Ujjwal Kulkarni Biography in Hindi | Ujjwal Kulkarni Wiki, Age, Family, Career, Net Worth

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Ujjwal नाम के इस छोटे से लड़के ने KGF 2 की किस्मत पलटकर रख दी है. आज इसी लड़के की बदौलत KGF 2 ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यही वो लड़का है जिसने यश को KGF 2 का सुपरस्टार बना दिया है. उज्ज्वल अभी सिर्फ 19 साल का है उज्ज्वल कुलकर्णी KGF 2 का सबसे छोटा Crew Member है(Ujjwal Kulkarni Biography in Hindi).

Ujjwal Kukarni Biography, Age, Family, Height, Career, Net Worth

Full Name Ujjwal Kulkarni
NicknameUjjwal
DOB2003
Birth Place Gulbarga, Karnataka, India.
Realtionship StatusSingle
Age 19 Years Old
Heightin centimeters- 168 cm
NationalityIndian
ProfessionVideo & Film Editor & Filmmaker
DebutFilm (Kannada; As an editor): KGF : Chapter 2 (2022)
SchoolChandrakanth Patil English Medium School, Gulbarga, Karnataka
College/UniversityGurukul Independent PU College, Gulbarga, Karnataka
Educational QualificationGraduation in Commerce
ParentsNot Known
SiblingsOne Elder Sister
Youtube ChannelClick Here
Instagram AccountClick Here
Ujjwal Kulkarni Biography

erउज्ज्वल ने ही पूरी फिल्म केजीएफ 2 को एडिट किया है. उज्ज्वल ही है जिसकी Sharp Editing की बदौलत लोग KGF 2 को देखकर इस फिल्म के दीवाने हुए जा रहे है. इस छोटे से लड़के ने ऐसा काम करके दिखाया है जिसपर Pयकीन करना भी मुश्किल है यश को KGF 2 में चमकाने वाले कोई ओर नहीं बल्कि यही उज्ज्वल है.

यह भी पढ़े: KGF Chapter 2 से जुड़े 7 अनोखे तथ्य

उज्ज्वल को फिल्म एडिट करने का मौका कैसे मिला?

उज्ज्वल को इतनी बड़ी फिल्म को एडिट करने का मौका कैसे मिला ये कहानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल उज्ज्वल का अपना एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है (ShortFilmIndex K 7-Productions). Ujjwal इस चैनल पर शॉर्ट फिल्मों के साथ साथ और गानों के Fanmade वीडियो एडिट कर अपने चैनल पर शेयर करता रहता है. ये वीडियो इतने बढ़िया एडिट होते है कि इन्हे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

साल 2018 में जब KGF Chapter 1 आई थी तो उज्ज्वल उसका भी एक वीडियो एडिट कर अपने चैनल पर डाला था. ये वीडियो KGF Chapter 1 के ट्रेलर से लाखो गुना अच्छा बना था. इस वीडियो को लोगो ने खूब पसंद किया और फिर एक दिन इस वीडियो पर KGF 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील की नजर पड़ गई.

उन्होंने इसे देखकर तुरंत उज्ज्वल को कॉन्टैक्ट किया और उसे अपने पास बुलाया. प्रशांत नील ने बिना देर किए उज्ज्वल को KGF 2 को एडिट करने का ऑफर दे दिया. उज्ज्वल ने इससे पहले न ही किसी फिल्म को एडिट किया था और न ही किसी तरह का कोई प्रोजेक्ट किया था.

लेकिन प्रशांत को विश्वास था कि उज्ज्वल उनकी फिल्म के साथ न्याय करेगा उसके बाद उज्ज्वल ने KGF 2 का ट्रेलर एडिट किया तो लोग देखकर हैरान रह गए. KGF 2 के ट्रेलर ने लोगो का इतना दिल जीत लिया की लोग फिल्म को देखने के लिए और भी उतावले हो गए.

इसके बाद अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है. उज्ज्वल ने KGF 2 का एक एक सीन इतना बेहतरीन एडिट किया है कि KGF 2 किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नही लग रही और इसका क्रेडिट सिर्फ ओर सिर्फ उज्ज्वल को जाता है.

यह भी पढ़े: जानिए KGF 3 कब होगी रिलीज?

फिलाल इस छोटे से बच्चे के लिए आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में दीजिएगा(Ujjwal Kulkarni Biography In Hindi) और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।

Home PageClick Here
Follow Google NewsClick Here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!