KGF Amazing Fact: दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको KGF से जुड़ी एक Interesting बात बताने वाले है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाओगे. KGF यानी कि Kolar Gold Field और इसी जगह के नाम पर KGF फिल्म बनाई गई. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की भारत में सबसे पहले बिजली इसी जगह पर आई थी
क्योंकि यहां बड़ी मशीनों को चलाने के लिए बिजली का उपयोग किया जाता था. हैरानी की बात तो ये है कि उस समय पूरे एशिया में जापान के टोक्यो शहर में ही बिजली हुआ करती थी.
बिजली के लिए भारत का सबसे पहला हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट कावेरी इलेक्ट्रिक पावर प्लांट लगाया गया. जब प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू हुआ और वो जरूरत से ज्यादा था इसलिए आसपास के शहरो को दिया गया और बैंगलोर देश का पहला शहर बना जहा बिजली पहुंची.
यह भी पढ़े: KGF Chapter 2 से जुड़े 7 अनोखे तथ्य
दोस्तो क्या आप पहले इस फैक्ट के बारे में जानते थे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा(KGF Amazing Fact). आपको यह फैक्ट अच्छा लगा तो इसके शेयर जरूर करना और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।