसूरत है और इसकी कीमत €100m (764 करोड़ रुपए) बताई जा रही है.
Amarujala रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे की वजह यह थी कि जो उनका एजेंट Jorge Mendas है उस पर 50 बिलियन यूरो यानी कि (35 खरब 2 अरब 78 करोड़ 60लाख 37 हजार 500 रुपए) का कर्ज था.
इस कर्ज से छुटकारा दिलाने के लिए Cristiano Ronaldo ने अपने इस एजेंट को पूरा आइलैंड ही गिफ्ट कर दिया. इस हिसाब से आप यह भी अंदाजा लगा सकते है की रोनाल्डो की नेटवर्थ कितनी होगी.
यह भी पढ़े: Elon Musk नहीं है दुनिया के अमीर शख्स
Candy Crush करा रहा है करोड़ों की कमाई
Tiktok ने कैसे छोड़ा गूगल को पीछे!
दोस्तो आपकी क्या राय है रोनाल्डो के अपने इस एजेंट के प्रति इतना प्यार देखकर(Ronaldo Gifted the Island). हमे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपके जो भी सवाल है वो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।
1 thought on “Ronaldo ने गिफ्ट में दिया दोस्त को आइलैंड | Ronaldo Gifted the Island”